Pilot कैसे बनें? (Pilot kaise bane)

अक्सर 12 वीं के बाद छात्र एवं छात्राओं के पास ऐसे कई विकल्प होते हैं जिसमें उन्हें अपना करियर बनाना होता है जैसे डॉक्टर, वकील,  इंजीनियर, पायलट आदि। ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि वह किसी भी एक क्षेत्र को चुनने के बाद उस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल होता है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप pilot कैसे बनें (pilot kaise bane) पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए या पायलट बनने के लिए आपको किन-किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है। अगर आप भी एक pilot बनना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना समय गवाए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं पायलट बनने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में –

Pilot कैसे बनें? (Pilot kaise bane)

अगर आप भी पायलट बनकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं और ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पायलट बनने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को जानना आवश्यक है। सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि पायलट बनने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए और इसकी शुरुआत आप कब और कैसे कर सकते हैं?

एक अच्छे कार्य के लिए सही guidence का होना आवश्यक है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कम जानकारी होने के कारण अधिकतर लोग यह समझ नहीं पाते कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत किस तरह से करनी चाहिए। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Pilot बनने के लिए क्या करें?

pilot बनने के लिए आपको सभी requirement को पूरा करना आवश्यक है। पायलट बनने के लिए सबसे पहले यह आवश्यक है कि आपको 10 वीं कक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना आवश्यक है।

साथ ही आपको फिजिक्स chemistry और mathematics विषय को लेना अनिवार्य है। साथ ही English भाषा में आपकी अच्छी कमान होनी चाहिए।

  1. अच्छे अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास करें।
  2. 11 वीं कक्षा में science stream को चुने
  3. PCM विषयों के साथ बारहवीं कक्षा को अच्छे अंको से पास करें (कम से कम 50% अंक अनिवार्य हैँ)
  4. English भाषा पर अपनी अच्छी कमान बनाएं।

pilot भी दो तरह के होते हैँ Commercial pilot और Airforce pilot. pilot एक Air Crew Officer होता है। जिसका काम विमान को नियंत्रण और उसका संचालन करना होता है। कुछ लोग भारतीय सेना में भी पायलट बनने की इच्छा रखते हैं इसके लिए आपको Airforce Common Admition Test या Combine Defence Service Examination को पास करना आवश्यक है।

पायलट बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं (Eligibility Criteria)

यदि आप पायलट बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको पायलट बनने के लिए ज़रूरी (मान दंडो) Eligibility Criteria का पूरा करना आवश्यक है।

जैसा कि आपने जाना की pilot दो प्रकार के होते हैं। एयर फोर्स पायलट और कमर्शियल पायलट दोनों ही तरह के पायलट बनने के लिए योग्यता लगभग समान ही है। 12 वीं की कक्षा के बाद आप piolet Training Course में अपना Registration करना आवश्यक है।

वैसे तो पायलट बनने के लिए science stream से 12 वीं कक्षा को पास करना आवश्यक है। लेकिन आजकल ऐसी कई अकेडमी हैँ जो commerce stram के छात्रों को भी प्रवेश देती हैं। यदि आप भारतीय वायुसेना के पायलट का परीक्षण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको NDA (National Defence Academy) की परीक्षा देना आवश्यक है। यदि हां कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं।

आइए जानते हैं पायलट बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं।

  1. पायलट की परीक्षा देने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  1. पायलट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता मैं 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ 50% अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  1. कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष अधिक से अधिक 32 वर्ष का होना आवश्यक है। वहीं अगर आप एयर फोर्स पायलट बनने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 17-19 और अधिक से अधिक 20-24 वर्ष होनी चाहिए।
  1. English भाषा में आपकी अच्छी कमान होनी चाहिए।
  1. उम्मीदवार को color blindness वाला रोग नहीं होना चाहिए। साथ ही किसी भी तरह का कोई अन्य रोग नहीं होना चाहिए।

बारहवीं के बाद परीक्षा पास करके बने piolet (pilot after 12th)

बारहवीं क्लास उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को piolet बनने के लिए प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक होता है। यह परीक्षा 3 चरणों में संपन्न होती है। प्रवेश परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू सभी उम्मीदवार को इन तीनों परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

वायु सेना में भर्ती लेने के लिए आपको कठिन परीक्षण की आवश्यकता होती है किसी क्योंकि इसमें पायलट को विमान उड़ाने के साथ-साथ आक्रमण करने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। भारतीय वायु सेना में पायलट बनने के लिए योग्यताएं कमर्शियल पायलट बनने की योग्यताओ के समान ही होती है।

भारतीय वायु सेना में भर्ती लेने के लिए आप निम्नलिखित किसी भी परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

  • NDA (National Defence Academy)
  • SSCE (Short Service Commision Entry)
  • CDSE (Combine Defence Service Exam)
  • NCC (National Cadet Corps)

अन्य परीक्षा जिसे आप स्नातक का कोर्स पूरा करने के बाद पास में कर सकते हैं। UPSC एक ऐसी परीक्षा है जिसे भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इसे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।

लगभग 3 वर्ष तक इसकी ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको Parmanent Commission Officer के रूप में भारतीय वायु सेना में piolet नियुक्त किया जाता है।

Pilot बनने में कितना समय लगता है?

पायलट बनने के लिए आपको किसी फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेने की आवश्यकता होती है।जिसे नागर विमानन महानिदेशालय तथा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

साथ ही आप का स्टूडेंट पायलट के लाइसेंस के लिए भी आवेदन करने की आवश्यकता होती है। और साथ ही आपको पायलट बनने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं को उत्तरीण करना भी आवश्यक है। यह सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आपको piolet बनने में लगभग 2 से 3 वर्ष का समय लग सकता है।  

Pilot बनने के लिए लाइसेंस की आवशयकता 

pilot बनने के लिए आपको एक लाइसेंस की आवश्यकता होती है उस लाइसेंस के बिना आप भी विमान नहीं उड़ा सकते।

लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाती है। उम्मीदवार को तीन लाइसेंस दिए जाते हैं।

  1.  प्राइवेट पायलट लाइसेंस
  2.  स्टूडेंट पायलट लाइसेंस
  3.  कमर्शियल पायलट लाइसेंस

किसी भी फ्लाइंग स्कूल में प्रवेश लेने के बाद आपको सबसे पहले स्टूडेंट पायलट लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होता है इस लाइसेंस के मिलने के बाद आप स्टूडेंट या फिर न्यू लर्नर के रूप में प्लेन को उड़ाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज (Important Documents) 

किसी भी प्रकार के कोर्स को पूरा करने के लिए या फिर ट्रेनिंग में प्रवेश लेने के लिए आपके पास ज़रूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  1. 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  2.  जन्म प्रमाण पत्र
  3. मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ कैरेक्टर सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
  4. कोई भी एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड)

Pilot बनने में कितना खर्चा आता है?

यह तो आप जानते ही हैं कि पायलट बनने के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। pilot बनने के लिए आपका कितना पैसा खर्च होगा यह बात प्रशिक्षण संस्थान पर निर्भर होती है आप जिस तरह के प्रशिक्षण संस्थान अपना एडमिशन लेते हैं उसके हिसाब से ही आपको फीस देनी होती है। 

पायलट बनने के लिए आपको सभी खर्चा खुद ही उठाना पड़ता है। इसमें आपका कम से कम 20 से 25 लाख रुपए खर्च हो सकता है। यदि आप कम पैसों में फायदे तो बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने की आवश्यकता होगी।

FAQ

भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए क्या करना होगा?

भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को NDA, NCC, SSCE, CDSE नामक परीक्षा पास करनी होगी।

पायलट बनने में कितना खर्च आता है?

पायलट बनने में कम से कम 20 से 25 लाख का खर्च आ सकता है।

पायलट बनने में कितना समय लगता है?

पायलट बनने में करीबन 2 से 3 साल का समय लगता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता उम्मीद करते हैं कि आज के इस लेख में बताई गई तमाम जानकारियां को अच्छी तरह से समझ आई होगी आज के  इस लेख में हमने आपको बताया कि pilot कैसे बनें (pilot kaise bane) पायलट बनने में कितना खर्च आता है, पायलट बनने में कितना समय लगता है, पायलट बनने की आवश्यक योग्यताएं क्या है आदि।

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके और यदि इस विषय से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं।   

Leave a Comment