Topper Kaise Bane व Topper बनाने के 5 आसान तरीके »

Topper kaise bane: आजकल शिक्षा के क्षेत्र में काफी Competition बढ़ गया है। इसलिए सभी छात्र बचपन से ही खुद को टॉपर बनाने के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं। परंतु हर छात्र खुद को टॉपर नहीं बना पाते क्योंकि वे उचित रूप से नहीं जानते हैं कि topper kaise bane? 

इसलिए आज के इस लेख में हम टॉपर बनने की पूरी प्रक्रिया जानेंगे। इसके अलावा हम टॉपर बनने की कुछ tips and tricks के बारे में भी बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं – 

टॉपर कौन होता है?

टॉपर कैसे बने यह जाने से पहले हमारा यह जानना जरूरी है कि आखिर टॉपर होता कौन है। तो हम आपको बता दें कि टॉपर वह होता है जो हमेशा स्कूल या कॉलेज में पहला दूसरा है यार तीसरा स्थान प्राप्त करता है। साथ ही एक टॉपर वह भी होता है, जिसका लक्ष्य पहले से टायर आता है और वह अपने लक्ष्य के अनुसार ही कार्य करता है।

टॉपर कैसे बने? (Topper kaise bane)

लगभग हर कोई अपने स्कूल या कॉलेज में हमेशा टॉपर बने रहना चाहता है। इसीलिए वे अक्सर कई तरह के टॉपर टिप्स भी ढूंढते रहते हैं, जिसको अपना कर वे अपने कक्षा में सबसे टॉप पर रहे। तो चलिए हम यहां Topper बनने के लिए 20 Tips देते हैं, जो आपको एक अगला टॉपर बना सकती है।

  1. अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकले।

कंफर्ट जोन का मतलब होता है कि आपकी आरामदायक जिंदगी से बाहर निकलना। यदि आप अपने आरामदायक जिंदगी से बाहर निकलना चाहते हैं तो आप कोशिश करें कि आप जब भी पढ़ाई करें तो बैठ कर पढ़ें। 

  1. रोज 5 से 6 घंटे जरूर पढ़ें

टॉपर की सबसे अच्छी क्वालिटी यह होती है कि वह रोजाना नियमित तौर से कुछ घंटे जरूर पढ़ते हैं। आप अपना एक टाइम टेबल बना सकते हैं और उसी टाइम टेबल के हिसाब से रोज पढ़ सकते हैं। कोशिश करें कि, आप लगातार चार से 5 घंटे पढ़ें और उसके बीच में Break बिल्कुल भी ना ले। 

निश्चित घंटे रोजाना पढ़ाई करने से हमारी पढ़ाई करने की आदत लग जाती है और हमें उस समय में पढ़ाई से संबंधित सभी चीजें जल्दी समझ आने लगती हैं।

  1. आत्मविश्वास बनाए रखें 

लगभग सभी व्यक्ति अपने क्लास में यही चाहता है कि वह Topper बना रहे और Topper वही बनता है जिसके अंदर विश्वास होता है। इसलिए हमेशा अपने ऊपर आत्मविश्वास रखें कि आप एक टॉपर बन सकते हैं और आप एक Topper है। 

विश्वास किसी भी विद्यार्थी के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि आत्मविश्वास एक ऐसी कुंजी है, जो किसी की भी किस्मत को पलट सकती है। यह भी कहा जाता है कि “किसी भी कार्य को करें तो मेहनत से करें और आत्मविश्वास बनाए रखें”। 

  1. सूर्योदय में उठकर जरूर पढ़ें

आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि सूर्योदय का समय ऐसा समय होता है की जो भी पढ़ाई उस समय की जाती है वह तुरंत ही हमें समझ आ जाती है और हमेशा के लिए याद हो जाती है। तो इसलिए कोशिश यही करें कि रोज सुबह 4:00 से 5:00 बजे उठे और लगभग 6:00 तक पढ़ाई जरूर करें।

सूर्योदय में उठकर पढ़ाई करने का यह फायदा है कि इस समय माहौल बिल्कुल शांत होता है और आप बिना किसी Disturbance के आसानी से अपना पाठ याद कर सकते हैं। जब भी आप सूर्योदय के समय उठे तो याद करने वाले Subject ही पढ़ें। 

  1. कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें

टॉपर बनने का एक सबसे अच्छा टिप्स यह होगा कि आप अपने कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दे। यदि आपका कोई सब्जेक्ट ठीक है तो आप उसे ज्यादा से ज्यादा पढ़ने और समझने की कोशिश करें और अन्य विषयों की अपेक्षा उस विषय पर 1 से 2 घंटा ज्यादा दे। 

आप चाहे तो केवल अपने कमजोर विषयों को सुधारने के लिए कोचिंग भी जा सकते हैं।

  1. नोट्स तैयार करें

जैसा कि आप जानते हैं स्कूलों में हमसे किसी भी सब्जेक्ट का नोट्स जरूर बनवाया जाता है जिसका फायदा यह होता है कि हम अपने परीक्षा के समय उस नोट्स में से सभी चीजें आसानी से याद कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।

इसलिए आप अपने सभी सब्जेक्ट के नोट्स जरूर बनाएं। नोट्स में भी आप सभी Important चीजों को Highlight कर ले, जिससे कि आपको अपनी कॉपी में किसी भी तरह की Important चीज को अधिक समय लगा कर खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से तुरंत Important प्रश्नों को पढ़ सकते हैं और याद कर सकते हैं।

  1. स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें

स्मार्ट तरीके का पढ़ाई करने का अर्थ यह है कि आपका सारा सब्जेक्ट पूरी तरह से तैयार हो और याद हो। इसे Smart Study भी कहते हैं। यदि आप अपने क्लास के या अपने कॉलेज के Topper बनना चाहते हैं तो आप हमेशा स्कूल या कॉलेज में पढ़ाए जा रहे सभी Subject को पूरी तरह से तैयार रखें ताकि जब भी आपका Class test हो तो आप सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर पाए। इस तरह आप क्लास के टॉपर कहलाएंगे।

  1. विषयों को समझकर याद करें

अक्सर लोग किसी भी विषय को रट्टा मार कर याद करते हैं जो कि कुछ समय के लिए तो याद होता है परंतु बाद में वह टॉपिक या विषय हमें भूल जाता है। इसलिए हमेशा किसी भी टॉपिक को पढ़ने से पहले उसके बारे में समझे और फिर उसे याद करने का प्रयास करें। 

किसी भी टॉपिक को याद करने से पहले “क्या, किसको, किसने, कैसे” का प्रश्न जरूर करें। क्योंकि ऐसा करने से हमें वह टॉपिक जल्दी समझ आ जाता है और याद हो जाता है। 

कई रट्टा मारने वाले बच्चे भी टॉपर होते हैं परंतु वह केवल कुछ समय के लिए ही टॉपर बनते हैं अंत तक वही विद्यार्थी टॉपर होता है जो किसी भी टॉपिक को समझकर याद करता है।

  1. सीखने का हमेशा उत्साह रखें

कक्षा में टॉप करने का एक सबसे महत्वपूर्ण टॉपर टिप्स यह है कि आप किसी भी नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा उत्साह बनाए रखें। छात्रों को टॉपर बनने के लिए नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा ज्ञान पाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। 

जिसके पास भी ज्यादा से ज्यादा ज्ञान होता है वही छात्र अपने आप Topper बन जाता है। अक्सर जो लोग पूछते हैं कि बिना पढ़े टॉपर कैसे बने तो उनका उत्तर यही होगा कि आप हमेशा कुछ ना कुछ नई चीजें सीखते रहें और ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करते रहे। इससे आप थोड़ी सी पढ़ाई करके भी टॉपर बन सकते हैं।

  1. Revision जरूर करें

टॉपर बनने के लिए रिवीजन काफी जरूरी होता है। हमेशा आपके स्कूल कॉलेज या कोचिंग में जो भी टॉपिक पढ़ाया जा रहा है उसे घर पर आकर जरूर Revise करें इससे वह टॉपिक आपके दिमाग में हमेशा के लिए बैठ जाता है और आप उस टॉपिक को नहीं भूलते हैं। 

यदि आप किसी भी विषय को पढ़ने के बाद उसे 24 घंटे के अंदर Revise कर लेते हैं तो आपको वह विषय तुरंत ही समझ आ जाता है। 

इसके अलावा आप दोबारा उस विषय को एक हफ्ते बाद फिर से Revise जरूर करें। फिर आप 6 महीने के पश्चात भी उस टॉपिक को दोबारा Revision कर सकते हैं।

  1. गणित के प्रश्नों का रोजाना अभ्यास करें

अक्सर कई विद्यार्थियों का Math कमजोर होता है और यह जानना चाहते हैं कि मैथ में टॉपर कैसे बने? तो हम आपको बता दें कि Math में टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना Math के प्रश्नों को हल करना होगा। 

गणित में हमेशा आपको नए-नए प्रश्नों को हल करने का मौका मिलता है इसलिए आप किसी भी फार्मूला से संबंधित सभी प्रश्नों को जरूर हल कर ले। कोशिश करें कि आप रोजाना कम से कम 10 प्रश्न गणित से जरूर हल करें, इससे आप Math में जरूर टॉपर बनेंगे।

