Whatsapp एक popular app है। जिसका इस्तेमाल chatting, फोटो, वीडियो, file आदि share करने के लिए किया जाता है। इस पर massage भेजने की कोई limitation नहीं होती। आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
वर्तमान समय में अधिकतर लोग smartphone का प्रयोग करते हैं, परंतु सभी लोग व्हाट्सएप डाउनलोड करने के प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक नहीं जानते हैं, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Whatsapp download kaise kare.
यदि आपको भी यह जानना है कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, तो हमारे साथ इस लेख के अंत तक जरूर बने रहे। तो चलिए शुरू करते हैं –
Whatsapp Massenger क्या है?
यह एक ऐसी Messenger app है जो अपने user को किसी दूसरे व्हाट्सएप user से मैसेज और कॉल करने की अनुमति provide करता है।
इस पर मैसेज या कॉल करने की कोई limitation नहीं होती। आप इससे अन्य लोगों को massage, video, video call, photos आदि किसी भी समय किसी को भी send कर सकते हैं। यह एक लोकप्रिय massage app है।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? (Whatsapp download kaise kare)
व्हाट्सएप को बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। iOS और android मोबाइल फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करने की एक जैसी प्रक्रिया है। इसमें गूगल play store में जाकर search बार में व्हाट्सएप टाइप करें और व्हाट्सएप मैसेंजर find करें।
Whatsapp messenger मिल जाने के बाद उन पर क्लिक करके install पर click कर देना है। आपकी internet की speed के अनुसार व्हाट्सएप आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।
Whatsapp निम्न प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है:-
- Iphone
- Android
- Window pc
आइए आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कि आप इन प्लेटफार्म पर व्हाट्सएप किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं:
Play store से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
आज के समय में android फोन के users अधिकतर है और उनमें से बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके पास स्मार्टफोन तो है परंतु वह उसमें व्हाट्सएप या उसके features का उपयोग करना नहीं जानते और हर स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर पहले से ही मौजूद होता है। इसीलिए अब हम आगे के लेख में यह बताने वाले हैं कि व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करें:-
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर application को open कर ले।
- अब इसके search bar में व्हाट्सएप टाइप करें।
- अब आपको बहुत सारे option दिखेंगे। उसमें से आपको whatsapp messenger पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको उसमें show हो रहे install के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके फोन में व्हाट्सएप install होना शुरू हो जाएगा। Installation complete होने के बाद व्हाट्सएप का icon आपके फोन के होम पेज पर दिखाई देगा।
- जब आप इस icon पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने नंबर की verification करने के लिए नंबर fill करना होगा।
- नंबर की verification हो जाने के बाद आप उसमें अपने नाम आदि basic details डालकर अपनी profile update कर सकते हैं।
- अब आपका व्हाट्सएप use करने के लिए एकदम ready है। अब आप किसी भी अन्य whatsapp user को कोई भी msg, video , call etc भेज व कर सकते हैं।
वेबसाइट से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?
यह तरीका पहले बताएं गए तरीके से छोटा है, परंतु यह केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें थोड़ा मोबाइल पहले से use करना आता है क्योंकि इसमें फाइल download करनी होती है। फाइल के द्वारा ही व्हाट्सएप को install किया जा सकता है, तो जो लोग बिल्कुल new user है उनके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है। वह ऊपर बताए गए तरीके को अपना सकते हैं। चलिए जानते हैं की वेबसाइट से व्हाट्सएप कैसे download किया जा सकता है:-
- सबसे पहले आपको गूगल के search bar पर जाकर whatsapp messenger टाइप करना होगा।
- इसके बाद आपको https://www.whatsapp.com/android/ पर क्लिक करना है। आप इस link को directly यहां से भी open कर सकते हैं।
- अब इसमें दिख रहे download now के option पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके फोन में whatsapp.apk का नया version download हो जाएगा।
- अब इस फाइल को आप file manager में जाकर open कर ले।
- फाइल के खुलते ही आपको install बटन पर touch करना है। टच करने के बाद आपके फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप इसमें अपनी प्रोफाइल update करके अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के through communicate कर सकते हैं।
Iphone में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
Iphone user के लिए व्हाट्सएप download करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। यदि आप पहली बार apple फोन का प्रयोग कर रहे हैं तो उसमें आपको android मोबाइल की तरह ही email की जगह apple id enter करना है। इससे आपका app store, apple id से connect हो जाएगा।
अब आपको search bar मे व्हाट्सएप messenger टाइप करके डाउनलोड करना होता है। डाउनलोड होने के बाद इसे install कर ले और किसी भी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर व्हाट्सएप messenger के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों से connect हो जाए।
Jio फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
आप जियो फोन में तीन तरह से व्हाट्सएप को download कर सकते हैं। इसमें सबसे पहले तरीके मे आप गूगल प्ले स्टोर से whatsapp को download करके install कर सकते हैं और install करने के बाद whatsapp का प्रयोग कर सकते हैं।
दूसरे तरीके में, यदि आपको whatsapp का update मिल रहा है तो आप उसे update करके download कर ले और install कर दे। Install करने के बाद अपना फोन नंबर enter करके verification पुरा कर ले। अब आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के जरिये जुड़ सकते हैं।
तीसरी तरीके मे, आप whatsapp web के जरिए अपने जिओ फोन पर whatsapp अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपका व्हाट्सएप अकाउंट पहले से ही किसी अन्य स्मार्टफोन पर चालू होना चाहिए।
जियो फोन में आप whatsapp web को chrome के जरिए search कर लेंगे। व्हाट्सएप ऐप पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक barcode show होगा। जिससे आपको अपने स्मार्टफोन से scan करना है। Scan करने के बाद आपके स्मार्टफोन पर जो account चल रहा है, वही अकाउंट आपकी जिओ मोबाइल पर भी चल पड़ेगा।
PC पर व्हाट्सएप कैसे चलाएं?
Pc पर google chrome से whatsapp web search कर ले। जब आप इस लिंक को open करेंगे, तो आपके सामने एक barcode show होगा।
उस barcode को आपने अपने smartphone के व्हाट्सएप की setting linked device विकल्प से scan करना है और आपके pc पर वही अकाउंट open हो जाएगा जो आपके स्मार्टफोन में चल रहा है और इस तरह से आप अपने window पीसी से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप कैसे use करते हैं?
व्हाट्सएप को use करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको वह contacts दिखते हैं जिनके पास पहले से ही व्हाट्सएप messenger मौजूद है। आप उन में से किसी को भी कोई भी वीडियो या फोटो भेज सकते हैं।
आप व्हाट्सएप के द्वारा वीडियो call या audio call भी कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर ग्रुप भी बना सकते हैं। जिसमें आप अपने द्वारा चुने गए लोगों को जोड़ सकते हैं और उस ग्रुप में आप जो भी चीज share करेंगे, वह एक साथ उन सभी लोगों को मिल जाते हैं।
व्हाट्सएप चलाने के फायदे
- व्हाट्सएप के जरिए आप अपने दोस्तों से बिना किसी limitation के unlimited बातें निशुल्क कर सकते हैं।
- जो आपके दोस्त हो व्हाट्सएप पर available है उन्हें वीडियो कॉल कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप के जरिए आप अपने दोस्तों से audio call भी कर सकते हैं।
- Whatsapp पर broadcast बनाने का भी option होता है।
- Whatsapp पर आप group भी बना सकते हैं।
FAQ
क्या व्हाट्सएप डाउनलोड करना फ्री है?
हां, व्हाट्सएप डाउनलोड करना बिल्कुल निशुल्क है। इसके लिए केवल आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
व्हाट्सएप की खोज किसने की?
Jan koum और Brian Acton ने
क्या व्हाट्सएप को pc पर चलाया जा सकता है?
हां
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस लेख मे आपने जाना कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए व्हाट्सएप डाउनलोड करने में मदद करेगी। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के जरूर बताएं।