Smart कैसे बने व 1 दिन में Smart बनने के आसान तरीके

स्मार्ट  कैसे बने (Smart kaise bane) यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बारे में आए दिन बच्चे या युवा इंटरनेट पर सर्च करते हैं ताकि वह smart  बन सके दरअसल smart  बनना कोई मुश्किल काम नहीं है बस खुद में डिसिप्लिन रखी है और इसी के अनुसार अपने दिनचर्या के कार्य करने हैं।

यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो smart  बनने के तरीके सर्च कर रहे हैं तो समझ ले यह लेख बिल्कुल आपके लिए ही है क्योंकि यह हम यहां smart  बनने के कई बेहतरीन तरीके बता रहे हैं जिसे यदि आप अपने जीवन में फॉलो करते हैं तो आप बेहद smart  व्यक्ति बन सकेंगे तो आइए इसलिए को शुरू करते हैं

Contents show

स्मार्ट कैसे बने (Smart kaise bane)

smart  व्यक्ति हमेशा होनहार और होशियार होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, कि वे पैदा होते ही smart  होते हैं। दरअसल वे भी हम जैसे आम लोगों की तरह ही होते हैं। बस उनकी दिनचर्या का रूटिंग या जीवन जीने का तरीका हम लोगों से थोड़ा भिन्न होता है। नीचे हम जो तरीके या बातें बता रहे हैं, यदि आप उन बातों को अपने जीवन में लागू करते हैं, तो यकीन मानिए आपको एक smart  और होशियार व्यक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। आइए जानते हैं, कि smart  बनने के वे शानदार तरीके या ideas क्या है

हर तरह की किताबें पढ़ें 

smart  बनने के लिए किताबें पढ़ना आवश्यक है। बिना किताबें पढ़ें आप कभी भी smart  ही बन सकते हैं, क्योंकि किताब ज्ञान का खजाना होता है। जिन लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है या जो ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ते हैं उन्हें काफी कुछ नया सीखने को मिलता है, उन्हें नई नई बातें पता चलती है। 

इतना ही नहीं जो बड़े बड़े बिजनेसमैन या बड़े बड़े अमीर लोग हैं उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। जैसे कि वारेन बफेट और बिल गेट्स, एलोन मस्क जैसे सफल व्यक्ति भी विभिन्न तरह की किताबें पढ़ते हैं। उन्हें शौक है किताबें पढ़ने का ताकि ज्यादा से ज्यादा ज्ञान इकट्ठा हो सके। वैसे आप जितनी ज्यादा किताबें पड़ेंगे आप उतने ही ज्यादा smart  होंगे। 

नियमित रूप से दिमाग की exercises  करें 

दिमाग की exercises  बहुत जरूरी है एक intelligent  और smart  व्यक्ति नियमित रूप से अपने दिमाग की exercises  करते हैं। आपको बता दें कि Smart और  intelligent  बनने के लिए दिमाग का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और उसके लिए exercises  करनी जरूरी है ताकि आपका दिमाग active  रहे और तेज रहे। 

अपने दिमाग को exercises  करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनके माध्यम से दिमाग का exercises  होता है जैसे कि सबसे पहले तो आप मेडिटेशन करें और अच्छी नींद ले। अपने पसंद का कोई भी काम करें, इसके अलावा आप puzzle सॉल्व कर सकते हैं, chess खेल सकते हैं और जिस game में  ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल होता है उस तरह की गेम खेल सकते हैं, उल्टे हाथ से लिख सकते हैं या फिर कोई नई भाषा सीख सकते हैं।

निर्णय लेने की क्षमता रखे 

एक smart  व्यक्ति हमेशा निर्णय लेने में सक्षम होता है। यदि आपमें यह quality  है,  तो आप वाकई में smart  है। लेकिन यदि आप में यह quality  नहीं है,  तो आपको इस quality  को अपने अंदर develop करने की जरूरत है क्योंकि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो आपके अंदर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। 

जिस दिन आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी उस दिन आपके अंदर automatic  आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा। बता दें कि यह बातें smart  व्यक्ति होने की सबसे बड़ी निशानी होती है

गलतियों से सीखे 

अपनी गलतियों से सीखना हर किसी के बस की बात नहीं होती बल्कि बहुत से लोग तो ऐसे हैं, जो अपनी गलतियां मानते तक नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए अपनी गलतियों से हमेशा सीख लेनी चाहिए। जो लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं, वह अपने जीवन में दोबारा वहीं गलती कभी नहीं करते। 

गलतियों को कभी भी भूले नहीं उनसे हमेशा सीख ले। आपमें  क्या कमजोरी थी कि आप से यह गलती हो गई इस बात का पता लगाएं और उसे सुधारने की कोशिश करें ताकि जीवन में दोबारा कभी भी आपसे ऐसी गलती ना हो। छोटी या बड़ी कोई भी गलती यदि आप से हो तो परेशान ना हो उनसे सीखे और उन्हें सुधारने की कोशिश करें।

सकारात्मक सोच रखें 

अपनी सोच में सकारात्मकता लाएं नकारात्मक सोच वाले लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता है। इसलिए यदि आप smart  बनना चाहते हैं, तो अपनी सोच में सकारात्मकता लाएं हमेशा अच्छी सोच रखें ताकि आपके आसपास के लोग आप से प्रभावित हो और आप की कदर करें। 

नकारात्मक सोच वाले लोग कभी भी जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं और ना ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए सकारात्मक सोच रखें ताकि आप जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और खुश रह सके।

कुछ नया सीखने की लालसा रखें 

smart  व्यक्ति कभी भी अपना समय जाया करने के बजाय वे कुछ नया सीखने में यकीन रखते हैं। इसलिए रोज कुछ ना कुछ सीखना चाहिए अपने रोजमर्रा के जीवन में कुछ ऐसे काम या रूटीन फॉलो करें जिससे आपको रोजाना कुछ ना कुछ नया सीखने का मौका मिले।  

आप अपने लिए इतना समय रोजाना जरूर निकालें ताकि आपको कुछ नया सीखने को मिल सके। आप नहीं भाषा सीख सकते हैं या नहीं active िटी सीख सकते हैं या कोई नया खेल सकते हैं, आपको जिस चीज का शौक हो उसे सीखना शुरू करें।

मेडिटेशन करें

smart  बनने के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है, क्योंकि रोजाना मेडिटेशन करने से आपका दिमाग नियंत्रण में रहेगा, आपका दिमाग या मन शांत रहेगा, आपकी सोचने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और सबसे अहम चीज आपकी दिमाग पर आपका कंट्रोल होगा।

इसलिए रोजाना मेडिटेशन करें ताकि आपका दिमाग शांत हो, तनाव मुक्त हो, आत्मा जागरूक हो, नकारात्मक विचार आपसे दूर हो आदि। मेडिटेशन करने से आपके दिमाग में सकारात्मकता बढ़ेगी और आपके दिमाग में अच्छे विचारों का आगमन होगा, आपका मन अच्छे कार्यों में लगेगा और आपके अंदर से आलस पन दूर होगा।

प्रायः active  रहे 

प्रायः active  रहने से मतलब है कि हमेशा कोई ना कोई चीज करते रहे आलसी ना बने। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो बहुत आलसी होते हैं वे चीजों को प्रायः कल के लिए टाल देते हैं और यह वही लोग होते हैं जो कभी smart  नहीं बन पाते।  

यदि आप smart  बनना चाहते हैं, तो सवेरे उठे, अपने फ्री टाइम को यूटिलाइज करें, हमेशा active  रहे हैं, कुछ नया सीखे क्योंकि यह समय बर्बाद करने से ज्यादा बेहतर है।

एक्सरसाइज  व योगा करें 

smart  व्यक्ति बनने के लिए अपने शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी है इसलिए रोजाना exercises  करें या योगा करें। आप चाहे तो जिम ज्वाइन करके exercises  कर सकते हैं रोजाना या तो आप घर पर ही exercises  या योगा कर सकते हैं ताकि आपका शरीर फिट रहे और आप रोजाना स्वस्थ रहें।  इसके अलावा आप वॉकिंग, जोगिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग आदि जैसे exercises  भी कर सकते हैं ताकि आपका शरीर फिट रहे और आप बीमारियों से दूर रहें।

कॉपी करने से बचें 

यहां कॉपी का अर्थ दूसरों की चीजों या बातों को कॉपी करने से है। दरअसल बहुत से लोग सोसाइटी में ऐसे होते हैं जो अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए या शोऑफ करने के लिए दूसरों की चीजों को कॉपी करते हैं यानी कि उसकी तरह दिखने की कोशिश करते हैं या उनकी तरह कपड़े पहनना शुरू करता है।

कभी-कभी यह चीज़े है इतनी ज्यादा बढ़ जाती है, कि वे लोगों के बीच हंसी के पात्र बन जाते हैं। इसलिए अगर आपको smart  बनना है और लोगों के सामने खुद की पहचान बनानी है, तो आपको दूसरों की चीजें कॉपी करने से बचना चाहिए। आप अपना स्टाइल, अपना पहनावा, अपना रहन-सहन ऐसा करें कि लोग आपको देखकर आपकी तारीफ करें आप की ओर आकर्षित हो।

