Network Marketing क्या है? और इसे शुरू कैसे करें एंव इसके फायदे

Network marketing kya hai: भारत में आजकल Network marketing काफी लोकप्रिय हो चुका है। कई कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से अपने बिजनेस को बढ़ाने में सफल हुई है। 

अन्य कंपनियां और अन्य लोग भी नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जुडना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं, परंतु लोगों को यह जानकारी नहीं है कि network marketing kya hai? और यह किस तरह से काम करती है? 

तो आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में समझते है कि network marketing kya hai? और इसके क्या फायदे हैं? साथ ही हम आपको network marketing की शुरुआत करने का तरीका भी बताएँगे।

Contents show

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? (network marketing kya hai)

नेटवर्क मार्केटिंग को MLM, Direct Selling Business, Chain System Business भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी द्वारा अपने व्यवसाय को बढ़ाने और अपने कंपनी के उत्पादों को बेचने का कार्य करती है। 

इसके अंतर्गत कंपनी अन्य लोगों के साथ मिलकर अपना नेटवर्क स्थापित करती है और उन्हीं नेटवर्क की मदद से अपने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है।

इसे नेटवर्क मार्केटिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत नेटवर्क के माध्यम से अपने Product की मार्केटिंग की जाती है। इसके जरिए कंपनी अपने Product को अपने उपभोक्ताओं तक डायरेक्ट पहुंचाती है। यानी कि इसके बीच में कोई भी Hole seller या retailer के रूप में बिचौलिया नहीं होता। 

नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए उपभोक्ताओं को पैसे में कंपनी का Product खरीदने का मौका मिलता है। यह एक ऐसा Business Model Create करता है, जिसके माध्यम से कोई भी ग्राहक डायरेक्ट कंपनी से जुड़कर उसके Product या Services को खरीदता है और अन्य Customer तक भी पहुंच आता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे कार्य करती है? (How does Network Marketing Work)

नेटवर्क मार्केटिंग Chain System के आधार पर कार्य करती है। इसके अंतर्गत सबसे पहले कंपनियों द्वारा ग्राहकों का एक Chain बनाया जाता है जोकि पिरामिड के तरह होता है। यानी कि कोई एक व्यक्ति अपने साथ तीन व्यक्तियों को जोड़ेगा और फिर वह तीन व्यक्ति ने अलग-अलग तीन व्यक्तियों को जोड़ेंगे। 

इस तरह से यह Chain बनती है और सारे व्यक्ति डायरेक्ट कंपनी से जुडते हैं। इसमे यह भी कहा जा सकता है कि यहां पर हर व्यक्ति एक Sales Person के रूप में कार्य करता है और उन्हें हर Product को बेचने पर कमीशन भी प्राप्त होता है।

इस तरह हर एक व्यक्तियों से कंपनी का नेटवर्क बनता जाता है और कंपनी अपने उपभोक्ताओं को Direct Selling करती है।

नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है? (Types of Network Marketing)

हम आपने यह तो जान लिया कि network marketing kya hai? पर इसके भी कुछ प्रकार होते हैं तो चलिए इसे समझते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग को तीन भागों में बांटा गया है।

Single-Tier सिंगल टायर के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कंपनी से सीधे जुड़ कर अपने उत्पादों या सेवाओं को भेजता है। वह इसी अन्य वितरक की मदद नहीं लेता।

Two-Tier – टू टियर के अंतर्गत लोग कंपनी के साथ जुडते हैं और उनके Product को बेचते हैं, परंतु उनका कोई वेतन नहीं होता है। इनको केवल कमीशन प्राप्त होता है जिसके आधार पर या कमाते हैं।

Multi-tier – multi-tier के अंतर्गत दो या दो से अधिक व्यक्ति शामिल होते हैं और अपने Product या सेवाओं को बेचने का प्रयास करते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है?

नेटवर्क मार्केटिंग में ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत यदि आप किसी अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं तो आपको केवल उस कंपनी के Product या सेवाओं को दूसरे व्यक्तियों को बेचना होता है। आपको लोगों को Convince करना होगा ताकि लोग आपके Product या सेवा को खरीदें।

Product बेचने के साथ-साथ आपको अपने नीचे एक Chain भी बनाना पड़ता है। आपको एक साथ तीन व्यक्तियों को जुडना पड़ता है और उन तीन व्यक्तियों से यह कहना होता है कि वह भी अपना नेटवर्क अन्य तीन व्यक्तियों के साथ बनाएं। ताकि यह Chain System बन सके और कंपनी के साथ जुड़ सके। 

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे (Benefits of Network Marketing)

नेटवर्क मार्केटिंग के कई फायदे हैं और आज कई बिज़नस इसका फायदा उठा रही है। 

  1. आय में वृद्धि – 

Network Marketing के माध्यम से लोगों को अतिरिक्त आय कमाने का मौका मिलता है। जहां एक कंपनी सीधे अपने Customer से जोड़ती है तो कंपनी को भी अधिक फायदा होता है और जो ग्राहक उस कंपनी से जुडते हैं तो उन्हें अतिरिक्त आय कमाने का मौका मिलता है।

  1. स्व-व्यवसाई – 

यदि कोई व्यक्ति Network Marketing करने वाले कंपनी के साथ जुड़ जाता है तो वह 1 तरीके से स्वयं व्यवसाय बन जाता है। क्योंकि इसके अंतर्गत जब वह व्यक्ति Product भेजता है तो उसे अपना Product समझकर भेजता है, जैसा कि खुद के बिजनेस में किया जाता है। 

  1. तनाव से आजादी 

यदि हम किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो हमें किसी भी तरह की आजादी नहीं रहती पुरुषों परंतु यदि हम Network Marketing वाली कंपनी से जुड़ जाते हैं तो हम कभी भी इस Product को ज्यादा समय देकर भेज सकते हैं और कभी भी छुट्टी ले सकते हैं।

  1. पैसिव इनकम बनाने का मौका 

इसके अंतर्गत हम पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं यानी कि इसके अंतर्गत हम जब कई लोगों की जान बनाते हैं तो उन लोगों द्वारा जो Product भेजा जाता है उसका भी कमीशन हम लोग को प्राप्त होता है। तो यदि हम कुछ समय की छुट्टी भी ले लेते हैं तो हमें पैसिव इनकम Generate होती रहेगी। 

  1. आत्म विश्वास का बढ़ना

नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत हम अपने खुद के लिए ही कार्य करते हैं और साथ ही दूसरे व्यक्तियों के लिए भी कार्य करते हैं। जिससे कि हम अंदर से खुद Motivate होते हैं और हमारे आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। अब यदि हमें किसी समय अधिक से अधिक कमीशन मिल जाता है, तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है और काम करने में भी तेजी आ जाती है।

  1. बातचीत की कला का विकास

Network Marketing कंपनी के साथ जुडकर हमारे बातचीत के कौशल का भी विकास होता है। क्योंकि जब हम इसके अंतर्गत कंपनी के Product या सेवा को बेचते हैं तो हमें बातचीत करने के तरीके में बदलाव लाना पड़ता है ताकि दूसरा व्यक्ति हमारे Product या सेवा को खरीद सके। 

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान (Disadvantages of Network Marketing)

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग के जहां कई फायदे हैं तो वहां कई नुकसान भी हैं। चलिए नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान समझते हैं -: 

  1. कम सफलता

कई कंपनियां ऐसी हैं जो Network Marketing के इस्तेमाल से अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहती हैं। परंतु उनमें से सभी कंपनियां सफल नहीं हो पाती लगभग 90% नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में असफल हुए हैं।

  1. Fake कंपनियां

नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से कई धोखा धड़ी कंपनियां लोगों के साथ जुड़ती हैं और इसे Customers का काफी नुकसान होता है। EBIZ नाम की कंपनी Network Marketing के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे थे, परंतु कुछ सालों बाद यह इंडस्ट्री बंद हो गई और जिन्होंने भी इस कंपनी में पैसा लगाया था या Product को बेच रही थी और उनका काफी नुकसान हुआ।

  1. महंगा उत्पाद

कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से Direct Selling करती हैं, उनके उत्पाद काफी महंगे होते हैं जिसके कारण सभी लोग इन उत्पादों को नहीं खरीद पाते और लोगों को फायदा नहीं मिल पाता है। 

  1. कम आय की प्राप्ति

कोई व्यक्ति जो नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से जुडते हैं, अगर वह कंपनी के Product या सेवाओं को नहीं बेच पाते हैं तो उन्हें किसी भी तरह का कमीशन प्राप्त नहीं होता है और इससे उनकी कमाई नहीं हो पाती है। यदि किसी व्यक्ति के पास अच्छा नेटवर्क नहीं है तो वह Network Marketing से जुड़कर पैसे नहीं कमा सकता।

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें? (How to start Network Marketing in hindi)

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप दो तरीके से कर सकते हैं। 

  1. अपनी खुद की Network Marketing कंपनी शुरू करके
  2. अन्य Network Marketing कंपनी के साथ जुड़कर
  1. अपनी खुद की MLM कंपनी कैसे शुरू करें?
  • यदि आप खुद की MLM कंपनी या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Product या सेवा को चुनना होगा जो आप लोगों को बेच सकें।
  • उसके बाद अपनी एक खुद की कंपनी खड़ी करनी होगी जोकि Registered हो।
  • अब अपने कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए कंपनी को FICCI या IDSA के साथ भी रजिस्टर करवाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने Product का अधिक से अधिक प्रचार करना होगा।
  • इसके साथ आपको अपने कंपनी की एक ऑफिशल वेबसाइट भी बनानी होगी जहां पर आप अपने कंपनी के Product से संबंधित सभी चीजें अपडेट करते रहें।
  • आपको अपने Product का प्रचार करते हुए लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित करना है और Chain Create करना होगा।
  1. नेटवर्क मार्केटिंग से जुडकर शुरुआत करें

अब यदि आप दूसरे कंपनी के साथ जुडना चाहते हैं, जो Network Marketing का कार्य कर रही है तो आप उनके साथ भी जुड़कर बिजनेस कर सकते हैं।

  • आपको सबसे पहले एक अच्छी Network Marketing कंपनी का चुनाव करना होगा जो की इमानदारी के साथ कार्य कर रही हो।
  • उसके बाद आपको उस कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा जिससे कि वह कंपनी भी आप पर भरोसा कर पाए।
  • इसके बाद आप उस कंपनी के Product या सेवा को बेचकर एक व्यवसाय की तरह शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा इनकम कमा सकते हैं।
  • Product और सेवाओं को बेचने के साथ-साथ आपको एक Chain भी तैयार करना होगा ताकि आपको उसके बदले भी अच्छा कमीशन मिलता रहे।

भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है? (Top Network Marketing Company)

भारत में ऐसी कई Network Marketing Company है, जो कई सालों से इसका इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं। कुछ अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का नाम इस प्रकार है -: 

  1. Amway
  2. Forever Living Products
  3. MI Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd
  4. Modicare
  5. Oriflame
  6. Vestige
  7. Safe Shop
  8. Avon
  9. Easyways
  10. 4 life
  11. Herbal Life
  12. DXN

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे सीखे?

नेटवर्क मार्केटिंग सीखने के कई तरीके हो सकते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित Universities या Courses join करें। भारत में आजकल कई ऐसी Universities और Courses Launch हो गए हैं, जो युवाओं को नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित पढ़ाई कर आते हैं।

FAQ

नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या मल्टी लेवल मार्केटिंग के अंतर्गत आप कंपनी के Product को बेच कर उनसे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग करके आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आपको खुद का बिजनेस शुरू करने का भी मौका मिलता है जिससे आपका भविष्य काफी सुरक्षित भी रह सकता है।

लोग नेटवर्क मार्केटिंग को गलत क्यों बोलते हैं?

ऐसी फेक कंपनियां भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग करती हैं और मुनाफा कम आती है और बाद में वह कंपनी लोगों का पैसा लेकर भाग जाती है जिसके कारण लोग नेटवर्क मार्केटिंग को गलत बोलते हैं।

भारत में कितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं?

भारत में लगभग 10000 से भी ज्यादा कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग कर रही हैं। जिनमें से 10 कंपनियां सबसे टॉप पर है। 

नेटवर्क मार्केटिंग सैलेरी क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग में सैलरी नहीं प्राप्त होती है। इसके अंतर्गत कंपनी के उत्पादों को बेचने पर कमीशन प्राप्त होता है। 

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Network marketing kya hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment