Jar App क्या है? और Jar App से पैसे कैसे कमाए?

jar app kya hai: Hello Friends, आज के डिजिटल दुनिया में पैसे बचाना काफी मुश्किल गया है। ऐसे में जार एप आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। जी हाँ दोस्तों, जार एप एक ऐसा Application है, जिसमे आप Digitally अपने पैसों को बचा सकते है और उसे Invest कर सकते है। 

तो आइए, जानते है कि jar app kya hai? और जार एप कैसे काम करता है? साथ ही हम जानेंगे की जार एप के द्वारा पैसे कैसे बचाए जा सकते है और इसके क्या फायदे है? चलिये, लेख को शुरू करते है। 

जार एप क्या है? (jar app kya hai)

जार ऐप भारत में बना एक स्वचालित Investment App है, जो अपने ग्राहकों को रोजाना पैसे बचाने और Digital Gold में निवेश करने की अनुमति देता है। इससे Digital Gold Saving app भी कहा जा सकता है। 

जार ऐप अपने ग्राहकों द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन लेन देन में से कुछ अतिरिक्त राशि निकालकर स्वयं ही Digital Gold में निवेश कर देता है। साथ ही यह अपने ग्राहकों की अतिरिक्त राशि को 24 कैरेट Gold में निवेश करता है। 

कोई भी व्यक्ति यह निवेश एक रुपए से शुरू कर सकता है। Jar App छोटे-छोटे राशियों को निवेश करके अपने ग्राहकों में बचत करने की आदत को बढ़ावा देता है। 

जार ऐप कैसे काम करता है?

जार ऐप Digital gold Piggi Bank की तरह काम करता है। यह ऐप हमें छोटी मात्रा में पैसे बचाने और उस बचत किए हुए पैसे को Gold में निवेश करने की अनुमति देता है। जिसे बाद में पैसों के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है। जार ऐप अपने ग्राहकों द्वारा किए जा रहे लेनदेन के Transaction SMS की जांच करता है और लेन-देन के खर्चों को Round Figure में बदलकर Gold में निवेश कर देता है।

उदाहरण के लिए, यदि आपने ₹198 का कोई सामान अपने UPI की मदद से खरीदा है तो जार ऐप आपके UPI द्वारा किए गए उस Transaction SMS का पता लगाता है, और amount को Round Figure बना देता है। जैसे – ₹198 का Round-figure ₹200 कर देता है। अब जो ₹2 बचते हैं उसे आपके बैंक खाते में से निकालकर Automatically ही 99.99% शुद्ध सोने में Invest कर देता है। 

हालांकि यह ₹2 आपको बहुत ही कम amount लग रहा होगा पर छोटा-छोटा निवेश करके ही आगे यह धनराशि काफी बड़ी हो जाएगी। 

जार ऐप की विशेषताएं 

  1. जार SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त Investment App है, जिसके माध्यम से कोई भी भारतीय नागरिक अपने पैसे बचा सकता है और Invest कर सकता है।
  1. जार ऐप में केवल 45 सेकंड में ही account बनाया जा सकता है और निवेश शुरू किया जा सकता है।
  1. इसकी सबसे अच्छी विशेषता यह होगी कि Jar App में account बनाने का process paperless होता है और किसी तरह की KYC की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। 
  1. आप चाहे तो अपने निवेश किए गए पैसों को जब चाहे निकाल सकते हैं और कुछ अन्य पैसे सोने में Invest भी कर सकते हैं।
  1. Jar App में आप गेम भी खेल सकते हैं, जिससे कि आप अपने saving को दोगुना कर पाएंगे। 
  1. फिजिकल Gold की तरह आपको जार ऐप में सोने को रखने के लिए किसी तरह की फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Jar App द्वारा यह दावा किया जाता है कि आपका सोना Bank Grade World class locker में रखा जाता है। 

जार ऐप डाउनलोड कैसे करें

Jar आपको डाउनलोड करना बेहद ही आसान है। नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप Jar App Download कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
  • अब आप सर्च बॉक्स में Jar App लिखकर सर्च करें।
  • सर्च करते हैं आपके सामने सबसे पहले Jar App का ऑप्शन आ जाएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • अब आप दिए गए Install बटन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल में ऐप को डाउनलोड करें।
  • आपका डाउनलोड start हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल में Jar App डाउनलोड हो जाएगा। 

हम यहां आपको Jar app download apk link दे रहे हैं जिस पर आप क्लिक करके आसानी से Jar App डाउनलोड कर सकते हैं। 

जार ऐप में लॉग इन कैसे करें

आप केवल 45 सेकंड में ही Jar App आप रजिस्ट्रेशन करके इसमें लोगिन कर सकते हैं। आपको केवल नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करना होगा।

  • एप डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल में ऐप को ओपन करें।
  • आप को ओपन करने के बाद ही आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है।
  • मोबाइल नंबर Enter करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जहां पर आप से Jar App Promo code पूछा जाएगा। इसका मतलब यह है कि यदि आपके पास Jar App का कोई प्रोमो कोड है तो आप उस प्रोमो कोड को यहां पर Enter कर सकते हैं। 
  • यदि आपके पास Promo code नहीं है तो नीचे आपको I don’t have Promo code का ऑप्शन भी मिलेगा जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं। 
  • अब आपको अपना नाम डालकर Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी Age और Gender सिलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे इसमें कुछ Permission मांगी जाएगी जिससे आपको Allow कर देना है। 
  • इस तरह आप आसानी से Jar App अपने login कर सकते हैं। आप जार ऐप के होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। 

जार ऐप कैसे इस्तेमाल करें

यदि आप Jar app इस्तेमाल करके अपने पैसे बचाना चाहते हैं और Gold में Invest करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को Follow करें।

  • सबसे पहले जार ऐप में Login करें।
  • अब आप अपना UPI Autopay सेट करें। इसके लिए आप Phone Pe, Google Pe या Paytm अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।
  • UPI Autopay सेट होने के बाद जार एप खुद ही आपके प्रतिदिन पैसे बचाने में मदद करेगा।
  • Spin the Wheel का इस्तेमाल करें

Jar App ने एक Spin the Wheel का भी ऑप्शन है, जो किसी व्यक्ति के सेविंग को दोगुना करने में मदद करता है। जब भी आप किसी तरह का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको Spin the Wheel का ऑप्शन आता है, जहां से आप कुछ Cashback prize जीत सकते हैं और कुछ Exiting Rewards भी जीत सकते हैं। 

जार ऐप के क्या फायदे हैं?

यदि आप जार ऐप के माध्यम से निवेश करते हैं और पैसे बचाते हैं, तो इससे आपको फाइनेंस से संबंधित कई अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप भविष्य में कर पाएंगे। Jar App में आपको निम्नलिखित Financial profit मिलता है।

  1. किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में आपको यह पैसे काम सकते हैं।
  1. यदि आप अपने बच्चे की शिक्षा के लिए कुछ फाइनेंस से संबंधित मदद चाहते हैं तो आप अपने द्वारा ही बचत किए गए पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  1. इस ऐप के माध्यम से आप Digital Gold में निवेश करते हैं, जो आगे आपके लिए बहुत ही Profit ला सकता है। इस तरह आप अपनी एक Extra Income भी जनरेट कर सकते हैं।
  1. यदि आपको कार, फोन या लैपटॉप खरीदने की आवश्यकता पड़ती है तो आप अपने बचाए गए पैसों के माध्यम से इन चीजों को खरीद पाने में सक्षम होंगे। 

जार ऐप में बचत के प्रकार 

जार ऐप आपके पैसों को कई प्रकार से बचत करता है। जिस की विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

  1. जार ऐप आपके पैसों को 10 के रूप में Round ऑफ कर देता है। जैसे कि यदि आपने ₹22 का कोई सामान खरीदा है तो वह आपके रुपए को ₹30 कर देगा और ₹8 Gold में निवेश हो जाएगा।
  1. Jar App के बचत का दूसरा प्रकार यह है कि वह आपके लेन-देन को 5 तक भी Round ऑफ कर देता है। जैसे यदि आपने ₹21 का कोई सामान खरीदा है तो यह आपके रुपए को ₹25 कर देगा। और ₹4 Digital Gold में निवेश कर देगा।
  1. Jar app का यह सबसे आखरी बचत का प्रकार है। इसके अंतर्गत यह ऐप आपके लेन-देन ओं को तब तक Round ऑफ करता रहेगा जब तक की आपकी राशि ₹500 ना हो जाए। ₹500 की राशि ईकट्ठा हो जाने पर यह आपके रुपए को आपकी अनुमति के बाद Digital Gold में निवेश करेगा। 

क्या जार ऐप में KYC जरूरी है

ऐसे तो jar app मीन KYC की जरूरत नहीं पड़ती है। परंतु कुछ परिस्थितियाँ ऐसी हैं जहां पर जार ऐप आपसे आपकी KYC की मांग करता है। कुछ ऐसी परिस्थितियां निम्न प्रकार हैं – 

  1. जब आप अपने Digital Gold को फिजिकल Gold के रूप में परिवर्तित करना चाहते हैं तो आपको KYC की आवश्यकता पड़ेगी।
  1. जब आप Gold में 1.5 लाख रुपए तक का Investment करते हैं या 30 ग्राम का Gold खरीदते हैं तो आपको KYC की जरूरत पड़ेगी। 
  1. अपने Gold को बेचकर पैसे निकालते समय KYC जरूरी है।
  1. जब आप अपने Jar winnings को Gold खरीदने में Invest करते हैं तो भी आपको KYC की आवश्यकता पड़ेगी।

जार एप से पैसे कैसे निकाले?

जार एप से पैसे निकालना काफी आसान है। आप जब चाहे जिस समय चाहे या जहां चाहे आसानी से Jar App के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं। Jar आप से पैसे निकालने के लिए आपको केवल “Withdraw Funds” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका पैसा आपके Jar आपके e-wallet में आ जाएगा।

अब आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से Jar app e-wallet में से अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

जार एप से पैसे कैसे कमाए?

जार एप एक पैसे कमाने वाला एप भी हो सकता है। क्योंकि इसके माध्यम से कई लोग Gold में Invest करके प्रॉफिट कमा रहे हैं। Jar App द्वारा पैसे कमाने के 3 तरीके हैं।

स्पिन गेम खेल कर पैसे कमाए

आप जा रहे अपने Spin the Wheel गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको ₹1 से लेकर ₹10 तक जितने का मौका मिलता है। आपको केवल बीच में 1 bottel पर टैप करके bottle को स्पिन करना है और वह bottel जीतने रुपये पर जाके रुकेगा उतना पैसा आपको मिल जाएगा। यह स्पिन गेम आपके हर Transaction के बाद open होता है।

Refer and earn द्वारा पैसे कमाए 

जार ऐप अपने ग्राहकों को Refer करने पर भी कुछ पैसे प्रदान करता है। इस तरह आप अपने दोस्तों को अपने Jar आपका लिंक प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं। जीतने भी लोग आपके लिंक से यह app डाउनलोड करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा। हर डाउनलोड पर आपको ₹10-100 मिलते है।  

Gold बेचकर पैसे कमाए

जैसा कि आप जानते हैं जार ऐप आपके पैसों को Gold में निवेश करता है। तो इस तरह आप देख सकते हैं कि जब Gold का Price ऊपर जाता है तो आप अपने Gold को बेच ले और इससे आपको जो प्रॉफिट मिलेगा वह आपकी कमाई होगी। यह जार एप द्वारा पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जार एप कितना विश्वसनीय है?

जार ऐप एक विश्वसनीय ऐप है क्योंकि यह सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप है। साथ ही यह एक भारत में बनाया गया ऐप है। 

Jar app real or fake है? 

जार ऐप एक रियल ऐप है। और इसके माध्यम से अभी तक कई लोगों ने अपना अच्छा पैसा बचाया है और Invest किया है।

जार इन्वेस्ट इन गोल्ड क्या है?

Jar एक तरह का ऐप है जो आपके रोजाना लेनदेन में से कुछ पैसे Digital Gold में Invest कर देता है। इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पढ़ें। 

जार एप कस्टमर केयर नंबर क्या है? 

जार ऐप का कस्टमर केयर नंबर 6366 693 874 है। इसके अलावा एक ईमेल आईडी info@changejar.in भी है। 

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि jar app kya hai? साथ ही हमने आपको जार ऐप से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्रदान की है, जिनके माध्यम से आप Jar app का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment