Police kaise bane– पुलिस ऑफिसर का पद एक ऐसा पद होता है जिसका पूरे भारत में सबसे ज्यादा सम्मान किया जाता है और भारत में कई ऐसे लोग हैं जो इस सम्मान को पाना चाहते हैं और इसके लिए वे पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं।
परंतु कई छात्र इसलिए पुलिस ऑफिसर नहीं बन पाते क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि police kaise bane? और पुलिस बनने की क्या क्या प्रक्रिया होती है।
इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि police kaise bane? साथ ही हम आपको पुलिस बनने से संबंधित exam pattern और exam की तैयारी की भी जानकारी देंगे।
पुलिस कौन होता है?
पुलिस नागरिकों की सुरक्षा करने वाला, अपराध को रोकने वाला, और राज्य द्वारा प्राप्त अधिकार व्यक्तियों का एक संगठन है। पुलिस देश की कानून व्यवस्था की निगरानी करता है। पुलिस भारत के सैन्य बलों का एक भाग है जो देश के सभी राज्यों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है।
पुलिस कितने प्रकार के होते हैं?
पुलिस कैसे बने? जाने से पहले पुलिस के प्रकार के बारे में भी जानना जरूरी है। पुलिस के कुछ प्रकार ये है -:
- डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस – यह सबसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होते हैं जिनके वर्दी पर दो स्टार और अशोक स्तंभ बना होता है। कई जगहों पर इसे SSP भी कहा जाता है।
- डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस – यह DCP से एक रैंक नीचे होते हैं। इन के वर्दी पर एक स्टार होता है और अशोक स्तंभ बना होता है। इन्हें केवल SP भी कहा जा सकता है।
- पुलिस इंस्पेक्टर – पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पर 3 स्टार होता है और इनके वर्दी पर लाल और नीले रंग की लाइन बनी होती है।
- असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर – असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर को हिंदी में सहायक पुलिस निरीक्षक कहते हैं। यह पुलिस इंस्पेक्टर के सहायक होते हैं। इनके वर्दी पर भी तीन स्टार बना होता है और केवल लाल रंग की लाइन होती है।
- सब-इंस्पेक्टर- सब इंस्पेक्टर असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर के नीचे नीचे का रैंक होता है। इनके वर्दी पर दो स्टार होते हैं और लाल और नीले रंग की लाइन बनी होती है।
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर – जिस तरह असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर होते हैं उसी तरह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भी होते हैं। यह सब इंस्पेक्टर के सहायक होते हैं। इन की वर्दी पर एक स्टार होता है और लाल और नीले रंग की लाइन बनी होती है।
- पुलिस कांस्टेबल – पुलिस कॉन्स्टेबल के दो प्रकार होते हैं, एक हेड कॉन्स्टेबल और दूसरा सीनियर पुलिस कांस्टेबल। इनके वर्दी पर कोई स्टार नहीं होता है। बल्कि इनके वर्दी पर बैठ बना होता है। जिसमें काली पट्टी के ऊपर लाल रंग की लाइन और पीली रंग की लाइन बनी होती है।
पुलिस अफसर बनने के लिए Skills
यदि आप पुलिस अफसर बनने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ स्किल्स भी होनी चाहिए तभी आप पुलिस फोर्स में ज्वाइन हो सकते हैं।
- इंटरपर्सनल स्किल्स
- ऑब्सेर्विंग स्किल्स
- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
- इनवेस्टिगेटिव स्किल्स
- क्रिटिकल थिंकिंग
- फिजिकल फिटनेस
- कम्युनिकेशन स्किल्स
पुलिस बनने के लिए योग्यता
पुलिस बनने के लिए Eligibility Criteria है, जिन्हें छात्रों को पूरा करना आवश्यक है -:
- आवेदक कम से कम 12 पास होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- छात्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
- छात्र के पास ड्राइविंग लाईसेंस होना चाहिए।
पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता
- पुलिस में भर्ती होने के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वही एक महिला आवेदक की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष का Minimum Chest 64 सेंटीमीटर होना चाहिए। और महिलाओं का Minimum Chest 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- पुलिस में भर्ती के लिए 6/2 या 6/9 की Eye Vision होना आवश्यक है।
12वीं के बाद पुलिस कैसे बने?
दोस्तों, यदि आप 12वीं के बाद पुलिस बनना चाहते हैं, तो आप इसके लिए Constable की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते है की Police banne ke liye konsa subject lena padta hai? तो हम आपको बता दे की आप इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र इत्यादि subject ले सकते है।
- Constable
- Head Constable
ग्रेजुएशन के बाद पुलिस कैसे बने?
ग्रेजुएशन के बाद आप पुलिस के किसी भी रैंक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जब आप ग्राजुएशन की पढ़ाई कर रहे हो तो आप इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र और इंग्लिश के subject को चुने।
Deputy Commissioner of Police
Deputy Superintendent of police
Police Inspector
Assistant Police Inspector
Sub Inspector
Police kaise bane selection process
पुलिस बनने के लिए हम यहां आपको Step By Step Guide बता रहे हैं जिसे आप Follow कर सकते हैं।
- सबसे पहले 12वीं पास करें या ग्रेजुएशन पास करें।
- अब यदि आपने 12वीं पास की है तो Constable की भर्ती निकलने का इंतजार करें। तब तक आप परीक्षा की तैयारी करते रहे। यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तो आप SI या अन्य किसी पुलिस रैंक की भर्ती निकलने का इंतजार कर सकते हैं।
- अब सभी उम्मीदवारों को जरूरत है कि वह लिखित परीक्षा को पास करें। और इसके लिए उम्मीदवारों को पहले से तैयारी करनी होगी।
- जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, उन्हें अगले चरण में शारीरिक परीक्षा को पास करना होता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें आपकी Hight Chest और स्वास्थ्य को देखा जाता है।
- अब यदि आप मेडिकल टेस्ट में भी पास हो जाते हैं तो आपकी पुलिस ट्रेनिंग कराई जाती है। जहां पर अब जिस भी पद के लिए नियुक्त हुए हैं, उस पर की ट्रेनिंग होती है।
- 3 से 4 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपका ट्रांसफर पुलिस थाना में कर दिया जाता है। इस तरह आप आसानी से 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद पुलिस अफसर बन सकते हैं।
पुलिस बनने के लिए Entrance Exam Pattern
यदि आप जाना चाहते हैं कि पुलिस कैसे बने? तो आपको सबसे पहले एक Entrance Exam Clear करना होगा, जिसके बाद ही आप पुलिस बनने के लक्ष्य पर आगे बढ़ सकते हैं।
इसमें 3 Exam Pattern होते हैं। Prelims Exam, Main Exam, Interview
Prelims Exams – इसमें Multiple Choice Question पूछे जाते हैं। इसके अंतर्गत गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान और General Science सब्जेक्ट शामिल है। इसमें माइनस मार्किंग देखी जाती है।
Main Exam – जब आप Prelims Exam पास कर लेते हैं तो आपको Main Exam के लिए रजिस्टर करना पड़ता है। इसमें Multiple Choice Question नहीं होते बल्कि इसमें Subjective Question पूछे जाते हैं। इसमें भी लगभग वही सारे सब्जेक्ट होते हैं जो प्रीलिम्स एग्जाम में होते हैं।
Interview – Main Exam क्लियर करने के बाद अब उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है। जिसमें उम्मीदवारों की Skills को परखा जाता है।
पुलिस अफसर बनने के लिए Exam List
पुलिस ऑफिसर बनने के लिए कई तरह के Exam अलग-अलग संस्थाओं द्वारा कंडक्ट किए जाते हैं, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- UPSC CAPF
- SSC GD Constable Exam
- State Police Constable Exams
- SSC CPO Exam
- UPSC CSE (for IPS)
- SPSC Exams
पुलिस की ट्रेनिंग में क्या क्या होता है?
पुलिस की ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को यह सारी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे एक अच्छे पुलिस ऑफिसर बन के सभी क्राइम को सॉल्व कर पाए और अपराधों की परख कर पाए। इसमें रोजाना उम्मीदवारों को कई तरह की एक्सरसाइज कराई जाती है और रोजाना दौड़ाया जाता है।
साथ ही उम्मीदवारों को कानून से संबंधित जानकारी दी जाती है। ताकि सभी Police Officers को कानून से संबंधित जानकारी हो और तुरंत ही वे किसी भी अपराध पर एक्शन ले पाए।
महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें?
यदि कोई भी पुलिस बनना चाहता है, चाहे वह महिला हो या पुरुष उन्हें एक ही तरीके से तैयारी करनी होगी। महिला और पुरुष दोनों के लिए एक ही तरह के एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं। महिला पुलिस और पुरुष पुलिस में केवल इतना अंतर होता है कि इनकी योग्यताओं में कुछ अंतर रखा गया है।
- पुलिस की तैयारी करने के लिए सबसे पहले पुलिस के एग्जाम पैटर्न को समझें और सब्जेक्ट को ध्यान में रखें।
- अब रोजाना निश्चित समय पर कुछ घंटे पड़े।
- आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग कर सकते हैं। पर अपने लिए एक अच्छी कोचिंग काहे चयन करें।
- सामान्य ज्ञान के लिए रोजाना मैगजीन और अखबार पढ़ने।
- सभी तरह के मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करें।
- इसके साथ-साथ पिछले सभी वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी सॉल्व करें।
- रोजाना दौड़ने का अभ्यास करें। और साथ ही अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें क्योंकि एग्जाम पास करने के बाद आपको मेडिकल एग्जाम देने की भी जरूरत पड़ती है जिसमें आपका पास होना जरूरी है।
- रोजाना ज्यादा से ज्यादा लिखने का प्रयास करें क्योंकि मेंस एग्जाम सब्जेक्ट टाइप क्वेश्चन होता है जिसमें आपको अधिक लिखने की जरूरत पड़ती है। साथ ही अपने एंड राइटिंग को भी अच्छी रखें।
- क्या अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाए रखें और अपना माइंड पॉजिटिव रखे हैं। क्योंकि एक पुलिस अफसर बनने के लिए हमें पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है।
एक पुलिस अफसर की सैलरी कितनी होती है?
लगभग सभी पुलिस अफसर की सैलरी उनके रैंक पर निर्भर करती है। यदि हम कॉन्स्टेबल की बात करें तो कॉन्स्टेबल की शुरुआती सैलरी 30,000 से ₹40000 तक की होती है। वहीं जैसे-जैसे इसका रंग बढ़ता जाता है सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाती है।
FAQ’s
पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
पुलिस में भर्ती होने के लिए परसेंट की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए केवल आपका परीक्षा में पास होना जरूरी है।
पुलिस के लिए पढ़ाई कैसे करें?
पुलिस के लिए आपको बिल्कुल मेहनत से और लगन से पढ़ाई करनी होगी। साथ ही आपको अपने ऊपर आत्मविश्वास भी बनाए रखना होगा।
पुलिस बनने के लिए कितना वजन चाहिए?
पुलिस बनने के लिए महिला और पुरुष दोनों का ही वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए।
पूरे भारत में कुल कितने थाने हैं?
पूरे भारत में लगभग 15,579 पुलिस स्टेशन है
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि police kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको पुलिस बनने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होगी।
यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारियों से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।