आज हम यहां बात करने वाले हैं, देश की सबसे प्रतिष्ठित post यानी IPS के बारे में। जी हां हम यहां IPS कैसे बनें (IPS kaise bane) के बारे में हर छोटी-बड़ी details आपको बताने वाले हैं। दोस्तों IPS एक ऐसा औदा है जिसे पाने का ख्वाब आज के समय के हर एक युवा की आंखों में दिखता है।
लाखों अभ्यार्थी इस post को पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। यदि आप भी उनमें से हैं, जो IPS बनने का ख्वाब देख रहे हैं या IPS ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो यह post बिल्कुल आपके लिए ही है। हम यहां आपको IPS officer कैसे बनते हैं, IPS का क्या कार्य होता है, IPS बनने के लिए किन योग्यता की जरूरत होती है आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं IPS किसे कहते है?
IPS कौन होते हैं? (IPS kise kahte hai)
दोस्तों IPS का full form होता है indian police services जो कि भारत की सबसे प्रतिष्ठित post में से एक है। यह indian government की तीन अखिल भारतीय सेवाओं IAS (Indian administrative service), IFS (Indian forest service), IRAS (Indian railways account services) के अंतर्गत कार्य करता है। जो भी व्यक्ति इस post पर विराजमान होता है वह 1 जिले के अंतर्गत आने वाली पूरी पुलिस फोर्स का मुख्य होता है। हालांकि IPS पुलिस में स्थापित कुछ पदों की category को कहते हैं जिनमें SP, DSP, DIG, IG और ACP शामिल होते हैं।
IPS एक प्रतिष्ठित और प्रचलित नौकरी है जिस के उम्मीदवार भारत के कई युवा होंगे। आमतौर पर UPSC की परीक्षा पास करके IPS के पदों की नियुक्ति की जाती है। जिले की पुलिस ठीक तरह से काम कर रही है या नहीं और वहां रह रहे निवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है, इन सब का ध्यान पुलिस का मुखिया याने की IPS रखता है। यही कारण है कि IPS को एक कर्म नष्ट तथा जुझारू सेवा के रूप में जाना जाता है।
IPS बनने की पात्रता मापदंड (IPS Eligibility criteria)
IPS बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है –
शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility)
IPS बनने के लिए अर्थात UPSC की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक को किसी भी stream से graduated होना चाहिए। आवेदक अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में रहकर भी परीक्षा दे सकता है।
आयु (Age Limit)
जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष होती है। जिसमें वह 6 बार UPSC की सिविल सेवा परीक्षा attempt कर सकते हैं।
OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होती है और वह 9 बार सिविल सेवा परीक्षा अटेंड कर सकते हैं।
SC ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष तक होती है जिसमें वह कितने भी बात सिविल सेवा परीक्षा में attempt कर सकते हैं।
शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)
क्योंकि यह एक पुलिस संबंधी सेवा है तो इसके लिए इन्हीं द्वारों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना भी अत्यंत अनिवार्य है। IPS बनने के लिए निम्नलिखित शारीरिक मापदंड है –
अभ्यर्थी की लम्बाई (Height)
General category में पुरुषों की लंबाई 165 centimeter होनी चाहिए तथा महिलाओं की लंबाई 150 centimeter होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के पुरुषों की लंबाई 155 centimeter होनी चाहिए तथा महिलाओं की लंबाई 145 centimeter होनी चाहिए।
सीना
पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 84 centimeter तय की गई है तथा महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 79 centimeter तय किया गया है |
दृष्टि
आई साइट 6/6 या 6/9 होना अनिवार्य है। कमजोर आंखों के लिए विज़न 6/12 या 6/9 होना अतिआवश्यक है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा का आवेदन करने के पहले आप UPSC के विज्ञापन मैं एक बार अवश्य check करें क्योंकि requirement के अनुसार परीक्षा और मानदंडों में बदलाव किए जा सकते हैं। यदि आप बताए गए मानदंडों पर खरे उतरते हैं तो आप परीक्षा में अवश्य बैठ सकते हैं।
IPS कैसे बनें? (IPS kaise bane)
दोस्तों कोई भी व्यक्ति अचानक से IPS officer नहीं बन जाता है इसके लिए व्यक्ति को बचपन से तैयारी करनी होती है और कई चरणों को पार करना होता है IPS बनने के लिए निम्नलिखित चरणों को पार करना होता है
सबसे पहले 12वीं पास करें
सबसे पहले आपको अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर पूरा focus करना चाहिए और इन दोनों परीक्षाओं को उत्कीर्ण अंको से पास करना चाहिए। हालांकि यह आवश्यक तो नहीं है कि आप हर विषय में full marks लाकर और top करके ही UPSC की परीक्षा में बैठ सकते हैं। लेकिन आपको इस हिसाब से train होना पड़ेगा कि हर विषय में आप की पकड़ मजबूत हो।
Graduation पूरा करें
10वीं और 12वीं पास कर लेने के बाद आपको graduation complete करना चाहिए। आप अपने पसंद के विषय से graduation complete कर सकते हैं। आप regular college या distance learning के माध्यम से भी graduation कर सकते हैं।
UPSC की परीक्षा के लिए पंजीकरण करें
UPSC की परीक्षा के लिए आवेदन करने से आपकी सिविल सेवा परीक्षा का असली struggle शुरू हो जाता है। इस समय मैं आपको सभी बातें छोड़कर केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। UPSC की परीक्षा वर्ष में केवल एक बार आयोजित की जाती है जिसका पंजीकरण www.upsc.gov.in अभ्यार्थी कर सकते हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है।
- प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- interview (साक्षात्कार)
Training पूरी करें
पंजीकरण हो जाने के बाद और परीक्षा के तीनों चरणों को पास कर लेने के बाद LBSNAA में training होती है। LBSNAA academy के साथ-साथ आपको Police academy जो कि हैदराबाद में स्थित है, वहां पर भी training दी जाएगी। इसके बाद आपकी rank के अनुसार आपको cadre दिया जाएगा और पदोन्नत किया जाएगा।
IPS की चयन प्रक्रिया
IPS के चयन प्रक्रिया या फिर UPSC सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण शामिल है जो कि निम्नलिखित है –
प्रारम्भिक परीक्षा (Premilary Exam)
इस चरण में 2 paper होते हैं General Studies व CSAT । उम्मीदवारों को दोनों paper में qualify करना होता है। प्रत्येक परीक्षा 200 अंक की होती है। इस परीक्षा में केवल objective type प्रश्न ही आते हैं इस परीक्षा के अंक अंतिम merit list में नहीं देने जाते हैं।
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
जब हम priliminary exam qualify कर लेते हैं उसके बाद ही हम मेंस exam में बैठ सकते हैं। यह एक descriptive exam होता है। इस परीक्षा में विषयों की गहन अध्ययन की जरूरत पड़ती है। यह परीक्षा 5 दिन की होती है जिसमें GS के paper के अलावा अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषय तथा निबंध की परीक्षा होती है। इस परीक्षा के प्राप्तांक merit list में जोड़े जाते हैं।
IPS interview (Personal Interview)
UPSC की परीक्षा का अंतिम चरण होता interview। यहां तक वही लोग पहुंच पाते हैं जो mains परीक्षा qualify कर लेते है। इस चरण में एक आयोग पैनल होता है जोकि अभ्यर्थियों का interview करीब 45 मिनट तक लेता है। interview के दौरान आपसे तार्किक प्रश्न किए जाते हैं जिसमें यह आपकी तर्कशक्ति और मानसिक संवेदना तथा विचार आदि के आधार पर अंक देते हैं। इसमें आपका IQ, EQ और personality तीनों test किए जाते हैं।
Training (IPS Training)
जब आप UPSC का personal interview भी निकाल लेते हैं उसके बाद IPS की training की शुरुआत की जाती है। हालांकि आप IPS बनेंगे या नहीं यह आपकी rank पर depend करता है यदि आपकी rank अच्छी है तो ही आपको IPS बनने का मौका दिया जाएगा। IPS की training के लिए qualified अभ्यार्थियों को LBSANAA training academy भेजा जाता है जहां पर 6 महीने तक उनकी training चलती है। इसके बाद की training हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी होती है जहां पर उनसे भारतीय दंड संहिता, स्पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की training दी जाती है।
IPS की तैयारी कैसे करें?
