क्या आपको vidmate download कैसे करें के बारे में पता है? यदि नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि हम इस post में vidmate के बारे में हर तरह की जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं। जैसे कि vidmate के features, vidmate app use कैसे करते हैं, Vidmate app use करना सुरक्षित है या नहीं आदि।
दरअसल vidmate app एक चाइनीस app है, इसलिए यह भारत में ban है और इसी वजह से इसे google play store से हटा दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद vidmate लोगों के बीच काफी popular है और इसी वजह से लोग इस app को download करने के अलग अलग तरीके search करते रहते हैं।
यह प्रश्न google पर सबसे अधिक search किया जाता है क्योंकि यह application ना तो google play store पर available है और ना ही app play store पर इसलिए इसे download कर पाना हर किसी को नहीं आता है।
लेकिन हम इस post में original Vidmate app download कैसे करते हैं उसका सही तरीका हम विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं और साथ ही हम इसे अपने system में install करने के तरीके भी बताएंगे तो चलिए बिना देर किए इस post को शुरू करते हैं।
Vidmate क्या है?
vidmate एक ऐसा platform है, जिसके माध्यम से आप किसी भी social networking site जैसे कि facebook, Instagtam, whatsapp आदि के images और videos आसानी से अपने system में download कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से आप Hollywood, Bollywood या किसी भी तरह की movies, tv series, reality shows आदि download कर सकते हैं या आप इस app के जरिए MP3 यानी कि किसी भी तरह की audio भी download कर सकते हैं।
यदि आप youtube इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता होगा कि youtube की videos को आप अपने डिवाइस में save नहीं कर सकते। लेकिन vidmate app के माध्यम से आप youtube के किसी भी videos को अपने system में download व save कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो उनके केवल audio भी download कर सकते हैं। देखा जाए तो vidmate एक All in one app है जिसमें कई अनगिनत features मौजूद है और यही वजह है कि यह ऐप उन लोगों के बीच काफी popular हो चुका है।
Vidmate के features
vidmate की popularity को देखते हुए इसमें कई update किए गए ताकि इसके features को और भी बेहतरीन बनाया जा सके। इस app को लाखों लोगों द्वारा download किया जा चुका है और लगातार इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारत में बैन होने के बाद भी लोग इसे download करना चाह रहे हैं, क्योंकि इसमें कमाल के features मौजूद हैं। दरअसल vidmate पर सभी filed से संबंधित अलग-अलग के categories बनी हुई है, जिनके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं –
Trending movies
इस categories के अंदर आपको हर तरह की मूवीस download करने के विकल्प मिलेंग। खास तौर पर वे मूवीस जो वर्तमान समय में काफी ट्रेंड कर रहा है या हाल ही में release हुई हो। यहां पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड, South indian सभी तरह की parated मूवी अवेलेबल होती है जिसे आप download करके अपने system में कभी भी देख सकते हैं।
Trending videos
यह सेक्शन खास तौर पर उन लोगों के लिए होती है जिन्हें अपने Whatsapp or Instagram या किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करना पसंद है। इंटरनेट पर वायरल कर रही किसी भी तरह के videos में देखने को मिलती है। जिसे आप download कर सकते हैं और अब अपने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर status stories डाल सकते हैं या किसी के साथ भी video शेयर कर सकते हैं।
Trending music
यह सेक्शन लोगों का सबसे फेवरेट होता है क्योंकि यहां पर आपको किसी भी तरह के music या सॉन्ग सुनने को मिल जाते हैं विशेष तौर पर जो सोंग्स हाल में रिलीज हुई हो या काफी ज्यादा trending पर चल रहा हो वह यहां पर आपको आसानी से मिल जाती है मुझसे आप अपने smartphone पर download कर सकते हैं।
Trending tv shows
टीवी पर चलने वाले मोस्ट popular tv, shows, भी इस ऐप पर आपको देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं आप अपने पसंदीदा शो episodes को download कर सकते हैं और जब चाहे उन्हें देख सकते हैं यहां पर आपको हिंदी से लेकर भोजपुरी बंगाली कन्नड़ या तमिल किसी भी लैंग्वेज की टीवी शो देखने को मिल जाएंगे।
Funny moments
यहां पर उन social media platform जहां पर funny reels या musical videos बनाए जाते हैं जैसे कि likee, moj, zili आदि उनकी 30 मिनट की शॉर्ट videos यहाँ पर देखने को मिलती है, जिससे लोग internet होते हैं और यहां से उन videos को download करके अपने स्टोरीज में या स्टेटस में लगाना पसंद करते हैं।
App downloads
यह सेक्शन उन लोगों के लिए है जिन्हें अपने system में अलग-अलग तरह के games या apps download करना पसंद है क्योंकि यहां पर आपको हर तरह के ऐप देखने को मिल जाएंगे जो कि Google play store या ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल होते हैं और इतना ही नहीं इन्हें आप अपने system में download भी कर सकते हैं और इससे आपके system को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
Vidmate download कैसे करें?
