यूपीआई क्या है कैसे काम करता है | UPI ID क्या है कैसे बनाए?

UPI id kya hai: हेल्लो फ्रेंड्स आपने अक्सर देखा होगा की जब भी हम किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते है, तो हमे कई तरह के option मिलते है, जिसमे upi id method सबसे खाश होता है, तो दोस्तों ऐसे में ये सवाल उठता है की आखिर upi id क्या है?, upi id kaise banate है, साथ ही upi id बनाने के क्या क्या फायदे है, तो चलिए विस्तार जानते है, upi के बारे में!

UPI id Full Form In Hindi

UPI का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (United Payment Interface) है, जिसे 2016 में लांच किया गया था। UPI एक पेमेंट सिस्टम है, जिसकी मदद से किसी भी पेमेंट ऐप द्वारा ऑनलाइन पैसों का लेनदेन या भुगतान किया जाता है। 

यूपीआई आईडी क्या है? (upi id kya hai?)

UPI Id एक तरह का हमारा पेमेंट यूजर id होता है, जिसकी मदद से किसी भी तरह का पैसों का लेनदेन संभव हो पाता है। यूपीआई आईडी को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस (Virtual Payment Adress) भी कहा जाता हैं। 

Upi id द्वारा ही UPI सर्वर पर हमारी पहचान होती है, और कोई भी व्यक्ति उस UPI पते पर पैसे भेजने में सक्षम हो पाता है। सभी users का अपना एक Unique UPI ID होता है, जिसके की पैसे का लेनदेन एकदम सही तरीके से हो पाता है | 

यूपीआई आईडी के उदाहरण (upi id example)

भारत में upi id कुछ इस प्रकार होती है। 

  • Yourname@ybl
  • Yournumber@okicici
  • Yourmail@bankname 

आपकी UPI id आपके नाम, नंबर या ईमेल आईडी से शुरू होती है और आपके बैंक नाम पर खत्म होती है। ybl और okicici एक उदाहरण है। इसकी जगह पर आपके बैंक का नाम भी हो सकता है।

यूपीआई आईडी के क्या फायदे और विशेषताएं हैं? (Feature of UPI ID?)

Upi id के कई फायदे और विशेषताएं है जो कि इस प्रकार है – 

  • UPI ID एक विश्वसनीय आईडी है क्योंकि इसे national payment corpration of india पेमेंट ने लॉन्च किया है, और इसके द्वारा किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान संभव है।
  • Upi id के माध्यम से यदि हम किसी भी व्यक्ति को भुगतान करते हैं तो वह व्यक्ति हमारे बैंक अकाउंट से संबंधित किसी भी तरह का जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है, या फिर यु कहे तो upi id एक तरह से हमारे बैंक का extra लेयर सिक्यूरिटी होता है, जो बैंक से जुड़े सभी डेटा को छुपा के काम करता है | 
  • Upi ID द्वारा हम केवल एक ही क्लिक में भुगतान कर सकते हैं। साथ ही दिन में कई बार भी लेकिन upi id की एक दिन में सिर्फ एक लाख ही भेज सकते है, चाहे कोई भी upi id हो | 
  • UPI ID के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति को पैसे का रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं। जिसे Money Request कहा जाता है। 
  • upi के माध्यम से हम किसी भी तरह का भुगतान जैसे बिजली बिल, पानी बिल, साथ ही अन्य तरह के बिलों का भुगतान घर बैठे ही कर सकते है | 

Upi Id के लिए Best Apps 

ऐसे तो कई सारे apps हमे upi सेवाए देती है, लेकिन उनमे से सबसे बेस्ट कौन से है, ये जानना बेहद जरूरी है | 

  • Google Pay
  • Paytm
  • PhonePe
  • Bhim Upi
  • Amazon Pay
  • SBI Pay
  • Yes Pay

Upi id बनाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स 

  • SmartPhone
  • Registered Mobile number with bank linked
  • Email Id
  • Credit Card or Debit Card
  • Pan Card
  • Bank Account

यूपीआई आईडी कैसे बनाएं? (How to Create UPI ID)

अभी आपने upi id के बारे में जान लिया है, परंतु अब यह भी जानना जरूरी है कि यूपीआई आईडी कैसे बनाई जाती है? क्योंकि यदि आप UPI Payment Method का उपयोग करके पेमेंट करना चाहते हैं तो आपके पास एक upi id होना आवश्यक है। 

