Si kaise bane- ऐसे कई भारतीय हैं जो पुलिस में शामिल होना चाहते हैं और भारत देश की सेवा करना चाहते है। आपको जानकर हैरानी होगी अधिकतर लोग पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं। परंतु वे नहीं जानते कि si kaise bane? इसके कारण वे अपने लक्ष्य की तरफ कदम नहीं बढ़ा पाते।
इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की si kaise bane? इसके साथ ही हम SI भर्ती प्रक्रिया, SI syllabus और सब इंस्पेक्टर बनने से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –
SI कौन होता है?
SI का फुल फॉर्म Sub-Inspector होता है। यह भारत के पुलिस सैन्य बल के एक अधिकारी के रूप में कार्य करता है। Sub-Inspector को हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है। SI इंस्पेक्टर के नीचे काम करता है।
SI सभी जिले एवं गांव में नियुक्त किए जाते हैं। इन का काम सभी हेड कांस्टेबल और सीनियर कॉन्स्टेबल या जूनियर कॉन्स्टेबल को निर्देश देना होता है। और साथ ही क्राइम सीन पर तुरंत पहुंच कर उसका निरीक्षण करना होता है।
Sub-Inspector के कार्य (Sub-Inspector Work in hindi)
आइए अब हम एसआई के कुछ कार्यों के बारे में समझ लेते हैं। ताकि आपको यह पता चल पाई की आपको इसके अंतर्गत क्या कार्य करने होंगे।
जिस तरह अन्य पुलिसकर्मी कार्य करते हैं उसी तरह Sub-Inspector भी कार्यकर्ता है।
इनका कार्य अपने से जूनियर पुलिस कर्मियों को कमांड देना होता है और उनसे सही तरह के कार्य कराने होते हैं। Sub-Inspector कोर्ट में रूल्स एंड रेगुलेशन के अंतर्गत चार्ट सीट भी तैयार करते हैं। Sub-Inspector के अलावा कोई भी इस चार्ज शीट को तैयार नहीं कर सकता।
SI ke liye qualification in hindi
SI बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा। हम यहां पर आपको शैक्षिक योग्यता और इसकी Age Limit के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- SI के लिए Educational qualification
आवेदक का ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। साथ ही आवेदक का ग्रेजुएशन में 50% अंक होना जरूरी है।
आवेदक ने अपना ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ही पूरा किया हो।
- SI के लिए Age Limit
Sub-Inspector के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है।
इसके अलावा यदि कैंडिडेट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का है तो उसकी उम्र में 5 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है।
साथ ही OBC वर्ग के कैंडिडेट के लिए एज लिमिट में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- SI बनने के लिए हाइट
Sub-Inspector बनने के लिए पुरुषों की हाइट 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साथ ही पुरुषों का चेस्ट 81 से 86 सेंटीमीटर होना चाहिए।
एक महिला Sub-Inspector की हाइट 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
Sub-Inspector Syllabus क्या है?
Sub-Inspector का Syllabus अलग होता है। क्योंकि यहां पर यदि आपको Science stream से परीक्षा पास करनी है तो इसका इसलिए बस अलग होगा और यदि आप Non-Technical Background से हैं, तो इसके लिए Sub-Inspector Syllabus अलग होगा।
- Technical के लिए Sub-Inspector का Syllabus
इसमें परीक्षा में Objective type Question पूछे जाते हैं। और पूरा पेपर 100 नंबर का होता है। परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। साथ ही इसमें किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
भौतिक विज्ञान – 33 अंक
रसायन विज्ञान – 33 अंक
गणित – 34 अंक
- Non-Technical आवेदकों के लिए Sub-Inspector का Syllabus
नॉन टेक्निकल ग्रुप का SI Syllabus 200 अंकों का होता है। इसमें कुल 3 पेपर होते हैं। इस पेपर को भी Solve करने का 3 घंटे का समय दिया जाता है। और इसमें भी किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
एसआई कैसे बने? (SI kaise bane?)
एसआई बनने के लिए हमें थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। और एक बार यदि आपने केवल कुछ सालों की मेहनत कर ली तो आप आसानी से SI बन सकते हैं। हम यहां आपको SI सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी विस्तार पूर्वक दे रहे हैं।
- SI का आवेदन फॉर्म
अपने का आवेदन फॉर्म भर लें। हर वर्ष UPSC द्वारा Sub-Inspector का एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया जाता है। आप आसानी से si को भर सकते हैं।
अब आपको जरूरत है कि आप ऐसा ही की तैयारी करें। जैसा कि हमने आपको बताया यदि आप Non-Technical क्षेत्र से हैं तो आप उस सब्जेक्ट की तैयारी करें और यदि आप टेक्निकल क्षेत्र से हैं तो आप ऊपर दिए गए टेक्निकल Syllabus की तैयारी करें।
- SI की लिखित परीक्षा
Sub-Inspector बनने के लिए अब आपको लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता होगी। जिसमें आपके स्ट्रीम से प्रश्न पूछे जाएंगे। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि इसमें Objective type Question पूछे जाते हैं, तो आपको ऐसे ही प्रश्न अपने परीक्षा में देखने को मिलेंगे।
- SI के लिए document verification
लिखित परीक्षा पास कर लेने के बाद आवेदकों का document verification किया जाता है। इसके लिए आवेदकों को सरकार की तरफ से अपने ऑफिस में बुलाया जाता है जहां पर पूरी तरह से उनकी document verification Process को कंप्लीट किया जाता है। इसके लिए 15 से 20 दिनों का समय लगता है।
- SI के लिए Physical test
यदि सभी परीक्षार्थियों का document सही होता है और Verify कर दिया जाता है तो अब छात्रों को Physical test देने की आवश्यकता पड़ती है।
जैसा कि, हमने आपको बताया फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत आपकी हाइट और चेस्ट का सेंटीमीटर उतना होना चाहिए, लिखनी एसआई बनने के लिए जरूरत है।