आइए हम जानते हैं कि IPS बनने की तैयारी कैसे कर सकते हैं –
- IPS बनने के लिए आप अपने school के तथा college की पढ़ाई को ठीक तरह से पूरा करें और उसके बाद UPSC की तैयारी में जुट जाएं। UPSC की परीक्षा paas करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आप current affairs पढ़ने की आदत डालें।
- Current affairs की knowledge लेने के लिए आपको रोज अधिक से अधिक मात्रा में न्यूज़ ग्रहण करनी चाहिए। आप इसके लिए news paper पढ़ सकते हैं तथा अंग्रेजी व हिंदी में news channel भी देख सकते हैं। आप किसी भी magazine तथा news paper के माध्यम से updated रह सकते हैं।
- UPSC का exam crack करने के लिए आपको syllabus तथा exam question paper का pattern अत्यंत गहराई से समझना चाहिए जिससे कि आप केवल उतना ही पढ़े जितना परीक्षा के लिए अनिवार्य है तथा गैर जरूरी चीजों को छोड़ दें।
- परीक्षा पास करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आप पिछले 10 से 15 वर्षों के question paper को solve अवश्य करके देखें। आपको ज्यादा से ज्यादा mock test भी देने चाहिए और अपने weak points का पता लगाना चाहिए और उन पर अधिक मेहनत करनी चाहिए।
- आपको एक बार पढ़ कर निश्चिंत नहीं होना चाहिए। बल्कि बार-बार revise करना चाहिए। आप जितना ज्यादा revise करेंगे वह बात इतनी अच्छी तरह से आपको समझ में आएगी और लंबे समय तक आपके दिमाग में रहेगी और आप confedence के साथ exam दे सकते हैं।
- UPSC की तैयारी करने के लिए आप coaching का सहारा भी ले सकते हैं जिसमें आपका समय बंध जाएगा और पढ़ाई के दौरान उठ रहे सवालों को आपके शिक्षकों द्वारा हल कर दिया जा सकेगा।
- आज के समय पर online coaching का भी चलन बढ़ गया है तो यदि आप चाहें तो प्रतिष्ठित online platform द्वारा online UPSC की coaching भी ले सकते हैं या विभिन्न websites का सहारा ले सकते है।
IPS बनने के लिए आवेदन कैसे करें? (IPS ke liye apply kaise kare)
IPS बनने के लिए आपको UPSC की आधिकारिक website पर आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित steps follow करने होंगे –
Step no 1
सबसे पहले आप UPSC की आधिकारिक website पर जाएं।
Step no 2
इस आधिकारिक website के home page में आपको “updates” नामक tab दिखाई देगा। आपको इस tab पर click करना है।
Step no 3
अब आपके सामने कई सारे option खुल जाएंगे। इसमें आपको apply online के option पर click करना है।
Step no 4
इसके बाद आप online registration for various examination के option पर click करे।
Step no 5
click करने के पश्चात आपको civil services examination का option दिखाई देगा। आप इस पर click करे।
Step no 6
इसके बाद आपकी screen पर start IAS registration with part one का option आएगा। जिसमें आपको OK पर click करना है।
Step no 7
अब आपके सामने असल आवेदन form open हो जाएगा। इस form में आपसे आपकी personal details पूछी जाएंगी। आप अपनी सभी personal information को ठीक तरह से भरे। यदि आप गलती से भी अपनी personal information गलत भर देते हैं तो आपका form reject हो जाएगा।
Step no 8
form fill हो जाने के बाद आपको अपने आवश्यक documents online scan करके upload करे। इसमें आपको अपना आधार कार्ड या अन्य identification ID, नवीनतम passport size photo, दसवीं तथा 12वीं की marksheet, signature तथा thumb impression upload करने होंगे।
Step no 9
यह पूरी प्रक्रिया कर लेने के बाद आपसे declaration accept मांगा जाएगा । आप declare करके accept कर ले।
Step no 10
इस process के अंतिम step में आप अपने form को दोबारा check कर ले और देख ले कि आपने सभी जानकारी को ठीक ठीक भरा है या नहीं। चेक करने के बाद आप ₹100 शुक्र के साथ submit के button पर click कर दें। और इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
UPSC क्या है? (UPSC kya hai)
दोस्तों UPSC की परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक होती है यह परीक्षा जितनी ज्यादा प्रतिष्ठित होती है उतनी कठिन भी होती है इसमें व्यक्ति को ना केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी मजबूत किया जाता है यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है UPSC की परीक्षा के द्वारा अभ्यर्थियों को सिविल सेवा में नियुक्त किया जाता है तथा अफसरों के पदों पर नियुक्ति की जाती है।
UPSC को अंग्रेजी में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन कहा जाता है और हिंदी में इसे संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है। यह विश्व के सबसे पुराने तथा कटिंग परीक्षाओं में से एक है यह परीक्षा ब्रिटिश शासन काल के जमाने से चली आ रही है।
IPS परीक्षा की सिलेबस (IPS exam syllabus)
IPS की परीक्षा का syllabus या फिर UPSC की परीक्षा का syllabus कुछ इस प्रकार है –
UPSC prelims paper 1
सामान्य अध्ययन
- राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं।
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
- भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल।
- भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
- आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
- पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे
- सामान्य विज्ञान
UPSC prelims paper 2
सामान्य अध्ययन II CSAT
- कम्युनिकेशन स्किल सहित पारस्परिक कौशल
- लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल स्किल
- डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
- सामान्य मानसिक क्षमता
- बुनियादी संख्या (संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि) (कक्षा X स्तर), डेटा व्याख्या (चार्ट, रेखांकन, तालिकाओं, डेटा पर्याप्तता आदि) – कक्षा X स्तर)
UPSC मेन्स परीक्षा सिलेबस
UPSC मेंस परीक्षा का सिलेबस कुछ इस प्रकार है –
- paper A: अनिवार्य भारतीय भाषा
- paper B: अंग्रेजी
- paper I: निबंध
- paper 2 : सामान्य अध्ययन II
- paper 3: सामान्य अध्ययन- II
- paper 4: सामान्य अध्ययन– III
- paper 5 : सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता
- paper 6 & 7: वैकल्पिक विषय paper I और ।।
IPS की training (IPS training)
जब आप UPSC की परीक्षा के सभी चरणों में पास हो जाते हैं और UPSC में एक अच्छी rank हासिल कर लेते हैं तब आपको IPS बनने के पहले कड़ी training से होकर गुजरना पड़ता है। IPS बनने से पहले आपको 3 साल की training दी जाती है जिसमें आपको पुलिस प्रशासन तथा field work और official work के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाती है। training के बाद ही आपको IPS के पद पर नियुक्ति दी जाती है।
IPS का कार्य क्या होता है?
एक IPS officer के मुख्य कार्य निम्नलिखित है –
IPS officer का कार्य होता है कि वह जिले में हो रहे गैर कानूनी कार्यो पर नजर रखें और इस तरह के कार्यों को रोके।
इसके अलावा एक IPS officer का कार्य होता है कि नशीली दवाओं की तस्करी, मानव तस्करी, सीमा सुरक्षा को बनाए रखने, आतंकवाद को रोकने, रेलवे पुलिस और साइबर अपराधों का निरीक्षण इत्यादि का कार्य करे तथा इन पर action ले।
IPS की salary (IPS salary)
IPS को उसके salary पद व प्रतिष्ठा के अनुसार दी जाती है। हालांकि IPS अफसरों को salary के अलावा कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। यदि एक नवनियुक्त IPS officer की बात करें तो उसकी salary लगभग 56,100 होती है जो कि आगे चलकर पद व प्रतिष्ठा के अनुसार और बढ़ा दी जाती है। Rank के हिसाब से salary कुछ इस प्रकार है –
Director General of Police
2,05,400.00 INR
Inspector General of Police
1,44,200.00 INR
Deputy Inspector General of Police
1,31,100.00 INR
Senior Superintendent of Police
78,800.00 INR
Additional Superintendent of Police
67,700.00 INR
Deputy Superintendent of Police
56,100.00 INR
FAQ
IPS का फुल फॉर्म क्या होता है?
IPS का फुल फॉर्म है इंडियन पुलिस सर्विस जिसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा का जाता है।
IPS बनने की training कहां होती है?
IPS बनने की training दो जगह होती है, सबसे पहले LBSNAA में और फिर हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में
IPS बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से graduate है तो आप IPS बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किस परीक्षा को पास करने के बाद IPS बन सकते हैं?
IPS बनने के लिए आपको UPSC परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होना जरूरी है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज का हमारा यह Article यही पर समाप्त होता है। आज के इस Article में हमने आपको बताया कि IPS कैसे बनें (IPS kaise bane)। उम्मीद करते हैं किस Article में बताई गई जानकारी प्राप्त करके आप IPS बनने के लिए जरूर motivate होंगे।
दोस्तों यदि आपको यह Article पसंद आया है तो इसे share अवश्य करें। Article से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव आप comment section के माध्यम से हमें बता सकते हैं।