ITI kya hai-: आपने कई बार ITI कॉलेज का नाम सुना होगा, जो कि एक सरकारी संगठन है। यह सरकारी संगठन स्कूल के छात्रों को उद्योग से संबंधित ट्रेनिंग और जानकारी प्रदान करती है। साथ ही ITI टेक्निकल और नॉन टेक्निकल क्षेत्रों में भी ट्रेनिंग प्रदान करता है।
कई छात्र ITI कोर्स को ज्वाइन करना चाहते हैं, ताकि वे कम समय में डिप्लोमा करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके। परंतु छात्रों को यह जानकारी नहीं है की iti kya hai? और iti में कैसे प्रवेश लिया जा सकता है?
इसलिए, आज के इस लेख में हम आपको ITI से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आपको अन्य लेख को पढ़ने की आवश्यकता ना पड़े।
ITI फुल फॉर्म क्या है? (iti full form)
ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute है। इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है। यह एक प्रकार का संस्थान है जो 10 वीं और 12वीं के बाद छात्रों को डिप्लोमा करने की अनुमति देता है। ITI की शुरुआत 1950 में की गई थी।
इसकी शुरुआत Directorate General of Training (DGT) द्वारा की गई थी। इसके अलावा इस संस्थान की स्थापना शिक्षण कौशल विकास केंद्र सरकार महानिदेशालय रोजगार और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत की गई है।
ITI क्या है? (iti kya hai?)
ITI एक training Institute है जो छात्रों को इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग प्रदान करता है। ITI द्वारा कराए जाने वाले कोर्स की अवधि 6 महीने से 2 साल तक की होती है।
इसमें छात्रों को 130 अलग-अलग विषयों जैसे – फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम, मेंटेनेंस इत्यादि पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
भारत में कुल 12000 ITI ट्रेनिंग सेंटर है जो कई सालों से भारतीय छात्रों को अपनी सेवा दे रहे हैं। इसमें से 2300 ITI ट्रेनिंग सेंटर सरकार द्वारा शुरू किया गया है। और 9700 ITI ट्रेनिंग सेंटर प्राइवेट है।
जो भी छात्र ITI द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं उन्हें नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) दिया जाता है। ताकि वह अपना कैरियर बना सके। ITI स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को अलग-अलग Technical और Non-Technical sectors में ट्रेनिंग दी जा सके और नए नए युवाओं को तैयार किया जा सके।
ITI का उद्देश्य क्या है?
ITI पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि उन छात्रों को कम समय में Technical या Professional ट्रेनिंग दी जा सके जो इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। ITI की स्थापना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए की गई है, जो उच्च शिक्षा पाने की बजाए टेक्निकल नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं।
इसके साथ ही ITI का लक्ष्य यह है कि औद्योगिक क्षेत्र में तकनीकी जानकारी वाले युवाओं की बढ़ोतरी हो सके। इसमें छात्रों को All India Trade Test देना होता है और कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें ITI की तरफ से National Trade Certificate भी प्रदान किया जाता है।
ITI करने से क्या लाभ होता है?
लगभग सभी छात्र यह जानना चाहते हैं की ITI करने से क्या होता है? या ITI करने के क्या फायदे हैं? इत्यादि। तो हम आपको ITI करने के कुछ लाभ के बारे में जानकारी बता रहे हैं।
- ITI करने का सबसे प्रथम लाभ यह है कि आपको 8वीं, 10वीं या 12वीं के बाद ही डिप्लोमा का कोर्स करा दिया जाता है और आप जल्द ही किसी जॉब या व्यवसाय को करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
- ITI अन्य टेक्निकल कोर्स के मामले में काफी सस्ता है, जिसे लगभग सभी लोग afford कर सकते हैं।
- ITI कोर्स में आपको कई टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स में से किसी एक कोर्स को चुनने का मौका मिलता है, जिसमें आप प्रसिद्धि पाना चाहते हैं।
- इसको करने के बाद आप अपना खुद का मशीनरी उद्योग भी खोल सकते हैं।
ITI कितने प्रकार की होती है?
ITI courses को मुख्य रूप से दो भागों में वर्गीकृत किया गया है। जो कि इस प्रकार है -:
इंजीनियरिंग ट्रेड (Engineering Trade)
ITI का इंजीनियरिंग ट्रेड कोर्स मुख्य रूप से तकनीक पर केंद्रित है। इसमें विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग विज्ञान, गणित और टेक्नोलॉजी कांसेप्ट पर ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इंजीनियरिंग ट्रेड के कोर्स इस प्रकार है –
- रेडियो मैकेनिक
- टीवी मैकेनिक
- मैकेनिक और एयर कंडीशनिंग
- मैकेनिक ग्राइंडर
- इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी
- इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेनटेनेन्स
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
- रेडियोलॉजी मैकेनिक
- सर्वेक्षक (Surveyor)
- ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
- इलेक्ट्रिशियन
- ड्राफ्ट्समैन सिविल
- उत्पादन और निर्माण क्षेत्र
- एलेक्ट्रिकल्स सैक्टर
- ऑटोमोबाइल सेक्टर
- सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र
- वायर मैन
- टर्नर
- मेकेनिक
- फिटर
- आर्किटैक्चर असिस्टेंट
- ऑटोमोटिव बॉडी रिपेर
- ऑटो इलेक्ट्रीशियन
- ऑटोमोटिव पेंट रेपेयर
- हार्डवेयर और नेटवर्किंग में कंप्यूटर
- मैकेनिक डीजल
- स्प्रे पेंटिंग
- मैकेनिक ट्रैक्टर
- इंटीरियर डिजाइनिंग और डेकोरेशन
- प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
- प्लंबर
- वेल्डर
- शीट फैब्रिकेटर, इत्यादि
नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड (Non- Engineering Trade)
ITI का नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड जिसे गैर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम भी कहा जाता है, टेक्नोलॉजी से संबंधित नहीं होते हैं। इसमें छात्रों के कौशलों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। जैसे- भाषा, सॉफ्ट स्किल, और अन्य क्षेत्र में कुछ विशेष Expertise, इत्यादि।
- ड्राईवर कम मैकेनिक
- फूलों की खेती और भूनिर्माण
- बागवानी
- सिलाई तकनीक
- स्पा थेरेपी और कॉस्मेटोलॉजी
- फ़ाइनेंस एग्जीक्यूटिव
- डेयरी
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक, इत्यादि
ITI करने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
यदि कोई भी छात्र ITI में Admission लेना चाहता है तो उसके लिए उसे कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि ये है –
- छात्रों को किसी Recognized बोर्ड द्वारा आठवीं, 10 वीं या 12 वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही छात्र का दसवीं में 35% तक का स्कोर होना आवश्यक है और 12वीं में 40% तक का इसको होना आवश्यक है।
- छात्र की उम्र 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- छात्रों का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
ITI कैसे करें?
अक्सर कई छात्रों के मन में यह प्रश्न आता है कि ITI में क्या करना पड़ता है? या आईआईटी में कितने नंबर से पास होते हैं इत्यादि। तो हम यहां आपको ITI कोर्स में Admission लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- सबसे पहले आप किस ITI ट्रेड में जाना चाहते हैं उसका चुनाव करें। जैसे कि हमने ऊपर आपको कुछ इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड की सूची दी है।
आप उनमें से जिस भी ट्रेड में रुचि रखते हो आप उसको उसको चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप Electric Appliances कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
- कोर्स का चुनाव कर लेने के बाद दूसरा स्टेप यह होता है कि आपको ITI Entrance Exam देना होगा।
ITI एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के बाद संस्था द्वारा Merit list/cutoff जारी किया जाता है, जिसके आधार पर आपको ITI कॉलेज चुनने का मौका मिलता है।
- यदि आपने Entrance Exam Clear कर लिया है तो अब आपको इंटरव्यू देने की आवश्यकता होगी।
आपने जिस भी ट्रेड का चुनाव किया है, आपसे इंटरव्यू में उसी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और आपके कौशलों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
नोट – ITI Entrance Exam Online Apply करने के लिए आप ITI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हर वर्ष जुलाई या अगस्त में ऑनलाइन अप्लाई करने का फॉर्म निकलता है।
ITI फीस कितनी है?
ITI कोर्स फीस बहुत ही कम रखी गई है। क्योंकि ITI कोर्स को भारत से लगभग करोड़ों बच्चे join करते हैं।
- सरकारी ITI इंजीनियरिंग कॉलेज में ट्रेड फीस ₹1000 से ₹9000 तक होती है। इसके अलावा Non- Engineering Trade के लिए ITI Fees 3950 से 7000 रुपए तक रखी गई है।
- प्राइवेट ITI इंस्टीट्यूट में ITI फीस ₹20000 से ₹80000 तक रखी गई है।
आईटीआई Course Duration क्या है?
अक्सर छात्रों द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है तो हम आपको बता दें कि यह किसी भी आईआईटी कोर्स पर निर्भर करता है।
ऐसे तो आईटीआई कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक का हो सकता है परंतु यदि आपका आईटीआई कोर्स छोटा है तो आप केवल 6 महीने में ही ट्रेनिंग खत्म कर सकते हैं और बड़ा है तो आपको ट्रेनिंग खत्म करने में 2 साल का वक्त भी लग सकता है।
ITI का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
आईआईटी का बहुत ही आसान एग्जाम पैटर्न है। ITI Entrance Exam में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि Multiple Choice Question होते हैं। और इसके लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
ITI कोर्स का सिलेबस में केवल 4 सब्जेक्ट होते हैं।
- न्यूमेरिकल एबिलिटी
- लॉजिकल रीजनिंग
- जर्नल अवेयरनेस
- इंग्लिश
ITI के Top Institute और College List
- आकाश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- आकाश प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- अब्दुल हाफ़िज़ प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- आभा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- अभिलाषा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- अभिराज देवी प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
ITI के बाद क्या करें?
ITI करने के बाद आपके सामने कई ऐसे करियर ऑप्शन है जिसे आप चुन सकते हैं। अक्सर छात्रों को ITI कोर्स करने के बाद कौन सा करियर चुने? यह समझने में परेशानियां आती है, तो हम यहां आपको कुछ Iti Career options के बारे में बता देते हैं।
नौकरी करें
ने ITI में जिस ITI ट्रेड के अंदर ट्रेनिंग ली है और डिप्लोमा पूरा किया है आप उससे संबंधित प्राइवेट या गवर्नमेंट नौकरी कर सकते हैं।
अप्रेंटिस करें
कई ITI छात्रों को अप्रेंटिस करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है। ऐसे कई इंस्टिट्यूट है जो ITI छात्रों को यह अनुमति देते हैं कि वह उनके संस्था में जाकर अपने ट्रेड से संबंधित और भी अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें।
हायर स्टडीज करें
यदि आपको लगता है कि आप ITI कोर्स करने के बाद भी और कुछ पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स, B.Tech कोर्स या कुछ अन्य अपने ट्रेड से संबंधित कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। और अपने ट्रेड में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
ITI करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है?
जो भी छात्र ITI डिप्लोमा पूरा कर लेते हैं उन्हें कई अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त होने की उम्मीद होती है। कुछ ITI जॉब लिस्ट नीचे दी गई है।
- Telecommunication
- CRPF
- Oil and Natural Gas Corporation Limited
- Ordnance Factories
- Indian Air Force
- Indian army
- NTPC
- Railway Technician
- Railway Loco Pilot
- State Electricity Board
- Indian Navy
ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
ITI सैलेरी किसी भी ITI ट्रेड पर निर्भर करता है। इसके अलावा ITI सैलरी आपके काम और अनुभव पर भी निर्भर करता है।
यदि आप ITI करने के तुरंत बाद किसी नौकरी में जाते हैं तो आप की शुरुआती सैलरी 10000 से 20000 तक बीच में हो सकती है। यदि आपने ITI कोर्स करने के बाद कुछ अन्य सर्टिफिकेट भी हासिल किए हैं तो आपकी सैलरी ज्यादा हो सकती है।
इसके अलावा यदि आप किसी भी ITI जॉब को 2 से 3 साल तक कर लेते हैं तो कंपनी द्वारा आपके अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी काफी हद तक बढ़ाई भी जाती है।
लड़कियों के लिए ITI कोर्स
ITI संस्था द्वारा लड़कियों के लिए कुछ अलग से ITI कोर्स चालू किए गए हैं। ताकि लड़कियां अपने रुचि के हिसाब से कुछ ITI ट्रेड को चुन सकती हैं। लड़कियों के लिए ITI कोर्स की लिस्ट इस प्रकार है।
- स्विंग और कढ़ाई
- ड्रेस मेकिंग
- बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
- हैयर और स्किन केयर
- फैशन डिजाइन
- फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- प्रोग्रामिंग सहायक
- स्टेनोग्राफर हिंदी/अंग्रेज़ी
- पुस्तकालय
- इन्फॉर्मेशन साइन्स
- फूड प्रॉडक्शन
- फैशन प्रौद्योगिकी
- कंप्यूटर सहायता प्राप्त कढ़ाई और डिजाइनिंग
- फोटोग्राफर
FAQ
ITI में क्या करना पड़ता है?
ITI में आपको अपने चुने गए ट्रेड से संबंधित 6 महीने से 2 साल तक की ट्रेनिंग करनी पड़ती है।
ITI में अच्छा कोर्स कौन सा है?
ITI में सभी कोर्स अच्छे हैं। आप जिस भी कोर्स में रुचि रखते हैं आप वह कोर्स चुन सकते हैं।
ITI में कितने नंबर से पास होते हैं?
हर वर्ष ITI संस्था द्वारा कुछ मेरिट लिस्ट और कटऑफ जारी किया जाता है। इसलिए नहीं कहा जा सकता कि मुख्य रूप से कितने नंबर आने चाहिए।
ITI का कितना पेपर होता है?
ITI का पेपर हर कोर्स के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
ITI 2023 की परीक्षा कब होगी?
हर वर्ष ITI द्वारा सितंबर या अक्टूबर में प्रवेश परीक्षा कराई जाती है।
अंतिम विचार
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि iti kya hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको ITI कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई और सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।