Share Market क्या है? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?

आज के समय में internet में सबसे ज्यादा share market से संबंधित प्रश्न search किए जाते हैं जैसे Share Market kya hai शेयर मार्केट क्या है) share market me paise kaise invest kare?, share कब खरीदना चाहिए या share market में down कब होता है? दरअसल यह एक तरह का market है, जहां पर तमाम investors अपने share को खरीद और बेच सकते हैं। 

यहां पर लोग अलग अलग companies के shares खरीदते हैं और फिर समय देखकर उन्हें बेच देते हैं ताकि मुनाफा कमा सकें। यह वर्तमान में सबसे बड़ा platform है पैसे invest करने का और कम समय में profit कमाने का, इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज के इस लेख में हम share market से संबंधित हर तरह के प्रश्नों के उत्तर दें ताकि नए investors को share market समझने में आसानी हो। तो चलिए शुरू करते हैं –

Share Market kya hai ( share market क्या है?)

share market एक ऐसा platform है, जहां विभिन्न companies के share बेचे और खरीदे जाते हैं। जब आप किसी companies के share खरीदते हैं, तो इसका मतलब यह होता है कि आप कहीं ना कहीं उस company की हिस्सेदार बन गए हैं। ऐसे में जब company को भविष्य में profit होगा तो आपके द्वारा खरीदे गए share की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी।

लेकिन यदि company को किसी वजह से लॉस होता है तो आपके द्वारा लगाए गए पैसे या खरीदे गए share की कीमत भी घट जाती है और कभी-कभी तो काफी ज्यादा नुकसान भी हो जाता है। share market को ही stock market भी कहते हैं और stock की कीमत में आने वाले उतार चढ़ाव company की स्थिति पर निर्भर करती है यह एक ऐसा market है, जहां आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं या तो अपने सारे पैसे डूबा भी सकते हैं।

हालाकि ऐसी सिचुएशन तब आती है जब companies के बिजनेस में उतार चढ़ाव आते हैं क्योंकि company को नुकसान होने से market में उस company के stocks  या share की कीमत भी अपने आप घट जाती है। इसलिए share market में पैसे लगाने से पहले share market को अच्छी तरह समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। यह एक trading platform है, जहां prediction के आधर पर ही investment किए जाते हैं। 

Share Market Me Paise Kaise Invest Kare?

share market में पैसे invest करने के लिए सबसे पहले तो आपको share market की अच्छी तरह से नॉलेज होना बहुत जरूरी है ताकि आप सही जगह पैसे invest कर सके और दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है कि, आपके पास demat account होना बहुत जरूरी है। जी हाँ यदि आपके पास demat account नहीं होगा, तो आप share market में invest नहीं कर पाएंगे।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि demat अकाउंट क्या होता है? तो demat account एक ऐसा अकाउंट है, जहां हम खरीदे हुए अपने share ्स स्टोर करके रखते हैं। दरअसल company के share खरीद और बिक्री का काम demat account के जरिए ही होता है। यदि company को किसी तरह का profit होता है और आपके द्वारा लगाए गए share की कीमत बढ़ती है, तो उसका profit सीधे आपकी demat account में जाता है। जिसे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Share Market में account या demat account कैसे खोलें? 

अब आपको बता दें कि demat account बनाने के भी 2 तरीके होते हैं, पहला तरीका तो यह है, कि आप broker यानी किसी दलाल के माध्यम से अपना demat account खुलवा सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन अपना demat account खोल सकते हैं। यदि आपके पास saving bank account है, तो आप उस से लिंक करके अपना demat account खोल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपके पास saving bank account या internet banking होना बहुत जरूरी है। 

पहला तरीका (Offline brokers के द्वारा) 

यदि आप ऑफलाइन broker के मदद से अपना demat account या Trading account खुलवाना चाहते हैं, तो आप किसी भी अच्छे broker से मिल सकते हैं और अपना demat account खुलवा सकते हैं। broker demat account खोलने के साथ-साथ आपको एक अच्छा सपोर्ट भी देंगे और आपको अच्छी company भी सजेस्ट करेंगे जहां पर आप invest करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

यहां पर हम कुछ बेहतरीन broker का नाम suggest कर रहे हैं, जैसे Angel Broking, Zerodha, ICICI direct, Sharekhan आदि। इन के माध्यम से आप अपना demat account या Trading account आसानी से खुलवा सकते हैं। 

दूसरा तरीका (Online) 

Online माध्यम से अपना demat account खोलना बहुत आसान है। इसके लिए आपके पास saving bank account या internet banking होना बहुत जरूरी है। जिस भी बैंक में आपका saving account होगा, आप उससे link करके अपना demat account खोल सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसके बारे में हम नीचे बता रहे है। साथ ही कुछ बेहतरीन और विश्वसनीय website या App के बारे में भी पता होना जरूरी है, जहां पर आप अपना demat account खोल सकते हैं। 

अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन demat account खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जिनके बिना आप अपना demat account एक्टिव नहीं कर सकते हैं आइए जानते हैं जरूरी दस्तावेज क्या है। 

  • Adhar Card 
  • Passport Size Photo 
  • Account Check book
  • Pan Card
  • Bank Account 

Best demat account 

यहाँ हम कुछ बेहतरीन और विश्वसनीय demat account के बारे में बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप stock खरीद या बेच सकते हैं। जैसे-

  • 5Paisa
  • Upstox
  • Groww 
  • HDFC security 
  • Motilal Oswal

Share market down कब और क्यों होता है?

वैसे तो बहुत से कारण है, जिसके वजह से share market down होती है, जिनमें से आज हम कुछ महत्वपूर्ण कारण आपके साथ share करेंगे ताकि आप भी ऐसी स्थिति से लड़ने के लिए भविष्य में prepare रहे। 

  • share market down होने का सबसे बड़ा कारण होता है कोई ऐसी घटना घट जाना जैसे कि हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवादों के कारण share market में काफी उतार आया था जिसके वजह से भारी संख्या में लोगों को नुकसान झेलना पड़ा था।
  • देश और दुनिया में कोई बड़ी विपदा आने के कारण भी share market गिर जाता है। जैसे कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण पूरी विश्व की अर्थव्यवस्था क्षितर-बितर हो गई थी इस विपदा के कारण देश-विदेश की लगभग तमाम चीजों में काफी बदलाव आया। जिसमें कंज्यूमर बिहेवियर में भी बदलाव देखने को मिला। इस महामारी के वजह से बिजनेस को काफी नुकसान हुआ, जिससे stock market की वैल्यू भी गिरती चली गई। 
  • Share market के down होने के एक बड़ा कारण यह भी है कि अगर कोई company लिस्टिंग एग्रीमेंट से जुड़ी शर्त को नहीं मानता है, तो उसे सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड यानी कि SEBI, BSE या NSE से हटा देती है।
  • इसके अलावा वैसी companies जिसके आर्डर छिन जाते हैं या उन्हें बिजनेस में profit नहीं मिल पाता है और लगातार नुकसान उठाने पड़ते हैं, तो वैसे companies के share की value भी market में गिर जाती है। 

Share कब खरीदना चाहिए?

किसी भी company के share खरीदने से पहले आपको share market के बारे में जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए और उससे पहले आपको यह जांच लेना चाहिए, कि किस company के share खरीदना ज्यादा बेहतर होगा ताकि ज्यादा profit हो सके।

share market में share खरीदने के लिए या invest करने के लिए आपको companies के बारे में नॉलेज होना जरूरी है, कि किस company का ग्रोथ रेट ज्यादा है या किस company का में downfall चल रहा है। इस बात से प्रायः अपडेट रहने के लिए economic times, NDTV business या CNN news को follow कर सकते हैं। यह न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर आपको companies के shares या stocks से संबंधित हर तरह की अपडेट provide करती है।

शेयर बाजार की नियामक संस्था (Stock market regulatory body)

आपको बता दें कि SEBI यानी द सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (The Securities Exchange Board of India) भारतीय stock exchange की नियामक संस्था है, जिसकी शुरुआत साल 1992 में की गई थी। यह stock exchange में होने वाले उतार-चढ़ाव तथा तमाम बिजनेस की देखरेख करते है। 

भारतीय संविधान SEBI Act 1992 द्वारा निर्मित इस संस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय stock investors के हितों को सुरक्षा प्रदान करना और stock exchange के विकास के लिए और उसे अच्छी तरह से चलाने के लिए अलग-अलग नियम कानून बनाने हैं और उसे अच्छी तरह से नियंत्रण करना है। यहां हम सेबी के जरिए stock market या share market मे किए जाने वाले कुछ प्रमुख कार्य के बारे में बता रहे हैं जैसे

  • share market में investors के हितों का संरक्षण करना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना। 
  • share market में stock exchange के लिए नियम कानून बनाना ताकि stock exchange का संचालन अच्छे ढंग से हो सके। 
  • म्यूच्यूअल फंड्स की सामूहिक निवेश योजनाओं का नियमन करना तथा उसे रजिस्टर करने का कार्य भी SEBI का ही होता है। 
  •  SEBI stock market से संबंधित किसी भी कानून का संशोधन कर सकता है।
  • Stock की Insider trading पर SEBI रोक लगाता है। 
  • Stock brokers जैसे merchant bankers, Portfolio manager, share transfer agents lCICI direct आदि के कार्यों रजिस्टर करना तथा उनका नियमन करना।

SEBI का share market में सबसे मुख्य योगदान रहा है। आज share market जितना सुचारू रूप से चल रहा है, उसके पीछे सबसे बड़ा हाथ SEBI का ही है, क्योंकि यह stock exchange के सभी कार्यों का नियमन करती है उन्हें नियंत्रण करती है। SEBI के वजह से ही हर छोटे-बड़े investors stock exchange पर विश्वास करते हैं। क्योंकि SEBI का सबसे अहम कार्य अपने investors के हितों की रक्षा करना है चाहे investors गए हो या छोटे।

शेयर मार्केट की फायदे 

जो लोग share market में stocks  खरीद बिक्री का कार्य करते हैं, उन्हें इससे काफी फायदा होता है। हम यहां share market इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में बात कर रहे हैं जिसे जानने के बाद आप भी share market में पैसे invest करना जरूर चाहेंगे। जैसे – 

  • किसी भी company के share खरीदने पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप उस company के कुछ पर्सेंट के पार्टनर बन जाते हैं जिससे company में होने वाले profit बोनस आदि का बेनिफिट आपको भी मिलता है। 
  • इसमें invest करने का दूसरा सबसे बड़ा एडवांटेज यह है, कि आप कम समय में काफी ज्यादा profit कमा सकते हैं। इतनी profit तो आप saving account या बैंक एफडी के माध्यम से भी नहीं कमा सकते। 
  • share market में Lock-in-period नहीं होता है जबकि दूसरे अन्य investment platforms में Lock-in-period होता है। 
  • Share Market में investors stock exchange के जरिए पल भर में share खरीद व बेच सकते हैं। यह advantage अन्य investment platform में नहीं मिलती है। 
  • पाँचवा और सबसे बेहतरीन फायदा इसका यह है, कि share market को SEBI कंट्रोल करता है और SEBI हमेशा investors के हितों की रक्षा करता है और share market में होने वाले धोखाधड़ी के शिकार से investors को बचाता है।

शेयर मार्केट के नुकसान

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि share market में invest करने के केवल फायदे ही फायदे हैं। जी हां share market में यदि सही तरीके से invest नहीं किया जाए, तो investors को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि share market में invest करने के क्या-क्या नुकसान होते हैं – 

  • share market में invest करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि share market जोखिम से भरा पड़ा है। यानी कि यहां market में काफी उतार-चढ़ाव होते हैं। जिसके वजह से stocks  में भी काफी उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसे में कभी-कभी investors को अपना सारा पैसा गवाना पड़ जाता है। 
  • शोध के अनुसार अब तक कई ऐसे investors share market में आए हैं, जिन्हें अपना सारा पैसा और प्रॉपर्टी गंवानी पड़ गई है। इसलिए यहाँ invest बहुत ही सोच समझ कर करना पड़ता है। 
  • share market का तीसरा और सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि यदि कभी company बंद हो जाती है, तो share holder को सबसे आखिर में पेमेंट दी जाती है जबकि company के लेनदार और बाउंड धारक को सबसे पहले पेमेंट चुका दिया जाता है। 

भारत में कितने शेयर मार्केट है?

क्या आप जानते हैं, कि भारत में कितने share बाजार हैं? नहीं! तो आइए जानते हैं। नीचे हम आपको तमाम stock exchange के नाम बता रहे हैं, जो वर्तमान समय में भारत में स्थित है। बता दें कि एक वक्त था जब 24 stock exchange भारत में हुआ करते थे लेकिन अब उनकी संख्या काफी घट गई है। जी हां अब भारत में केवल 9 stock exchange ही बाकी रह गए है। और यह सारे stock exchange SEBI द्वारा listed है, जिनके नाम हम नीचे बता रहे है। 

Stock exchange name Place 
Kolkata stock exchange (CSE)Kolkata
Multi commodity Exchange of India (MCEI)Mumbai
Bombay Stock Exchange (BSE)Mumbai
National commodity and derivatives exchange (NCDEX)Mumbai
Metropolitan Stock Exchange of India (MSE)Mumbai
National Stock Exchange of India (NSE)Mumbai
Indian commodity exchange (ICE)Navi Mumbai
NSE IFSCGandhinagar
India International exchange (India INX)Gandhinagar

FAQ

भारत में कुल कितने share है ?

वर्तमान में समय मे भारत में कुल 9 stock exchange है। 

शेयर मार्केट क्या है? 

share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां विभिन्न कंपनियों के share खरीदे और बेचे जाते हैं। 

कौन share market में invest कर सकता है?

वे लोग जिनके पास डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट होते हैं प्यास आनी शेष share market में invest कर सकते हैं।

शेयर मार्केट की नियामक संस्था क्या है?

share market की नियामक संस्था SEBI है, जिसकी स्थापना सन 1992 में की गई थी।

निष्कर्ष 

आज का यह लेख Share Market kya hai ( शेयर मार्केट क्या है) यहीं पर समाप्त होता है उम्मीद करते हैं ऊपर बताई गई जय जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गई होगी क्योंकि हमने यहां share market से संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी प्रोवाइड करने की पूरी कोशिश की है।

लेकिन फिर भी यदि इस विषय से संबंधित आपको कोई प्रश्न पूछना है या और अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं क्योंकि आपके प्रश्न का उत्तर देना हमारा कर्तव्य है। साथ ही इस पोस्ट को जितना हो सके उतना share करें ताकि औरों को भी इतनी महत्वपूर्ण जानकारी का ज्ञान हो सके।

Leave a Comment