अब नीचे दी गई प्रक्रियाओं को को Follow करके आप यूपीआई आईडी किसी भी पेमेंट एप पर बना सकते हैं। हम आपको उदाहरण के रूप में गूगल पे पर यूपीआई आईडी बनाने की प्रक्रिया को बताएंगे।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से किसी भी online Payment App को डाउनलोड कर ले जो upi payment स्वीकार करती हो।  
  1. उसके बाद उस पेमेंट एप पर आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देकर अकाउंट बना ले। 
  1. अकाउंट बनाने के बाद आपको Google Pay में या किसी भी पेमेंट एप में सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट जोड़ने की जरूरत होगी। 
  1. आप Add bank Account के विकल्प पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट App में जोड़ सकते हैं। इसके लिए ध्यान रखें कि आपने जिस मोबाइल नंबर से Payment app में रजिस्टर किया है वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। 
  1. बैंक अकाउंट जोड़ लेने के बाद आपसे App द्वारा आपका Card detail पूछा जाएगा। जिसमें आप अपने Debit card/ ATM Card की डिटेल दे सकते हैं।
  1. Card detail देने के बाद आपको UPI PIN Create करने के लिए कहा जाएगा। जिसमें आप 4 या 6 अंकों का UPI PIN set कर सकते हैं। जो आप हमेशा याद रख सके। 
  1. (UPI PIN वह होता है जिसके माध्यम से ही पेमेंट पूरा किया जाता है। बिना यूपीआई पिन डालें आप किसी भी व्यक्ति को भुगतान नहीं कर सकते हैं।)
  1. इतना कर लेने के बाद आपकी UPI id बन जाएगी।

यूपीआई आईडी कैसे खोजे? (How to find UPI ID?)

UPI ID देखने के लिए नीचे दिए गए केवल कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करें। 

  1. सबसे पहले किसी भी पेमेंट एप या Google Pe के होम स्क्रीन पर जाएं और दाई ओर दिख रहे अपनी फोटो पर टैप करें।
  1. अब आपके सामने कई विकल्प खुलकर आएंगे जिसमें से आपको Payment Method पर क्लिक करना है।
  1. अब आप अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें और Manage UPI ID विकल्प का चयन करें। 
  1. यदि आप अन्य किसी ऑनलाइन पेमेंट आप जैसे – Paytm या Phone Pe भी अपनी UPI ID देखना चाहते हैं तो आप अपने फोटो पर क्लिक करके आसानी से यूपीआई आईडी देख सकते हैं। 

Upi id के नुकसान 

upi id के जितने फायदे होते है, ठीक उतने ही नुकसान भी है, जो आपको जानना बहुत जरूरी है | 

  • upi id बनाते समय हमे 4 या 6 डिजिट का एक कोड बनाना पड़ता है, जो पेमेंट करते समय कोड को फिर से डालना पड़ता है, यु कहे तो जब जब आप पेमेंट करेंगे तब तब आपको वो कोड renter करना पड़ेगा और अगर आप कभी भूल गये तो आप पेमेंट नही कर पाएंगे, जो हमे किसी भी मुसीबत में फसा सकती है | 
  • हाल के दिनों में upi id में एक बड़ी प्रॉब्लम देखि गयी है, जो की सर्वर low की है, मतलब ये की जब भी यूजर पेमेंट करता है, तो पेमेंट फस जाने का डर बना रहता है, या कई बार प्रोसेसिंग में भी चले जाते है | 
  • upi id में तीसरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की अगर आपका upi id किसी दुसरे यूजर को पता चल जाता है, तो वो आपके अकाउंट से पैसे भी उड़ा सकता है | 
  • upi id में पेमेंट फसने के चांसेस 50% भी होते है, जो की समय समय पर निर्भर करता है | 

FAQ

यूपीआई पिन क्या होता है? 

यूपीआई आईडी बनाते समय सभी पेमेंट ऐप द्वारा एक पिन क्रिएट करने के लिए कहा जाता है। जिसके माध्यम से ही किसी भी तरह के पैसे के लेनदेन को पूरा किया जा सकता है। यही UPI PIN कहलाता है। 

यूपीआई पेमेंट कैसे किया जाता है?

किसी भी पेमेंट एप पर पेमेंट करने का ऑप्शन चुने और जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है उसका नंबर डालकर Proceed to payment पर क्लिक करें। अब पेमेंट मेथड में UPI को सिलेक्ट करें और अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कर दे। 

क्या यूपीआई के लिए डेबिट कार्ड जरूरी है?

जी हां, यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना आवश्यक है। 

गूगल पर की आईडी कैसे देखें?

इस लेख में हमने गूगल पर पर की आईडी देखने की जानकारी दी है। कृपया लेख को पूरा पढ़ें।

यूपीआई से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

यूपीआई से 1 दिन में आप 1 lakh rupee ट्रांसफर कर सकते हैं। 

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि upi id kya hai? उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप अपना upi id बनाने में सक्षम होंगे और आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में बताएं।

Leave a Comment