  1. प्रश्न पूछने में ना घबराए

अक्सर कई विद्यार्थी टॉपर इसलिए भी नहीं बन पाते हैं क्योंकि वे अपनी Confusion को दूर नहीं करते। जब तक आपके दिमाग में किसी भी प्रश्न को लेकर संदेह बना रहेगा तो आप टॉपर नहीं बन पाएंगे।

आप उस प्रश्न को भी हल नहीं कर पाएंगे। इसलिए बिना किसी डर के क्लास में अपने प्रश्न जरूर पूछें और अपना संदेह दूर करें।

  1. रोजाना Meditation करें

यदि आप कुछ ही समय में टॉपर बनना चाहते हैं और अपने टॉपर बनने के लक्ष्य पर हैं तो आप अपने लक्ष्य में Meditation को भी जरूर जोड़ लें। Meditation सभी विद्यार्थियों के के लिए एक ऐसी कुंजी की तरह काम करती है कि विद्यार्थी कक्षा में टॉप कर जाते हैं। 

क्लास में फर्स्ट आने के लिए यह जरूरी होता है कि आप परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों को हल करें और सभी प्रश्नों के उत्तर को याद रखने के लिए आपका Mind Relax होना चाहिए। और आपका Mind Relax Meditation करने से होगा।

Meditation विद्यार्थी के दिमाग को Focus करना सिखाता है जिससे कि विद्यार्थी का दिमाग केवल अपने पढ़ाई के ऊपर होता है और उनका मन इधर-उधर नहीं भटकता।

  1. ध्यान भटकाने वाली चीजों को दूर करें

कई बार विद्यार्थियों के पास ऐसी कुछ वस्तुएं रखी होती है जिनसे उनका ध्यान बार-बार भटकता रहता है इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा ऐसी चीजों को अपने आप से दूर रखना चाहिए जिससे पढ़ते समय उनका ध्यान इधर-उधर भटके। जैसे – मोबाइल या गेम्स ऐसी चीजें हैं जो अक्सर विद्यार्थियों का दिमाग भटकाती है।

  1. लिखने की आदत बनाएं

जब भी आप किसी प्रश्न को याद करें तो उसे लिखकर याद करें। इससे आपकी लिखने की आदत बनेगी। लिखने की आदत बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि अक्सर परीक्षा के समय हम धीरे लिखते हैं जिसके कारण हमारे कई प्रश्न छूट जाते हैं और इससे हमारे परीक्षा में कम अंक आते हैं। 

इसलिए यदि आपकी लिखने की आदत बनी रहेगी तो आप सभी प्रश्नों को समय पर हल कर पाएंगे और आप परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे।

  1. सेल्फ स्टडी ज्यादा करें

आजकल लगभग सभी विद्यार्थी यह सोचते हैं कि वह कोचिंग जाकर टॉपर बन सकते हैं। परंतु यह बिल्कुल भी सच नहीं है Topper banane ka secret tips यह है कि आप खुद से ज्यादा पढ़ाई करने की कोशिश करें। क्योंकि अक्सर कोचिंग जाने आने में हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है। और हमारे ऊपर कोचिंग की पढ़ाई करने का भी एक अलग प्रेशर बन जाता है। 

इसलिए अगर आप घर पर रहकर खुद से अपने कमजोर विषय पर ध्यान देते हैं तो वह विषय अपने आप ही मजबूत हो जाता है।

  1. प्रेशर लेकर पढ़ाई ना करें

अक्सर विद्यार्थी जब भी पढ़ाई करते हैं तो इस बात का प्रेशर लेते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करें और क्लास में टॉप करें पर अक्सर वही बच्चे क्लास में पीछे रह जाते हैं। 

इसलिए हमें जब भी पढ़ाई करने बैठे तो दिमाग को बिल्कुल Refresh रखें और केवल अपने विषय पर ध्यान दें। इससे आपको Topics जल्दी समझ जाएंगे और आप क्लास में टॉप कर पाएंगे। 

  1. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें

Topper बनने के लिए और जल्दी याद करने के लिए किसी भी विद्यार्थी का स्वास्थ्य ठीक रहना आवश्यक है। इसलिए पढ़ाई का तनाव बिना लिए कड़ी मेहनत करें। 

यदि कोई भी विद्यार्थी तनाव लेता है तो वह जल्दी स्वस्थ हो जाता है जिससे कि उसकी पढ़ाई छूट जाती है। इसलिए हमेशा अच्छा आहार ग्रहण करें और तनावमुक्त रहें।

  1. मॉडल पेपर सॉल्व करें

कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी कर रहे हैं और टॉपर बनना चाहते हैं। तो उनके लिए यह सबसे अच्छा टॉपर टिप्स होगा कि वह पिछले सभी तरह के मॉडल पेपर सॉल्व करें और साथ ही मॉक टेस्ट भी दे। 

आजकल इंटरनेट पर कई तरह के एप्स लांच हो गए हैं जो विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट और मॉडल पेपर तैयार करते हैं। आप ऐसे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और पेपर सॉल्व कर सकते हैं। 

  1. अपनी पुरानी गलतियों से सीखे

अक्सर लोग कहते हैं कि हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। इसलिए जब भी आप स्टडी कर रहे हो तो अपनी पुरानी गलती को याद करें और दोबारा वही गलतियां ना जा रहा है। 

आप यह Observe करें कि अपने पिछले समय में किस तरह से पढ़ाई की थी और आप टॉपर नहीं बन पाए थे इसलिए आप अपने टाइम टेबल या शेड्यूल को चेंज करने का प्रयास करें।

टॉपर बनने के लिए 3 Secret Study Tips 

अभी हमने यह तो जान लिया कि टॉपर बनने के लिए हमें किस तरह से पढ़ाई करनी होती है या टॉपर बनने की क्वालिटी क्या होती है। अब हम कुछ Tips and tricks के बारे में जानेंगे

  • सभी विषयों को प्राथमिकता दें – विषयों को प्राथमिकता देने का अर्थ है कि सभी विषयों को बराबर तरीके से पढ़ें। यह टॉपर बनने के लक्ष्य को हासिल करने में हमारी मदद करती है।
  • स्मार्ट वर्क करें – टॉपर बनने का सबसे महत्वपूर्ण टिप्स यह होगा कि आप अलग-अलग स्रोतों से पढ़ाई करें। इससे आपको किसी भी कांसेप्ट के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से क्लीयरेंस आएगी।
  • कमजोरियों पर काम करें  – हमें टॉपर हमारी कमजोरियां ही बनाती है। इसलिए जो भी छात्र अपने कमजोरी पर फोकस करते हैं और उसे बेहतर बनाते हैं वह जरूर टॉप करते हैं।

परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए Best Tips

टॉपर की यह भी क्वालिटी होती है कि वह परीक्षा में उत्तरों को बेहतरीन ढंग से लिख कर प्रदर्शित करते हैं जिससे कि वे परीक्षा में टॉप करते हैं। चलिए, हम आपको सही उत्तर लिखने के कुछ टिप्स बताते हैं।

  • परीक्षा में किसी भी कठिन प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय ना गवाएं। सबसे पहले सारे आसान प्रश्न हल कर ले और उसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करें।
  • अपने लिखे गए उत्तरों की Proof reading जरूर करें। क्योंकि अक्सर कुछ शब्द इधर-उधर हो जाते हैं तो हमारा सारा उत्तर गलत दिखने लगता है।
  • परीक्षा में सुंदर Handwriting में लिखने की कोशिश करें। इससे कोई भी अध्यापक आप की राइटिंग देखकर ही खुश हो जाएगा और वह आपको Extra mark भी दे सकता है।
  • उत्तर लिखते समय टेबल बनाएं या सूचीबद्ध ढंग से Headings को दर्शाए। इससे आपका उत्तर टीचर को आकर्षित करेगा।
  • अपने लिखे गए उत्तर में महत्वपूर्ण lines या Paragraph को हाइलाइट कर दे।

पढ़ाई करने के नियम क्या क्या है?

  • तनाव मुक्त होकर पढ़ें
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें
  • पढ़ाई करते समय अपना ध्यान ना भटकाये
  • शांत वातावरण में पढ़ाई करें
  • स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें

FAQ

टॉपर पढ़ाई कैसे करते हैं?

टॉपर मेहनत करके और विषयों के कांसेप्ट को समझ कर पढ़ाई करते हैं। हमने इस लेख में टॉपर्स की क्वालिटी को हाइलाइट किया है।

1 दिन में टॉप कैसे करें?

यदि आप 1 दिन में टॉप करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले पूरे साल भर तक पढ़ाई में मेहनत करनी होगी।

क्या टॉपर्स रोज पढ़ाई करते हैं?

जी हां, टॉपर्स रोज पढ़ाई करते हैं। हमने इस लेख में टॉपर बनने के टिप्स विस्तार पूर्वक बताएं हैं।

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि topper kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख में दी गई tips and tricks को follow करके आप topper बनने में सफल जरूर होंगे। यदि आपको यह लेख जानकारी पूर्ण लगा हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 

अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment