फोटो एडिटिंग कैसे करें :वर्तमान समय में फोटो एडिट करने का चलन काफी ज्यादा हो गया है। आज के समय में किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर जब लोग अपनी फोटोस अपलोड करते हैं, तो उसे सबसे पहले एडिट अवश्य करते हैं। ऐसा करने से फोटो पहले से ज्यादा सुंदर दिखने लग जाता है।
खास तौर पर फोटो एडिटिंग की जरूरत उस समय पड़ती है जब हमारी फोटो तो अच्छी आती है लेकिन हमारे फोटो के बैकग्राउंड ज्यादा अच्छा नहीं होते है। तब लोग फोटोस को एडिट करके अपने बैकग्राउंड को चेंज कर लेते हैं या उसे बेहतर बना लेते हैं।
फोटो एडिट करने के लिए लोग कई बेहतरीन फोटो एडिटर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें विभिन्न तरह के effect और filters मौजूद होते हैं जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने फोटो को पहले से ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें फोटो एडिटर एप या फोटोज एडिट कैसे करते हैं इसकी जानकारी नहीं है।
इसलिए आज हम फोटो एडिट करने की 5 सबसे बेहतरीन ऐप के बारे में बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपने फोटोस को बहुत ही शानदार रूप से एडिट कर सकते हैं। आइए जानते हैं 5 सबसे बेहतरीन ऐप कौन-कौन से हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि इन के माध्यम से फोटो एडिटिंग कैसे करें।
फोटो एडिटिंग कैसे करें? (Photo editing kaise kare)
फोटो एडिटिंग के लिए इंटरनेट पर आपको कई एप्स मिल जाएंगे लेकिन जरूरी नहीं की उन सभी एप्स के माध्यम से फोटोस अच्छे से एडिट हो। हम यहां नीचे 5 सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
नीचे हम आपको ऐप के जरिए फोटो एडिटिंग कैसे करते हैं इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी बताएंगे। तो यदि आप भी फोटो एडिटिंग में रुचि रखते हैं और अपने फोटोस को शानदार रूप से एडिट करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए तरीकों को बहुत ही carefully read करें।
Snapseed से करे फोटो एडिट
Snapseed सबसे शानदार फोटो एडिटिंग ऐप है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां से आप इसे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। Snapseed एप को ओपन करते ही एक बड़ा सा प्लस (+) का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपका गैलरी स्क्रीन पर ओपन होगा, जहां से आप उस फोटोस को select कर सकते हैं जिसे आप edit करना चाहते हैं।
अब स्क्रीन पर सबसे नीचे 3 विकल्प दिखाई देंगे जिनमें सबसे पहला रहेगा looks, tools और export. Looks में आपको अलग-अलग वैरायटी के डिजाइंस देखने को मिलेंगे, जिसे सेलेक्ट करके आप अपने फोटोस में कुछ changes कर सकते हैं। जैसे portrait, smooth, faded glow, accentuate, pop आदि।
फिर आता है tools का विकल्प जिसमें आपको तकरीबन 24 अलग-अलग तरह के tools प्रोवाइड किए जाते हैं जैसे photos को resize करना, crop करना, blur करना आदि।
इस app में photos edit करने के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। text का option भी इसमें है, आप चाहे तो उसका इस्तेमाल करके अपने फोटो पर quotestion आदि लिख सकते हैं और जब फोटोस अच्छी तरह से edit हो जाए तब आप export के ऑप्शंस को select करके यह choose कर सकते हैं, कि आप edit किए गए photo को शेयर करना चाहते हैं या अपने गैलरी में सेव करना चाहते हैं आदि।
Lightroom से करे फोटो एडिट
Adobe Lightroom भी एक अच्छा photo editing app है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के फीचर्स अन्य एडिटिंग ऐप की तुलना में काफी शानदार है यहां से एडिट किए गए फोटो की क्वालिटी थोड़ी भी खराब नहीं होती है। यदि आप इस ऐप के प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो आपको इस ऐप के और भी कई बेहतरीन फीचर्स प्राप्त होंगे जिनसे आप और भी शानदार फोटोस डिलीट कर सकते हैं।
इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करने के लिए आपको अपनी गैलरी से फोटो यहां पर ऐड करना होता है, उसके लिए ऐप में एक blue color का box बना हुआ है। जिसमें 2 icon दिखाई देते हैं, एक Image और एक camera का यदि आप फौरन photo click करके edit करना चाहते हैं, तो camera के विकल्प को क्लिक करें अन्यथा गैलरी के फोटो को एडिट करने के लिए image के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर आपको auto, color, effect, Light आदि के options देखने को मिलेंगे। यदि आप automatic photos edit करना चाहता है, तो auto को select करे। light का विकल्प choose करने पर आप image के exposure, contrast, shadow, highlights आदि को adjust कर सकते है। इसके अलावा आप फोटो के saturation, tint, vibrance, texture आदि adjust कर सकते है। जब photo की editing complete हो जाए तो ऊपर दिए गए share वाले विकल्प को click करके photo को अपने device मे save कर सकते है या उन्हें share भी कर सकते है।
Picsart से करे फोटो एडिट
Photos edit करने के लिए Picsart एक बेहतरीन एप्लीकेशन है, जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा आप वहां से इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड व install कर ले। इस ऐप को ओपन करते ही आपके सामने कुछ अलग अलग चार विकल्प दिखाई देंगे जिनमें आपको प्लस (+) वाले option पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करते ही फिर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे edit, collage, camera. यदि आपको फोटो एडिट करना है तो आप edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। वहां क्लिक करते ही आपके सामने और बहुत से ऑप्शंस होंगे।
जिनमें यदि आप Beauty के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो वहां आपको auto, smooth, hair color, eye color, auto, blemish आदि ऑप्शंस मिलेंगे जिससे आप face को edit करके attractive बना सकते हैं। इसके बाद effect के ऑप्शंस में आपको अलग-अलग डिजाइन के इफेक्ट मिलेंगे। tools में आपको crop, clone, enhance आदि का ऑप्शन मिलेगा। जिससे आप अपने photos में काफी कुछ changes कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त stickers का विकल्प भी यहां पर देखने को मिलता है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोटोस में अलग-अलग तरह की attractive stickers add कर सकते हैं। यदि आप अपने फोटोस के बैकग्राउंड को रिमूव करना चाहते हैं या चेंज करना चाहते हैं, तो आप cutout के विकल्प को use कर सकते हैं। यहां आपको frame का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो में अलग-अलग तरह के frame add कर सकते हैं। साथ ही यहां पर टेक्स्ट का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आप अपने फोटोस में कोटेशंस लिख सकते हैं या अपने thought आदि लिख सकते हैं।
Toonme से करे फोटो एडिट
Toonme एक ऐसा ऐप है, जिसके माध्यम से आप बहुत ही जल्दी photos को edit कर सकते हैं। यह app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से फोटो एडिट करना बहुत ही आसान है। यहां आपको अलग-अलग टेंपलेट्स के ऑप्शंस मिलेंगे, आप अपनी फोटो को जिस टेंप्लेट के अनुसार यानी जिस तरह से एडिट करना चाहते हैं उस टेंपलेट्स पर क्लिक करके अपनी फोटो को उस तरह से एडिट कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप अपने फोटोस को कई अलग अलग कार्टून कैरेक्टर में ऑटोमेटिक एडिट कर सकते हैं या बैकग्राउंड डिफरेंट टाइप के डाल सकते हैं। यहाँ पर कई अलग-अलग category के टेंपलेट्स आपको मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो को एडिट करने में कर सकते हैं। यहां पर अलग-अलग तरह के फ्रेम्स भी देखने को मिलेंगे, आप यदि अपने फोटोस में frame ऐड करके अपने इमेज का लुक चेंज करना चाहते हैं, तो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए तो यहां पर आपको crop, clone या text आदि के ऑप्शंस नहीं मिलेंगे और ना ही यहां पर आपको फोटोस को smooth करने या hair color या eye color change करने का विकल्प दिखाई देगा। ना ही आप photos के contrast, highlights तथा saturation आदि को adjust कर सकते हैं। यहां पर आपको केवल automatic टेंपलेट्स दिखेंगे जिस पर क्लिक करके आप उसके अनुसार अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं।
Pixlr से करे फोटो एडिट
Pixlr photo edit करने का एक बेहतरीन वेबसाइट है इसका कोई app available नहीं है, इस वेबसाइट से अपनी photos edit करने के लिए आपको google के search बार में Pixlr लिखकर search करना होगा और फिर रिजल्ट में जो सबसे पहला विकल्प होगा उसे सेलेक्ट करना है। सेलेक्ट करते ही 2 ऑप्शन आपके सामने दिखाई देंगे mobile Pixlr M और remove background.
यदि आप अपनी फोटो उसको एडिट करना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करें लेकिन यदि आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को केवल रिमूव करना चाहते हैं तो आप सेकंड ऑप्शन को चूस करें।
Choose करने के बाद फिर आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देगा photo और camera. यदि आप गैलरी के किसी फोटो को एडिट करना चाहते हैं, तो photo के विकल्प को choose करें। photo choose करने के बाद आपके सामने कई अलग-अलग ऑप्शंस दिखाई देंगे जैसे retouch, reform, effect, filter, paint, adjust आदि।
आप अपनी फोटो को जिस तरह से एडिट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें जैसे यदि आप अपने इमेज में कुछ और effects add करना चाहते हैं या filters डालना चाहते हैं तो आप उस ऑप्शन को choose कर सकते हैं।
जब आपका फोटो अच्छी तरह से एडिट हो जाए तब आप ऊपर दिए गए sav बटन पर क्लिक करके अपने एडिट किए गए फोटो को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर सकते हैं । आपको बता दें कि यह एक ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेबसाइट है, यहां पर आप ऑनलाइन किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं।
FAQ
Best photo editing app क्या है ?
Picsart, Lightroom, Snapseed फोटो एडिटिंग के लिए सबसे बेहतरीन एप्स में से एक है।
क्या google से photo edit किया जा सकता है ?
जी हां बिल्कुल आप गूगल के माध्यम से फोटो एडिट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार में photopea.com लिखकर सर्च करना होगा यह सबसे बेहतरीन वेबसाईट है जहां से आप फोटो एडिट कर सकते हैं।
Photo edit करते समय किन बातों का ध्यान रख चाहिए ?
फोटो एडिट करते समय हमेशा ध्यान में रखना चाहिए की फोटो जरूरत से ज्यादा एडिट ना हो, क्योंकि over editing से photos खराब हो जाती है। इसके अलावा फोटोस की क्वालिटी पर हमेशा ध्यान देनी चाहिए image की quality खराब होने से फोटोस खराब हो जाती है।
निष्कर्ष
आज के इस post में हमने फोटो एडिटिंग कैसे करें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। साथ ही हमने यहां 5 सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में बताया है, जिनके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटोस को एडिट कर सकते हैं। ऊपर हमने जिन एप्स के बारे में बताया है, वे काफी अच्छे हैं इन के माध्यम से फोटो एडिट करने से फोटोस blur या फटती नहीं है और उनकी क्वालिटी बिल्कुल खराब नहीं होती है।
इसलिए आप बिना किसी परेशानी के इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। और यदि इस विषय से संबंधित आप को और अधिक जानकारी चाहिए, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके हर तरह के प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।