क्या आपका सपना भी एक singer बनना है, क्या आप भी एक background singer या stage show करना चाहते हैं? यदि हां तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए ही है, क्योंकि हम इस लेख में singer बनने की तमाम जानकारी विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। साथ ही हम यहां singer बनने के लिए जरूरी courses और college’s के बारे में भी आपको बताएंगे।
दरअसल वर्तमान में कई लोग ऐसे हैं, जो एक बेहतरीन singer बनना चाहते हैं ताकि वह दुनिया में अपना नाम रोशन कर सके, अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने में काफी साल लग जाते हैं, एक अच्छा singer बनने में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर उन्हें खुद की पहचान मिलती है। आइए जानते है एक successful Singer कैसे बने (Singer kaise bane)
Singer बनने के लिए जरूरी स्किल
अच्छा singer बनने के लिए आपके अंदर कुछ skills का होना बहुत जरूरी है। यदि आपके अंदर वह skills नहीं होंगे तो आप कभी भी एक बेहतर singer नहीं बन पाएंगे। आइए जानते हैं कि singer बनने के लिए वह जरूरी skill क्या है –
- एक अच्छा singer आप तभी बन सकते हैं जब आपको हमेशा गाने के lyrics याद हो। बहुत से लोग हैं, जो lyrics याद नहीं कर पाते हैं। इसलिए lyrics याद करने की क्षमता आपमें होनी चाहिए।
- music scale का knowledge होना बहुत जरूरी है। यदि आपमें music scale की knowledge नहीं होगी तो आप एक अच्छे गायक कभी भी नहीं बन पाएंगे।
- singer बनने के लिए न केवल मधुर आवाज की जरूरत होती है बल्कि अच्छी भाषा शैली भी होनी चाहिए। यदि आपकी पकड़ भाषा पर नहीं होगी, तो आप कभी भी एक अच्छे singer नहीं बन पाएंगे।
- self confidence और patience होना बहुत जरूरी है एक singer बनने के लिए, क्योंकि एक singer बनने का सफर बहुत मुश्किल और लंबा होता है। ऐसे में कई बार असफलता और नाकामयाबी हाथ आती है इसलिए आपको हमेशा patience रखना है और खुद पर confidence रखना है तभी आप एक singer बन पाएंगे।
- singer बनने के लिए आपको ऑडियंस face करने आना चाहिए यानी कि stage पर खड़े होकर confidence के साथ परफॉर्म करना है ना कि घबराना है।
- singer बनने के ke लिए समय का पाबंद होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए नियमित रूप से हर सुबह रियाज करना चाहिए तभी आप एक singer बन पाएंगे।
Singer कैसे बने? (Singer kaise bane)
हालांकि एक successful singer बनना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। कोई भी कड़ी मेहनत और लगन के साथ एक अच्छा और successful singer बन सकता है। बशर्ते उन्हें कुछ नियम और कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा और उसे अपने जीवन में लागू करना होगा। आइए जानते हैं, कि वह तरीके क्या है ?
Music class join करें
वर्तमान में तो कई music classes available है यदि आप घर से तैयारी करने में असमर्थ हैं या guidance करने वाला कोई भी नहीं है, तो आप music class join कर सकते हैं। वहाँ आपकी singing की अच्छी तैयारी हो पाएगी, क्योंकि एक अच्छा singer बनने के लिए गुरु का होना बहुत जरूरी है ताकि आपकी गलतियों का पता चल सके।
Music vlass में हमेशा guidance के साथ experts द्वारा की practice करायी जाती है ताकि आपका गायन कला बेहतर हो सके। इतना ही नहीं music academy के द्वारा कई बार stage performance देने के लिए भी आपको ले जाया जाता है यानी कि आप अपने academy की ओर से अलग-अलग competition में participate कर सकते हैं वहाँ गाना गा सकते हैं जिससे आपके गाने की कला और भी ज्यादा बेहतर होगी।
Singing competition में performed करें
singer बनने के लिए अलग-अलग competition में participate करना बहुत जरूरी होता है ताकि झिझक खत्म हो सके, stage पर performed करने की आदत हो तथा खुद पर आत्मविश्वास पैदा हो। वर्तमान में कई जगह इस तरह के competition कराए जाते हैं जैसे कि स्कूल लेवल पर, college लेवल पर या किसी club में अक्सर इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।
यह competition एक बेहतरीन singer बनने में बहुत मदद करते हैं। इसलिए जहां कहीं भी छोटे या बड़े पैमाने पर इस तरह के कंपटीशन हो वहां आप जरूर participate करें और अच्छा performe करें। ऐसा करने से आपको परफॉर्मेंस करने की आदत होगी और आपकी कमी या गलती का पता चलेगा जिसे आप सुधार पाओगे।
Lyrics पर ध्यान दें
Lyrics पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना lyrics के कभी भी कोई गाना पूरा नहीं हो सकता। गाना गाने से पहले कई बार lyrics को अच्छे से पढ़ना चाहिए ताकि उसका उच्चारण सही तरीके से की जाए, क्योंकि यदि lyrics का उच्चारण गलत हो तो गाने का महत्व ही खत्म हो जाता है। इसलिए singer बनने के लिए lyrics पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। जब भी गाना सुने उसके lyrics पर जरूर ध्यान दें और बहुत ही ध्यान पूर्वक गाने को सुने।
यदि गाने की lyrics समझ में ना आए तो उसे google करें या अपने गुरु से उसके बारे में पूछे और उनके अर्थ को अच्छी तरह से समझे, क्योंकि यदि आप गाने की lyrics के अर्थ नहीं समझते है, तो आप गाने को महसूस नहीं कर पाएंगे और सही fellings के साथ lyrics को नहीं गा पाएंगे। singer बनने के लिए केवल अच्छा गाना गाना ही जरूरी नहीं होता बल्कि एक गाने से कई emotions और fellings से जुड़ी होती है। इसलिए कहते हैं संगीत प्रायः भाव से बनता है, इसलिए गाने को हमेशा इमोशंस के साथ की गाना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा गाने सुने
एक अच्छा singer बनने के लिए गाने सुनना बहुत जरूरी है ताकि आप गाने के स्वर, सरगम और बोल को अच्छी तरह से समझ सके। अब जितनी ज्यादा गाने सुनेंगे उतनी ही ज्यादा जल्दी और अच्छे से इन्हें समझ पाएंगे। इसके साथ ही रियालिटी music show देखना भी उनके लिए काफी जरूरी है ताकि वह singing संबंधित गलतियों को समझ सके और सिख सके।
इतना ही नहीं हर तरह के गाने सुना करें जैसे कि क्लासिकल music , पॉप music , फिल्म music , रॉक music , इंडियन music , पंजाबी music आदि। इसके बाद आप अपनी योग्यता अनुसार तय करें कि आप किस तरह के गाना गाने में ज्यादा सहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि एक अच्छा singer बनने के लिए music का टाइप choose करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन यदि आप गाना सीख जाते हैं, तो आप वर्सेटाइल होकर अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं।
Top और पसंदीदा singer को follow करें
एक अच्छा singer वही है जो top singer को फॉलो करता है दोस्तों यूं ही कोई top singer नहीं बन जाता उनमें कुछ ऐसी क्वालिटी होती हैं जिनकी वजह से वे विश्व भर में अपनी गाय का के लिए पहचाने जाते हैं इसलिए यदि आप एक singer बनना चाहते हैं तो ऐसे तो आप और पसंदीदा singer को फॉलो करें ताकि उनके गाने के स्टाइल और आदत से आपको सीख मिले उनके गाने के तरीके और प्रयासों से आपको प्रेरणा मिले ताकि आप भी उनके जैसे एक बेहतरीन और successful singer बन सके लेकिन ध्यान रहे आपको उस singer की आदतों से सीखना है प्रेरणा लेना है ना कि उन्हें कॉपी करना है।
खुद पर यकीन रखें
खुद पर विश्वास रखें कभी भी हताश ना हो। दोस्तों industry में आज जितने भी successful singer हैं, उनमें से कई ऐसे singer भी हैं जो कई बार अपने जीवन में असफल हुए हैं लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी, हताश नहीं हुए, खुद पर आत्मविश्वास रखा और अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और यही वजह है कि आज वह भारत के ही नहीं विश्व के सबसे प्रसिद्ध singer में से एक है।
यदि आप भी एक अच्छा singer बनना चाहते हैं, तो अपनी हार से या असफलता से कभी भी जल्दी हताश ना हो। क्योंकि सफलता या कामयाबी किसी को भी आसानी से नहीं मिलती, कई बार उन्हें अपने जीवन में रिजेक्ट होना पड़ता है, हारना पड़ता है, गिर ना पड़ता है। लेकिन सबसे जरूरी है, उम्मीद जो कभी भी नहीं छोड़नी चाहिए और मेहनत करते जाना चाहिए।
निरंतर सुरों का अभ्यास करें
एक अच्छा singer बनने के लिए रोजाना अभ्यास करना बहुत जरूरी है। यदि आप रोजाना अभ्यास करते हैं, तो आपकी singing में improvements होगी, आपके गले और सुरू में मिठास आएगी, आपका सुर बिल्कुल सही लगेगा। वर्तमान में इस क्षेत्र में काफी competition है इसलिए रोजाना अभ्यास करना और भी जरूरी है।
आप ऐसा कर सकते हैं, कि अपनी कोई favorite singer के गाने बार-बार दोहराए तथा practice करें ताकि आपका सुर बिल्कुल सही जगह लगे। बड़े बुजुर्गों का कहना है, कि सुबह सवेरे का समय अभ्यास करने के लिए काफी बेहतर है इसलिए सुबह उठे और रोजाना अपने गाने का प्रेक्टिस करें। क्योंकि आप जितना रियास करेंगे उतना ही ऊंचा सुर लगा पाएंगे।
गले का व खान-पान का ध्यान रखें
singer बनने के लिए अपने खानपान का व गले का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका गला खराब ना हो और आपकी आवाज सदा मधुर रहे। इसलिए singer बनने के लिए आपको बहुत ही सोच समझ कर खाने की चीजें सेलेक्ट करनी होंगी। जैसे कि ज्यादा तेल वाले खाने नहीं खाने चाहिए क्योंकि इस से गले में खराश की समस्या हो सकती है। इसके अतिरिक्त फ्रिज का पानी या बर्फ का पानी, आइसक्रीम आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से जुकाम खांसी व गला बैठने की शिकायत हो सकती है।
कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी या सुष्म गर्म पानी का ही सेवन करें। बाहर के खाने को जितना हो सके उतना avoid करें। फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक से दूर रहे तथा कोशिश करें गर्म पानी में नमक डालकर गलाला करें ताकि आवाज बेहतर रहे। इसके अलावा हर इंसान में अलग-अलग प्रॉब्लम होती है जैसे कि कुछ singer को खट्टे खाने से दिक्कत होती है, तो कुछ को ठंडे पदार्थ से मुश्किल होती है। इसलिए आपको यह समझना होगा, कि आपको किस तरह के खाने से गले में समस्या आ रही है फिर उसके अनुसार ही आप अपना डाइट प्लान तैयार करें।
Instruments play करना सीखें
एक अच्छा singer वही है जिसे instruments play करना आता हो, क्योंकि singer बनने के लिए instruments सीखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ऐसा इसलिए ताकि आप किसी भी संगीत की bits, piche तथा scale आदि को अच्छी तरह से समझ सके।
ऐसा करने से आपको music की और भी अच्छी जानकारी प्राप्त हो पाएगी। आप किसी भी वाद्ययंत्र में अपनी पकड़ बना सकते हैं, जिसमें आप चाहे। यदि आप चाहें तो Harmonium play करना सीख सकते हैं या Guitar और Keyboard आदि। अब अपनी इच्छा अनुसार किसी भी instruments को choose कर सकते हैं और सीख सकते हैं।
Singer बनने के लिए top music कोर्स
singer बनने के लिए कई सारे courses आज के समय में अवेलेबल है, जो गायिका और संगीत से संबंधित हर तरह की जानकारियां प्रदान करते हैं और singing लिए प्रेरित करते हैं। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी है, जहां पर आप singing क्लासेस जॉइन कर सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही courses के नाम बता रहे हैं, जिसे आप ज्वाइन करके अपना singer बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। जैसे –
- Bachelor of music
- BA Honours music
- BA Honours classical music
- M.A in music
- M Phil in music
- PhD in music
- Certificate in music instrument
- Certificate in music
- Diploma in music
- Masters of music
भारत के top music school व college’s
हम नीचे यहां कुछ best music school व college के नाम बता रहे हैं, जहां पर आप admission ले सकते हैं और music तथा singing से संबंधित हर तरह की चीजें सीख सकते हैं। आइए जानते हैं, भारत के वह top music school व college कौन-कौन से हैं –
- Miranda House
- Kolkata school of music
- University of Lucknow
- Hindu College
- KM college of Music and Technology Tamilnadu
- Ranchi University
- MT University
- Khairagarh University
- Ramjas College
- Christ University
- Devi Ahilya University Indore
- Delhi School of Music
FAQ
Singer बनने के लिए क्या जरूरी चीज करनी चाहिए?
singer बनने के लिए lyrics को याद करें music teacher से help ले और निरंतर शुरू का अभ्यास करें।
Singer बनने के लिए top university क्या है?
singer बनने के लिए आप क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, रांची यूनिवर्सिटी, कोलकाता स्कूल आफ music आदि में एडमिशन ले सकते हैं।
क्या singer बनने के लिए practice जरूरी है ?
जी हां बिल्कुल एक अच्छा singer बनने के लिए रोजाना रियाज करना बहुत जरूरी है।
निष्कर्ष
आज का यह लेख singer कैसे बने (Singer kaise bane) यहीं पर समाप्त होता है उम्मीद करते हैं कि आज के इस लेख में आपको काफी कुछ सीखने और समझने को मिला होगा यदि आप वाकई में एक successful singer बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों को अपने जीवन में जरूर लागू करें यह वह तरीके हैं जो हर successful सिंह अपने जीवन में अप्लाई करते हैं।
यदि आपको इस प्रश्न से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे एक कमेंट के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं।