IAS कैसे बनें (IAS kaise bane) :भारतीय civil services की सबसे प्रतिष्ठित पद यानी IAS officer बनने का सपना आज हर युवा को रहता है। इस पद की गरिमा और शक्ति के आधार पर इसकी चयन प्रक्रिया भी काफी कठिन होती है, जिसे हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इस पद पर वही विराजमान होते हैं जो कर्मठ, अनुशासित और अत्यंत बुद्धिमान होते हैं। इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है।
civil services की यह सबसे बड़ी रैंक है। इस पोस्ट पर सेलेक्ट होना गर्व और गौरव की बात है। एक IAS officer देश के विकास के लिए government और administrative के साथ मिलकर काम करते हैं। आज हम यहां आपको इसी पद के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं –
IAS कौन होते हैं? (IAS kise kahte hai)
IAS का full form इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian administrative service) होता है, जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा का जाता है। यह civil service का सबसे ऊंचा पद होता है जिसके लिए केवल कर्मठ अभ्यर्थियों का ही चयन होता है। किसी भी ऊंचे पद के लिए केवल IAS पद को ही वरीयता दी जाती है। चाहे वह जिले का अधिकारी हो या सरकार का सचिव तथा जिले में सुरक्षा के बात हो या देश स्तर पर डिफेंस सचिव की बात हो, हमेशा इन पदों के लिए एक्सपीरियंस IAS officer की ही नियुक्ति की जाती है।
IAS officer का चयन UPSC exam के द्वारा किया जाता है, जो exam में सबसे उत्तम रैंक हासिल करता है उन्हे ही IAS officer बनाया जाता है। ये कुछ वर्ष तक IAS की सेवा में नियुक्त रहते हैं लेकिन बाद में इन्हें कलेक्टर के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है।
IAS बनने की पात्रता मापदंड (IAS Eligibility criteria)
civil services ने IAS officer बनने की कुछ पात्रता मापदंड तय की है, जिसके बारे में हर एक अभ्यर्थी को जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात कर रहे हैं। जैसे –
शैक्षणिक योग्यता (Qualification quality)
वैसे अभ्यार्थी जो 12वीं पास करने के बाद किसी भी विषय से graduation की डिग्री प्राप्त की है, वे IAS officer बनने के लिए परीक्षा में बैठने योग्य है। यदि अभ्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन या डिस्टेंस कोर्स से भी graduation की डिग्री हासिल की है तब भी वह इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है।
यदि अभ्यार्थी graduation के अंतिम वर्ष में है और उनका
रिजल्ट नहीं आया है, तब भी वे इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है। वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सबसे जरूरी चीज इस परीक्षा में बैठने के लिए graduation के मार्क्स का कोई महत्व नहीं होता। यदि आप खराब अंकों के साथ केवल पास हुए हैं, तब भी आप इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है।
आयु (Age Limit)
IAS officer बनने की Age limit अलग-अलग वर्गों के अनुसार रखी गई है। जिसके बारे में पता होना लोगों को बहुत जरूरी है। जैसे कि –
- General कैटेगरी यानी कि सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम 32 वर्ष यानी कि 32 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं है।
- OBC कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 35 वर्ष है।
- ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवार जिन्हें आरक्षित वर्ग कहा जाता है, उनकी एज लिमिट असीमित है यानी कि वे 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष या उससे अधिक वर्ष तक इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
Attempts
IAS officer बनने के लिए न केवल age limit तय की गई है बल्कि Attempt ही तय किए गए हैं। कैटेगरी के अनुसार परीक्षा कितनी बार देना है यह निर्धारित किया गया है। जिसके बारे में हम नीचे बता रहे। जैसे –
- General यानी सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यार्थी कुल 6 बार UPSC exam दे सकते हैं।
- OBC वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यार्थी कुल 9 बार IAS officer बनने के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं।
- ST/SC यानी कि आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए Attempt की कोई सीमा नहीं है यानी कि वे unlimited यह परीक्षा दे सकते हैं।
IAS कैसे बनें? (IAS kaise bane)
IAS officer बनने के लिए सबसे पहले तो व्यक्ति में कुछ योग्यता होनी जरूरी है, जिसके बारे में हम नीचे बात करेंगे। इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग यानी कि UPSC जो civil service द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा होती है उसमें अच्छे अंको से पास होना जरूरी है।
और फिर इसके लिए training लेनी होती है तब जाकर एक IAS officer बनते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि IAS officer कैसे बनते हैं –
नियमित रूप से पढ़ाई करें
इस परीक्षा को पास करने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। हालांकि कई बार अभ्यार्थी लगातार पढ़ते हुए थक जाते हैं या हताश हो जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए हमेशा अपने दिमाग को focus रखे और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें यकीनन सफलता जरूर मिलेगी।
आप ऐसा कर सकते हैं, कि ब्रेक ले ले कर पढ़ाई करें लगातार पढ़ने से कभी-कभी बोरियत होने लगती है इसलिए थोड़े थोड़े ब्रेक लेकर पढ़ाई किया करें।
time table follow करें
पढ़ाई का एक time table बनाएं कि कितने से कितने बजे कौन सी विषय को पढ़ना है या किस समय पर question paper solve करनी है या कितने कितने टाइम में current affairs की revision करनी है आदि। आप इन सभी का अच्छे तरीके से time table बना ले और उसे रोजाना follow करें। यदि आप बेहतर तरीके से अपने time table को follow करते हैं, तो यकीनन आप इस परीक्षा को qualify करने में सक्षम होंगे।
UPSC syllabus को समझें
UPSC exam क्लियर करने के लिए सबसे पहले आपको UPSC syllabus अच्छी तरह से समझना होगा। हालांकि UPSC में काफी कुछ पढ़ना होता है, लेकिन यदि आप UPSC के syllabus के according अपनी पढ़ाई करते हैं तो परीक्षा पास करना बहुत मुश्किल नहीं हुआ।
model question paper solve करें
model question paper किसी भी परीक्षा को पास करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। online आपको कई model question paper मिल जाएंगे। कुछ website free में provide करते हैं तो कुछ के लिए आपको pay करने होते हैं। आप दोनों ही तरीके से model question paper को solve कर सकते हैं। ध्यान रहे exam timing जितने समय का होता हैं उतने घंटे लगातार बैठकर आपको model question paper solve करे ताकि आपको आदत हो सके exam देने की।
प्रीवियस ईयर के question paper देखें
UPSC की previous year की question paper देखना बहुत जरूरी है। last 5 year या 10 year की question paper जरूर देखें इससे आपको समझ जाएगा कि किस तरह के question exam में पूछे जाते हैं। हालांकि question कभी रिपीट नहीं होते लेकिन इससे आपको कुछ गाइडेंस जरूर मिलेंगे।
online माध्यम से डाउट क्लियर करें
online बहुत से ऐसे platform हैं जैसे youtube, Byjus, Unacademy आदि इन platform के माध्यम से आप अपने doubt clear कर सकते हैं। यदि तैयारी के दौरान कोई विषय समझ नहीं आ रहा है या कोई प्रश्न में आपको confusion हो रहा है तो आप इन platform पर video देख कर अपने doubt clear कर सकते हैं।
NCERT की किताबें पढ़े
UPSC की तैयारी के लिए NCERT की पुस्तकें बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। यदि आप अभी अभी तैयारी शुरू कर रहे हैं, तो सबसे पहले आप छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक की सभी NCERT की पुस्तकें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसका नोट्स बनाएं, क्योंकि बेसिक क्लियर होना बहुत जरूरी होता है और NCERT में तमाम जानकारी मौजूद है जिसकी UPSC को जरूरत होती है।
लिख लिख कर प्रयास करें
लिख लिख कर याद करने की कोशिश करें। UPSC की मुख्य परीक्षा में लिखित paper होता है जिसके लिए बहुत लिखना होता है यदि आपको लिखने की practice नहीं होगी तो आप समय पर question solve नहीं कर पाएंगे। इसलिए लिख लिख कर प्रयास करने से आपको लिखने की habit होगी और आप जल्दी-जल्दी लिख पाएंगे।
current affairs पर अधिक ध्यान दें
current affairs UPSC का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है अधिकतर question करंट अफेयर से पूछे जाते हैं खासतौर पर GS paper से ज्यादातर question करंट ऑफिस से ही आते हैं। National और international दोनों ही क्षेत्र के current affairs के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसलिए magazine, newspaper पढ़ें तथा योजना पत्र आप पढ़ सकते हैं।
IAS बनने के लिए आवेदन कैसे करें? (IAS ke liye apply kaise kare)
IAS officer बनने के लिए आपको online आवेदन करना होगा। जैसे कि हम नीचे बता रहे है आपको बस उन steps को follow करना है।
- इसके लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के official website पर जाना होगा।
- UPSC के homepage पर आपको online एप्लीकेशन फॉर वैरीयस exam िनेशन (Online application for various examination) का विकल्प दिखेगा, जिस पर select करते ही कई options screen show होगा।
- जहां आपको Civil services part -1 registration के विकल्प को choose करना है और फिर आपको form भरना है तथा मांगी गई जरूरी documents स्कैन करके upload करनी है।
- फिर आपको online payment करना है, जिसमें आप Net Banking, Debit card, या Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर final submit कर देना है।
IAS की चयन प्रक्रिया
IAS officer बनने के लिए UPSC exam qualify करना होता है। इस exam में 3 चरण होते हैं यदि अभ्यर्थी तीनों चरणों में qualify कर जाता है, तभी उसे IAS पद पर नियुक्त किया जाता है। IAS बनने के वे तीन चरण है –
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है जिनमें 2 पुत्र होते हैं प्रत्येक paper 200 अंकों के होते हैं इस परीक्षा में objective question पूछे जाते हैं गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक कट जाते हैं इसलिए बहुत ही सोच समझकर सही उत्तर पर ही टिक लगानी चाहिए UPSC परीक्षा का पहला चरण है जिसमें पास होने के बाद ही अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा दे सकता है।
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
प्रारंभिक परीक्षा के बाद आती है मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होती है जिनमें नौ अलग-अलग paper होते हैं एक paper यहां 250 अंकों का होता है तथा दो paper 300 अंकों के होते हैं मुख्य परीक्षा के प्रतीक paper में उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है यदि paper मेरा पास नहीं होते हैं तो आप अगले चरण में जाने से विफल हो जाएंगे।
साक्षात्कार (Interview)
UPSC का तीसरा और सबसे आखरी चरण है साक्षात्कार यानी interview यहां पर 45 मिनट का interview होता है जो कुल 275 अंकों का होता है interview में अभ्यार्थी के personality और उसके स्मार्टनेस की जांच की जाती है इस चरण में पास होने वाले अभ्यार्थी अपनी राय के अनुसार civil services के विभिन्न पदों पर नियुक्त होंगे।
IAS परीक्षा की syllabus (IAS exam syllabus)
IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको syllabus के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी है यदि आपको परीक्षा के syllabus का पता ही नहीं होगा तो आप कभी भी exam की तैयारी नहीं कर पाएंगे आइए जानते हैं IAS exam के syllabus क्या होते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
प्रारंभिक परीक्षा में 2 paper होते हैं, प्रत्येक paper 200 अंकों के होते हैं। जिनमें –
General Studies (Paper 1) – 200 Marks
- General science
- Indian Polity and governance
- Indian and World geography
- History of India and Indian National Movement
- Economic and social development
- Current events of national and international importance
- General issues on environmental Ecology biodiversity and climate change
General Studies (Paper 2) – 200 Marks
- General mental
- Decision making and problem solving
- Logical reasoning and analytical ability
- Comprehension
- Basic numeracy (class 10th level)
- Data interpretation (class 10th level)
- Interpersonal skills including communication skills
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
General studies paper 1 (250)
General Studies Paper 2 (250)
General studies paper 3 (250)
General studies paper 4 (250)
All syllabus are GS paper –
- Indian Heritage and Culture Geography
- Economic reforms and globalisation
- Indian economy
- Polity
- Geography and disaster
- Geography of the world and Society
Essay writing (250)
- Essay writing on any topic
English compulsory (300)
- Uses and vocabulary
- Precis writing
- Comprehension of given passage
- Short essay
Any Indian language (300)
- Uses and vocabulary
- Comprehension of given passage
- Precis writing
- Translation from English to Indian language and vice versa
- Short essay
Optional subject paper 1 (250)
Option subject paper 2 (250)
UPSC क्या है? (UPSC kya hai)
UPSC का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union public service commission) होता है जिसे हिंदी में लोक सेवा आयोग कहा जाता है। यह एक प्रतिष्ठित सरकारी संगठन है, जो सरकार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए उच्चतम government officer का चुनाव करती है। विशेष तौर पर UPSC द्वारा भारत सरकार में group A तथा group B grade की नौकरी के लिए लोगों को चयनित किया जाता है।
IAS अधिकारी की नौकरी group A के अंडर आती है इसके अलावा DSP, SP और commandant जैसे पद group B के अंदर आते हैं, जिसका चुनाव UPSC परीक्षा के द्वारा होता है। इसके अलावा UPSC और भी कई तरह की exam आयोजित कर आती है, जिनमें CSE की परीक्षा तथा अलग-अलग मिलिट्री पदों के लिए CAPF की परीक्षा NDA और CDS की परीक्षा आदि शामिल हैं।
IAS की training (IAS training)
UPSC द्वारा आयोजित की गई civil services की परीक्षा के तीनों चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद UPSC एक मेरिट लिस्ट निकालती है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है कि वह किस पद पर नियुक्त किए जाएंगे। मेरिट लिस्ट में अव्वल दर्जे पर आने वाले अभ्यार्थियों को IAS रैंक दिया जाता है बाकी अन्य सदस्यों को रैंक के अनुसार अन्य पदों पर नियुक्त किया जाता है।
जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को LBSNAA में training दी जाती है। उत्तराखंड के मसूरी में स्थित IAS training सेंटर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) जहां 2 साल की training officer को दी जाती है और फिर training कंप्लीट होने के बाद उन्हें सम्मानित किया जाता है और अलग-अलग जिला में अलग-अलग पदों पर उन्हें नियुक्त किया जाता है।
IAS का कार्य क्या होता है?
IAS officer बनने के बाद बहुत से सरकारी कार्य होते हैं आयुष का अर्थ डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट से है आज इसे किसी जिले का सबसे ऊंचा सरकारी कहा जाता है IAS की category में डिस्टिक मजिस्ट्रेट और कलेक्टर दो अलग पद होते हैं लेकिन भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दोनों पदों का काम एक ही व्यक्ति संभालता है आइए जानते हैं IAS बनने के बाद क्या-क्या काम रहते हैं
- एक पूरे जिला को control करना फायरिंग और धारा 144 आदि लगाने का हुक्म एक IAS officer ही दे सकता है।
- IAS officer को SDO यानी मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास आयुक्त के रूप में भी कार्य करना होता है।
- जिले में किस तरह से कानून व्यवस्था को कायम रखना है यह एक IAS officer का काम है।
- IAS officer को निलंबित करने का पावर सिर्फ और सिर्फ देश के राष्ट्रपति के पास होता है। अगर कोई कारणवश किसी IAS officer को नौकरी से हटाना हो तो राष्ट्रपति को लिखित अर्जी देनी होती है।
- एक जिले में किस तरह शांति व्यवस्था बनाए रखना है इसकी जिम्मेदारी एक IAS officer की होती है।
- जिले में जितने भी departments होते हैं, उनमें कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति की लापरवाही की वजह से होने वाले समस्या के खिलाफ FIR दर्ज करना या उसे निलंबित करने का पावर IAS के पास होता है।
IAS की सैलरी (IAS salary)
IAS officer की salary अलग-अलग होती है। जी हां रैंक के अनुसार अधिकारियों को वेतन दिया जाता है। IAS अधिकारी लेवल की पोस्ट का वेतन बहुत ज्यादा अच्छा भी नहीं है लेकिन उन्हें facility काफी ज्यादा provide की जाती है।
सामान्यता एक IAS officer का न्यूनतम वेतन ₹26,000 होता है और यदि अधिकतम वेतन की बात करें तो यह 250,0000 रुपए तक हो सकता है। इसके अलावा एक IAS officer को सरकारी वाहन, घरेलू काम के लिए स्टाफ, TA, DA, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्थ केयर, फोन, बिजली, माली ड्राइवर आदि जैसी कई सुविधाएं provide की जाती है।
FAQ
IAS बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
किसी भी मान्यता प्राप्त university से किसी भी विषय में graduation पास विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने की योग्य है
IAS बनने की training कहां होती है?
IAS बनने की training LBSNAA में होती है
IAS का फुल फॉर्म क्या होता है?
IAS का फुल फॉर्म होता है इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस
किस परीक्षा को पास करने के बाद IAS बन सकते हैं?
UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही IAS officer बन सकते हैं।
निष्कर्ष
आज का यह लेख IAS कैसे बनें (IAS kaise bane) यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं, कि आपको आज के इस लेख से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। यहाँ हमने आपको IAS officer कैसे बने, IAS officer की सैलरी क्या है, IAS बनने की पात्रता मापदंड क्या है आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
आशा करते हैं, कि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपको आज के इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है या और अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देंगे।