पर्सनालिटी सुधारें 

अपनी पर्सनालिटी को बेहतर करें यानी कि smart  दिखने के लिए अपने चलने फिरने,  बोली- चाली या खानपान के तरीके में बदलाव लाना जरूरी है। किसी भी इंसान को पहचानने में उसकी पर्सनालिटी का अहम रोल होता है। यदि आपकी पर्सनालिटी अच्छी नहीं होगी तो लोग आप की ओर आकर्षित नहीं होंगे और आपसे बातें नहीं करेंगे। इसलिए अपने चलने के तरीके में स्टाइल लाएं, खानपान का तरीका बेहतर करें अपने बोलचाल की भाषा में बेहतरी लाए ताकि पहली नजर में लोग आप की ओर आकर्षित हो।

कम्युनिकेशन स्किल बेहतर रखें 

कम्युनिकेशन स्किल बहुत जरूरी होता है किसी से भी बात करने के लिए और किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो बात करने से डरते हैं, घबराते हैं या बात करने में हक लाते हैं या कभी भी आंखों में आंखें डाल कर बात नहीं कर पाते हैं। 

तो कृपया अगर आपमें ऐसी कोई आदत है,  तो उसे बदले। ध्यान रहे हमेशा काम की बातें करें, कुछ बोलने से पहले सोच लें, शब्दों को तोलकर बोले, सीधी बात करें और आंखों में आंखें डाल कर बात करें, बात करने से कभी भी ना घबराए और बेतुकी बातें या ज्यादा बकबक ना करें। क्योंकि किसी के भी बात करने के तरीके से उस व्यक्ति की पर्सनालिटी का अंदाजा लगाया जाता है।

बुरी आदतों से दूर रहे 

smart  व्यक्ति बनने के लिए आपको बुरी आदतों से दूर रहना होगा। बुरी आदतों का अर्थ है शराब, जुआ, स्मोक आदि। smart  व्यक्ति कभी भी इन आदतों को नहीं अपनाता है, क्योंकि उसे पता होता है कि यह आदत उसके स्वास्थ्य के लिए और उसके जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है। इससे उन्हें ना कोई फायदा होने वाला है और ना ही इन चीजों से उनके जीवन में खुशियां मिलने वाली है इसलिए वे इन चीजों से दूर रहते हैं। अगर आप भी smart  बनना चाहते हैं, तो इन आदतों से दूर रहें इसी में आपकी बेहतरी है।

लक्ष्य पर डटे रहे 

एक smart  और मजबूत व्यक्ति कभी भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटता बल्कि लाख समस्या आए वे अपने लक्ष्य पर पूरी शिद्दत के साथ डटे रहते हैं। बहुत से लोग होते हैं, जो कुछ अच्छा करने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन उस रास्ते में काफी समस्याएं आती हैं जिस वजह से वे लोग हार मान जाते हैं और अपने ख्वाहिश को बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं।

लेकिन दोस्तों सफलता केवल उन्हें ही मिलती है, जो अपने लक्ष्य पर डटे होते हैं और सफलता केवल smart  व्यक्ति को ही मिलती हैं, क्योंकि एक smart  व्यक्ति कभी भी समस्याओं से घबराता नहीं है,  लक्ष्य से भटकता नहीं है। वह अपनी परेशानियों से लड़ता है और अपने लक्ष्य पर डटे रहता है तब तक जब तक कि वे अपने लक्ष्य तक ना पहुंच जाए।

समय की बर्बादी ना करें 

समय को बर्बाद करना बेवकूफी की निशानी होती है,  क्योंकि समय बहुत मूल्यवान होता है यदि एक बार समय चला जाए तो वह दोबारा लौट कर कभी नहीं आता। इसीलिए वर्तमान में जो समय आपको मिला है उसका इस्तेमाल करें ना कि उसे बर्बाद करें। smart  व्यक्ति वही होते हैं जो अपने समय को यूटिलाइज करते हैं किसी अच्छे कार्य को करने में।

वे किसी से गुस्सा होकर या लड़ाई झगड़ा कर अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं बल्कि उस समय को बहुत ही खुशी और मर्जी से जीते हैं क्योंकि उन्हें समय की अहमियत का पता होता है। समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो दोस्तों उसे कदर नहीं बल्कि अफसोस कहते हैं। इसलिए समय का सदुपयोग करें और दूसरों को भी समय का सदुपयोग करने की सीख दे।

