प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | Play Store Install करने का तरीका

प्ले स्टोर मोबाइल का वह application है जिसका उपयोग करके मोबाइल मे games, entertainment, photo editing apps, music आदि अलग-अलग तरह की apps को download कर सकते हैं।

सामान्य तौर पर प्ले स्टोर सभी android फोन में पहले से ही install होता है परंतु यदि यह application आपके मोबाइल फोन से uninstall या delete हो गया है, तो आज हम इस लेख मे आपको बताएंगे कि प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें। तो चलिए शुरू करते हैं 

Play store क्या है? 

Play स्टोर google के द्वारा दी गयी एक service है। जहां पर बहुत सारे application को free और कुछ applications भुगतान करके डाउनलोड किए जाते हैं। पूरे विश्व भर में अधिकतर apps गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड होते है। 

अधिकतर smartphone मे यह application पहले से ही install होता है।  इसमें किसी भी सेक्टर से संबंधित किसी भी विषय से संबंधित apps को free में डाउनलोड कर सकते हैं। 

जैसे :- games, general knowledge, technology, education, music,  video photo editing  आदि apps play store से download किया जा सकता है। 

Paid apps वह होती है जिनको डाउनलोड करने के लिए आपको डेबिट कार्ड या credit कार्ड के जरिए पेमेंट देनी होती है।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर को भी अन्य apps की तरह apk फॉर्मेट में डाउनलोड किया जाता है। जब भी आप इस app को डाउनलोड करना चाहे, तो किसी trusted website का ही use करें। आइए, अब आपको बताते हैं कि आप कुछ आसान steps की मदद से किस तरह प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं:-

  1. प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल chrome में जाएं और उसके सर्च बार में play store apk download लिखकर सर्च करें। 
  2. आप आपके सामने कुछ वेबसाइट की list खुल जाएगी अब इनमे से http://m.apkpure.com  की वेबसाइट को ओपन करें। आप इस वेबसाइट को direct भी इस लिंक पर क्लिक करके open कर सकते हैं। 
  3. वेबसाइट के खुलते ही आप को प्ले स्टोर का icon दिखाई देगा जिसके नीचे download apk लिखा हुआ show हो रहा होगा। इस बटन पर click  करें। 
  4. अब आपके फोन में गूगल प्ले स्टोर की downloading शुरू हो जाएगी। डाउनलोडिंग complete होने पर आपके device मे app install होने से पहले permission मांगेगी। 
  5. इसके लिए आपको अपने mobile की setting में जाकर security से unknown sources को enable करना होगा। Enable करते ही यह अब आपके फोन में play store install हो जाएगा। 
  6. जब app आपके फोन में install हो जाएगी तो आपके मोबाइल के होम screen पर प्ले स्टोर का icon आ जाएगा। 
  7. इस icon पर क्लिक करने के बाद आपसे add a google account करने को कहा जाएगा। आपको इसमें अपनी email id  enter करना है। 
  8. यदि आपकी email id पहले से बनी हुई है तो existing option को चुने नहीं तो new option को select करें। 
  9. अपनी mail id और password  डालने के बाद next पर click करें। 
  10. अब आपके सामने एक pop up खुल जाएगा। उस मे ok पर click करके next पर click कर दे। 
  11. फिर आपसे payment details मांगी जाएगी, जिसे आपको skip करना है। 
  12. इसके बाद एक msg show होगा उसे आपने accept करना है। अब आपके फोन मे google play store open हो जाएगा। 
  13. अब आप play store के जरिये  किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Mp3goo पर गाने डाउनलोड करे

Play store update कैसे करे?

यदि आप प्ले स्टोर को update करना चाहते हैं तो निम्न steps को follow करें:- 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को खोलें। 
  2. उसमें आपको दाई और सबसे ऊपर प्रोफाइल का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे। 
  3. क्लिक करने पर एक पेज खुल जाएगा जिसमें सेटिंग का ऑप्शन होगा। 
  4. Setting पर क्लिक करते हैं। 
  5. अब इसके बाद network preference  के option पर क्लिक कर दे। 
  6. अब auto update apps को open करें। 
  7. अब आपके सामने over any network, over wifi only, don’t auto update apps, तीन option show होंगे। 
  8. इनमे से एक option को चुने जिससे आपका google play store auto update हो जाएगा। 

Play store का version पता कैसे करें?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप को open करें। 
  • इसके बाद setting पर click करें। 
  • अब about पर click करें। 
  • इसमें आपको play store version show हो जाएगा। 

Play store download करने के फायदे

Android mobile प्रयोग करने वाले लोगो को गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के बहुत फायदे हैं, जो निम्न प्रकार से है:-

  • गूगल प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में apps उपलब्ध है। 
  • गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। 
  • आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से प्ले स्टोर से केवल एक click में app डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपके फोन में मौजूद अन्य apps को आप play store की मदद से आसानी से अपडेट कर सकते हैं। 

क्या प्ले स्टोर डाउनलोड करना सुरक्षित है

गूगल प्ले स्टोर को download करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है, परंतु इसे किसी trustef वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए। इसीलिए आप apk download करते वक्त यह जरूर जांच लें कि यह file आपके mobile के लिए safe है या नहीं। 

आपके द्वारा डाउनलोड किया गया ऐप सुरक्षित है या नहीं यह जांचने के लिए, आप अपने फोन में गूगल पर virustotal लिखकर सर्च करें। जो वेबसाइट सबसे पहले दिख रही है उसमें choose file के option पर क्लिक करके डाउनलोड किए गए apk file को upload करना है। आपकी फाइल को स्कैन करने के बाद बता देगा। 

यदि apk फाइल में किसी प्रकार का virus नहीं है तो यह no security vendors flagged this file as malicious result के तौर पर दिखाएगा। यदि ऐसा लिखा हुआ नहीं show होता है तो यह फाइल सुरक्षित नहीं है, इसे तुरंत uninstall या delete कर देना चाहिए। 

FAQ

Play Store  कौन से देश का ऐप है? 

अमेरिका का

प्ले स्टोर किसने बनाया? 

गूगल ने

गूगल प्ले स्टोर पर कितने ऐप मौजूद है? 

3.48 million से भी अधिक

प्ले स्टोर कब लांच किया गया? 

22 अक्टूबर 2008 को

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे कि प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड किया जाता है। 

यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment