आज का हमारा यह article काफी interesting होने वाला है, क्योंकि आज हम चर्चा करने वाले हैं Income tax officer के बारे में। दोस्तों ऐसे कई सारे लोग हैं, जो Income Tax department में न केवल नौकरी करना चाहते हैं बल्कि Income Tax officer बनना चाहते हैं। यह एक प्रतिष्ठित post होती है जिसमें व्यक्ति को अच्छी खासी salary के साथ साथ सादर सम्मान भी प्राप्त होता है।
इसलिए आज हम जानेंगे की Income tax officer कैसे बनें (Income tax officer kaise bane) साथ ही साथ हम यहाँ आपको Income Tax officer की salary, Income Tax officer बनने की योग्यताएं, प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएंगे। जानकारी प्राप्त करने के लिए article को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Income tax officer कौन होता है?
दोस्तों Income Tax अधिकारी भारत सरकार का officer होता है। Income Tax officer एक बहुत ही प्रतिष्ठित post है। यह Income Tax department के अंतर्गत कार्य करता है। बता दें कि Income Tax officer जितनी ऊंची post है, उसे हासिल करना उतना ही ज्यादा कठिन है। Income Tax officer बनने के लिए उम्मीदवारों को एक जटिल प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। जो व्यक्ति पूरी सच्चाई और ईमानदारी तथा कर्म निष्ट स्वभाव के साथ पढ़ाई करते हैं, वही Income Tax officer बन पाते हैं।
Income tax officer कैसे बनें? (Income tax officer kaise bane)
Income Tax officer बनने के लिए अनिवार्य है, कि उम्मीदवार ने अपना graduation पूरा कर लिया हो। आप किसी भी stream को लेकर अपना graduation पूरा कर सकते हैं। यदि आप अपने graduation के अंतिम वर्ष में रहकर भी exam में appear होना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं। भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त university से अपना graduation कर सकते हैं। exam का application form भरने के लिए अनिवार्य है कि आप ने अपना graduation न्यूनतम 40% अंकों के साथ पूरा किया हो।
Graduation पूरा कर लेने के बाद Income Tax officer बनने के उम्मीदवार छात्रों को SSC CGL या UPSC परीक्षा जिसके लिए आधिकारिक website www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपको परीक्षा देनी होंगी। यदि आप दोनों परीक्षा qualify कर लेते हैं, तो आपको interview के लिए बुलाया जाता है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं?
आयकर विभाग अधिकारी बनने के लिए कौन से exam की तैयारी करें? (Exam for Income Tax officer)
यदि आप Income Tax officer बनना चाहते हैं और आप ने आयकर विभाग अधिकारी बनने का इरादा पक्का कर लिया है, तो अपना सपना पूरा करने के लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं– पहला रास्ता यह है कि आप SSC CGL की परीक्षा द्वारा Income Tax officer बने, या फिर दूसरा रास्ता है की आप UPSC की परीक्षा द्वारा Income Tax officer बने। आप दोनों में से कोई भी रास्ता चुन कर अपना सपना साकार कर सकते हैं।
यदि आप दोनों परीक्षाओं के बीच confuse हो रहे हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि SSC CGL की परीक्षा UPSC परीक्षा के मुकाबले आसान होती है। SSC CGL की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को Income Tax department में inspector तथा tax assistant की post दी जाती है।
दूसरी ओर यदि बात करें UPSC exam की तो यह बात तो हम सभी जानते हैं कि UPSC की परीक्षा कितनी कठिन होती है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि UPSC न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की सबसे कठिन exams में से एक है। यदि आप UPSC की कठिन परीक्षा को पार करके Income Tax department में जाना चाहते हैं, तो वहां पर आपको IRS अधिकारी, जो कि A grade का अफसर होता है। इसकी rank IAS की rank के बराबर होती है।
तो यदि आप UPSC की परीक्षा पार करके Income Tax officer बने तो आप Income Tax department में सबसे उच्च पद पर आ सकते हैं। लेकिन अगर आप SSC CGL की परीक्षा पास करके Income Tax department में नौकरी करते हैं, तो उसमें आपको IRS से निचली post पर ही कार्य करने का मौका दिया जाता है।
आयु सीमा (Age for Income Tax Officer)
UPSC की परीक्षा द्वारा income tax officer बनने के लिए उम्मीदवारों के लिए एक आयु सीमा तय की गई है –
UPSC की परीक्षा द्वारा Income Tax office
General category के उम्मीदवार को 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए वहीं दूसरी तरफ आरक्षित category के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है, जो कि निम्न प्रकार है –
OBC category के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है। जिसका अर्थ यह है कि OBC category के उम्मीदवार 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
SC ST category के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का प्रावधान है। जिसके बाद SC ST category के उम्मीदवार 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक परीक्षा के लिए apply कर सकते हैं।
यदि PWD category की बात करें, तो इस category के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है अर्थात PWD category के उम्मीदवार 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच में Income Tax officer बन सकते हैं।
SSC CGL की परीक्षा द्वारा Income Tax office
यदि आप SSC CGL की परीक्षा द्वारा Income Tax officer बनना चाहते हैं, तो यहां पर आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच मांगी जाती है। OBC category के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट तो वही SC ST के उम्मीदवारों को 5 साल की अतिरिक्त छूट मिलती है।
शारीरिक योग्यता (Physical requirement for income tax officer)
Income Tax officer बनने के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक मानदंडों पर खरा उतरना भी अत्यंत आवश्यक होता है। जी हाँ Income Tax officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता कुछ इस प्रकार है –
पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई (157.5 सेमी) और छाती (81 सेमी, पूरी तरह से 5 सेमी के न्यूनतम फुलाव के साथ ) होनी चाहिए। उम्मीदवार को पैदल चलकर 15 मिनिट मे 1600 मीटर दूरी तय करनी होती है। साइक्लिंग करके 30 मिनिट मे 8 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है।
महिलाओं के लिए ऊँचाई 152 सेमी. और वजन न्यूनतम 48 किग्रा. होना आवश्यक है। इसके साथ ही 20 मिनट में 1 किमी की दूरी तय करनी होती है और cycling करके 20 मिनट मे 3 किमी. की दूरी तय करनी होती है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process of Income Tax Officer)
Income Tax officer चयन प्रक्रिया के तीन मुख्य चरण होते हैं। इन तीनों चरणों को पार करने के बाद ही व्यक्ति Income Tax officer बन पाता है –
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि UPSC तथा SSC CGL परीक्षा की चयन प्रक्रिया के यह तीन चरण बिल्कुल same to same है। दोनों ही तरीकों से आपको इन तीनों पढ़ाव से होकर गुजरना पड़ेगा।
Preliminary exam प्रारम्भिक परीक्षा
यह परीक्षा का सबसे पहला पड़ाव है जिसमें 2 paper होते हैं gs1 और gs 2 इसमें सभी प्रश्न objective type questions आते हैं। यह एक qualifying exam होता है और इसे qualify करने के बाद ही व्यक्ति अगले चरण पर जा पाता है। हालांकि इस paper में प्राप्तांक बाद में मुख्य merit list में नहीं जोड़े जाते।
Mains Exam मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा सफल कर लेने के बाद ही आपको मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से कई कठिन होती है क्योंकि इसमें descriptive type questions पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको subject का deep knowledge होना अति आवश्यक होता है।
Interview साक्षात्कार
Mains exam भी qualify कर लेने के बाद तीसरा और आखिरी पड़ाव होता है interview का। interview एक panel द्वारा लगभग 45 मिनट के लिए लिया जाता है
जिसमें व्यक्ति की प्रतिक्रिया, IQ, EQ तथा personality का evaluation किया जाता है interview हो जाने के बाद प्राप्तांक जोड़े जाते हैं जिसके बाद merit list तैयार होती है।
Income Tax Officer का वेतन (Income Tax Officer Salary)
आयकर विभाग में post के हिसाब से salary बदलती रहती है। आयकर विभाग में अधिकारी बनने पर आपको 15,600/- र 39,100/- रूपए तक का मासिक वेतन दिया जाता है व इसके साथ में आपको 6,600/- रूपए grade pay भी दिया जाता है। मासिक वेतन के अलावा Income Tax officer को कई सुविधाएं जैसे कि आवास, वाहन, यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता इत्यादि सरकार द्वारा दी जाती है।
FAQ
Income tax officer kaiser बनते हैं?
Income tax officer UPSC या SSC CGL की परीक्षा देकर बना जाता है।
UPSC exam के माध्यम से Income taxe department का कौन सा post मिलता है ?
UPSC exam के माध्यम से उम्मीदवारों को IRS की post मिलती है।
SSC CGL exam के माध्यम से Income taxe department का कौन सा post मिलता है ?
SSC CGL exam के माध्यम से उम्मीदवारों को Income Tax department में inspector तथा tax assistant की post दी जाती है।
Income tax officer बनने की चयन प्रक्रिया क्या है?
Income tax officer बनने के लिए दोनों ही माध्यम से तीनों चरणों जैसे प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार पास करना आवश्यक है।
निष्कर्ष
आज का यह लेख Income tax officer कैसे बनें (Income tax officer kaise bane) यही पर समाप्त होता है। उम्मीद करते है कि आपको आज के इस लेख से बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला होगा। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से सम्बन्धित अन्य जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
अंत में आपसे यही निवेदन है, कि यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर share करें ताकि आयोगों को भी इसकी जानकारी हो सके।