साफ सफाई और कपड़ों का ध्यान रखें 

smart  दिखने के लिए अच्छे और साफ-सुथरे वस्त्र पहनना बहुत जरूरी होता है ना केवल वस्त्र बल्कि जूते चप्पल आदि पर भी ध्यान देना जरूरी है। हालांकि जरूरी नहीं, कि smart  दिखने के लिए आप महंगे महंगे या ब्रांडेड कपड़े ही पहनें। नॉर्मल कपड़ों से भी आप आकर्षक दिख सकते हैं बस आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना जरूरी है।

ध्यान रहे हमेशा साफ और इस्त्री किए हुए कपड़े पहने, कभी भी गंदे जूते ना पहने और फटे पुराने कपड़े बिल्कुल भी ना पहने। सादगी से रहे ज्यादा रंग बिरंगी या तड़क-भड़क किस्म के कपड़े पहनने से बचें। मोजा और रुमाल रोजाना बदले, शर्ट के कॉलर कभी भी उठाकर ना रखें, रोज नहाए और सबसे अहम बात परिस्थिति के अनुसार अपना ड्रेसिंग स्टाइल करें यानी ऑफिस के लिए अलग कपड़े पहने और पार्टीज के लिए अलग कपड़े रखें।

दूसरों की बातों को ना काटे  

बहुत से लोगों की आदत होती है  कि जब बातचीत चल रही हो तो वे दूसरों की बातों को काटकर अपनी बात कहना शुरू कर देते हैं  लेकिन यह आदत बिल्कुल भी गलत है। किसी को भी बात करने के दौरान बीच में नहीं काटना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को गुस्सा आता है और उसे बुरा लगता है।

ऐसे व्यक्ति जो सामने वाले व्यक्ति को बात करने के बीच में काट देते हैं लोग उन्हें कभी पसंद नहीं करते हैं बल्कि उन्हें नीची नजरों से देखते हैं। इसलिए दूसरों की बातों को बीच में काटने से बेहतर है कि उसकी बातें ध्यान पूर्वक सुने और उसके बाद अपने विचार व्यक्त करें।

खुश रहें और दूसरों को  खुश रखे

खुश रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि जीवन कष्टों का सागर है लेकिन उसके वजह से रोना बेवकूफी की सबसे बड़ा निशानी होता है।  इसलिए हमेशा खुश रहे क्योंकि खुश रहने वाले लोग दूसरों को अपनी और आकर्षित करते हैं।  जो खुश रहते हैं उनसे लोग आकर बातें करते हैं उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं। 

वहीं दूसरी ओर जो लोग गुस्से में रहते हैं या हमेशा उदास रहते हैं अक्सर लोग उससे दूरी बनाए रहते हैं क्योंकि ऐसे लोगो से नकारात्मकता फैलती है। इतना ही नहीं कई लोग तो ऐसे लोगों को पागल व्यक्ति की श्रेणी में रख देते हैं इसलिए हमेशा खुश रहे और सामने वाले व्यक्ति को भी खुश रखने की कोशिश करें, क्योंकि ऐसे ही लोगों को लोग पसंद करते हैं और smart  समझते हैं।

FAQ

Smart  व्यक्ति कौन लोग होते हैं?

वैसे लोग जो बेहद होशियार होते हैं जिनकी पर्सनालिटी अच्छी होती है और जिन्हें देखकर लोग जल्दी आकर्षित हो जाते हैं वह smart  व्यक्ति होते हैं।

यहां कम्युनिकेशन स्किल बेहतर करने का क्या अर्थ है?

कम्युनिकेशन स्किल अर्थात अपने बात करने के तरीके को बेहतर करना यानी कि बात करने के दौरान हकलाना या नर्वस होने से बचना चाहिए। 

दिमाग की exercises  क्या होती है?

दिमाग की exercises  से मतलब है, कि आप अपने दिमाग से कुछ ना कुछ इस्तेमाल करते रहे। जैसे कि puzzle सॉल्व करें, chess खेलें, कोई नई स्किल सीखे,  नई भाषा सीखे,  मेडिटेशन करें आदि।

निष्कर्ष 

आज का यह पोस्ट स्मार्ट  कैसे बने (Smart kaise bane) यहीं पर समाप्त होता है उम्मीद करते हैं कि यह इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इसलिए एक संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों यकीन मानिए यदि आप वाकई में एक smart  व्यक्ति बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं इससे आपके जीवन में काफी बदलाव आएंगे और लोग आपको पसंद करना शुरू करेंगे।

Leave a Comment