यदि आप भी vidmate app इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है, कि vidmate कैसे download करें तो नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Step 1
vidmate app download करने के लिए सबसे पहले अपने system के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और वहां search बाद में vidmate लिखकर search करें। आप चाहे तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी app download कर सकते है।
Step 2
search करते ही आपके सामने कई options दिखाई देंगे आपको उनमें से तीसरे विकल्प पर click करना है।
Step 3
click करते ही screen पर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको download button दिखाई देगा आपको इस download button पर click करना है। click करते ही आपके system में vidmate app download होना शुरू हो जाएगा।
Step 4
download करने के बाद अपने स्मार्टफोन के notification panel को नीचे करें और download किए गए app पर click करें। click करते ही install का button दिखाई देगा, उस button पर click करें। click करते ही vidmate app आपके system में आसानी से install हो जाएगा।
Vidmate app use कैसे करें?
Vidmate app को use करना कोई मुश्किल काम नहीं है यह एक simple और user friendly application है। जहां आपको 1000 से भी ज्यादा अलग-अलग कैटेगरी के videos या audios देखने को मिलेंगे। आप जिन video या audio को download करना चाहते हैं, उन पर click करके आसानी से अपने system में उन्हें download कर सकते हैं। आप यदि चाहे तो पायरेटेड मूवीस को भी download button पर click करके अपने system में download कर सकते हैं या आप चाहे तो उन्हें online vidmate app पर देख भी सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप youtube, dailymotion Instagram या किसी दूसरे social sites के videos download करना चाहते हैं, तो आपको बस उस video का link वहाँ से copy करना है और vidmate app पर आकर paste करना है उसके बाद आपके सामने video के कई सारे formates आ जाएंगे। आप जिस formate में उस video को download करना चाहते हैं, उस पर click करके अपने system में उस video को आसानी से download कर सकते हैं।
क्या Vidmate use करना safe है?
जैसा कि आपको पता है वर्तमान समय में विडमेट एप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर अवेलेबल नहीं है यानी कि इस ऐप को बाहर कहीं से download करना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि उसमें malware और virus आने के चांसेस अधिक रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसी security company भी है जो कि इस तरह के malware और virus से बचाकर रखती है जैसे कि CM, lookout McAfee आदि।
यह verify करती है यानी सुनिश्चित करती है कि इस ऐप में किसी भी तरह की malicious activity नहीं है यानी कि इन आपको download करने से आपके डिवाइस को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। लेकिन चूंकि vidmate भारत में बैन है इसलिए किसी किसी दूसरी site से download करना असुरक्षित हो सकता है।
FAQ
क्या vidmate.app गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है?
जी नहीं vidmate.app ना तो गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और ना ही यह आपको ऐप स्टोर पर मिलेगा।
क्या vidmate app download या लैपटॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हां vidmate.app कंप्यूटर या लैपटॉप में आप use कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको अपने system में एक एम्युलेटर download करना होगा
Vidmate क्या एक चाइनीस app है ?
जी हां vidmate एक चाइनीस ऐप है।
निष्कर्ष
आज का यह पोस्ट vidmate download कैसे करें यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा और ऊपर दी गई जानकारी भी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। लेकिन उसके बावजूद यदि इस विषय से संबंधित आपको कोई प्रश्न पूछने हैं या अपनी कोई राय हमें देनी है.
तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं क्योंकि आपकी राय हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। यदि आपको यह पोस्ट उपयोगी लगा हो तो इसे शेयर करें ताकि औरों को भी इसकी जानकारी हो सके।