अब यदि आप Sub-Inspector के फिजिकल टेस्ट में qualify नहीं कर पाते हैं तो आपको वापस से ऐसा ही बनने के लिए पूरा प्रोसेस करना पड़ेगा।
- SI की ट्रेनिंग
जो भी आवेदक फिजिकल टेस्ट पास कर लेते हैं उन्हें Sub-Inspector की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। यह Sub-Inspector के सिलेक्शन का आखरी चरण होता है। एक तरह से आप फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद ही ऐसा ही बन चुके हैं परंतु ऐसा ही की ट्रेनिंग लेने के बाद आप की पोस्टिंग एसआई के पद पर कर दी जाती है।
कई लोग पूछते हैं कि Sub-Inspector की ट्रेनिंग में क्या क्या होता है तो हम आपको बता दें कि इसमें Sub-Inspector के सभी कार्यों को करना सिखाया जाता है। इसके साथ कानून के सभी नियमों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। साथ ही Sub-Inspector की ट्रेनिंग में एक पुलिस को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वह सभी गलत काम करने वाले लोगों को पकड़ने में सक्षम हो सकें।
Mahila Police Inspector Kaise Bane in hindi
कई महिलाएं यह सोचती है कि वह 12वीं के बाद si कैसे बने? तो हम आपको यहां बता दें कि महिलाएं भी आसानी से SI यानी Sub-Inspector बन सकती है। इसके लिए केवल आपको पुलिस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
महिला पुलिस Sub-Inspector के लिए भी वही सब Selection Process applicable होता है, जो एक पुरुष Sub-Inspector के लिए होता है। इसमें केवल महिलाओं के लिए हाइट और चेस्ट की योग्यता को अलग रखा गया है।
महिला पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए भी आप सबसे पहले लिखित परीक्षा का exam दे और उसके बाद आपका Document Verification किया जाएगा। Document Verify हो जाने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा और टेस्ट में पास हो जाने के बाद आपको Sub-Inspector की ट्रेनिंग दी जाएगी।
SI Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
Sub-Inspector बनने के लिए आप किसी भी सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। इसके लिए ऐसा कोई भी शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। जैसा कि हमने आपको Sub-Inspector का Syllabus बताया है तो आप अपने मनपसंद कोई भी सब्जेक्ट से आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं और एसआई बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
SI की तैयारी कैसे करें?
यदि आप Sub-Inspector की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, और एक सफल Sub-Inspector बनना चाहते हैं तो आपको पूरी लगन के साथ मेहनत करना होगा। और परीक्षा की तैयारी में आपको अपना 100% योगदान देना होगा। समझते हैं कि आप ऐसा ही की तैयारी कैसे कर सकते हैं?
- सबसे पहले आप अपने स्ट्रीम के हिसाब से ऐसा ही के Syllabus को समझ ले।
- कोशिश करें कि आप रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करें।
- अपने लिए एक अच्छा कोचिंग का चुनाव करें। यदि आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं तो आप एक अच्छे ऑनलाइन टीचर का चुनाव करें। आप चाहे तो अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग टीचर का भी चुनाव कर सकते हैं।
- यदि आप टेक्निकल क्षेत्र से तैयारी कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के प्रैक्टिकल करें। इससे आपको सभी विषय ज्यादा बेहतर तरीके से समझ जाएंगे।
- ज्यादा से ज्यादा self-study पर फोकस करें।
- सभी विषयों के शार्ट नोट्स बनाएं। और नोट्स में सभी इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को हाईलाइट जरूर करें।
- यदि आप Non-Technical क्षेत्र से SI की तैयारी कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप रोजाना अखबार पढ़ें और हर महीने पब्लिश होने वाली मैगजीन को पढ़े। इससे आपकी जरनल नॉलेज की अच्छी तैयारी हो पाएगी।
- Sub-Inspector की तैयारी करते समय आप ध्यान रखें कि पिछले सत्रों के क्वेश्चन पेपर जरूर हल करें।
- साथ ही आप अलग-अलग वेबसाइट के माध्यम से मॉक टेस्ट भी जरूर दें। मॉक टेस्ट देते समय आप टाइमर भी ऑन कर ले और ध्यान दें कि आप कितने समय में प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं।
Sub-Inspector की सैलरी कितनी होती है?
SI की सैलरी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है। यदि हम औसत वेतन की बात करें तो ₹40000 से ₹45000 का वेतन सभी SI को दिया जाता है। इसके अलावा एक SI को अलग-अलग प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।
Sub-Inspector examination 2023
हम बात करते हैं SI पद के लिए Examination date 2023 क्या है। तो सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि हर राज्य के SI एग्जाम अलग-अलग तारीख पर लिए जाते हैं।
इसी तरह आप अपने राज्य का SI Recruitment Application के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
FAQ
एसआई कैसे बनते हैं?
एसआई बनने के लिए हमने आपको यह इस लेख में संपूर्ण जानकारी दी है कृपया अब इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
एसआई बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
एसआई बनने के लिए आपको कोई अलग पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल एसआई Syllabus के अनुसार सब्जेक्ट को तैयार करने की जरूरत है।
सब इंस्पेक्टर का इंटरव्यू होता है क्या?
जी नहीं, Sub-Inspector बनने के लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाता है।
एसआई बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
एसआई बनने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की Si kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए सभी प्रक्रियाओं को पढ़कर आप SI बनने में सक्षम हो पाएंगे।
यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी साझा करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।