रातों रात गोरा होने के उपाय | Rato Raat Gora Hone Ke Upay

Gora kaise bane: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति चाहे वह लड़का हो या लड़की अपने skin को गोरा बनाना चाहते हैं और इसके लिए वे कई तरह के उपाय भी करते रहते हैं। परंतु कई बार लोगों को यह नहीं समझ आता है कि वह gora kaise bane? और कैसे product का इस्तेमाल करें? 

इसीलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि gora kaise bane? इसके अलावा हम ये भी जानेंगे की gore होने के लिए हमे कौन से product का इस्तेमाल कितना और कैसे करना है। तो चलिए शुरू करते हैं-

Gora kaise bane (गोरा कैसे बने)?

गोरा होने के कई तरीके हैं। लगभग सभी लोग गोरा रंग पाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं और बाजार के अलग-अलग प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं परंतु हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि बाजार के प्रोडक्ट में हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं, जिससे हमारी त्वचा खराब भी हो सकती है।

इसलिए हम आपको गोरा होने के कुछ देसी नुस्खे बताएंगे ताकि आपका चेहरा गोरा बन सके और किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो सके।

गोरा होने के देसी नुस्खे

गोरा रंग पाने के कुछ देसी नुस्खे निम्न प्रकार हैं -:

  1. दूध और हल्दी का मास्क बनाकर लगाएं

दूध और हल्दी एक नेचुरल Ingredient है और घर पर आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है। यह हमारे त्वचा को गोरा करने में काफी मदद करता है।

  • सबसे पहले दूध और हल्दी का एक की गाढ़ा पेस्ट बनाएं जिससे कि वह पेस्ट अपने चेहरे पर लगाते समय गिरे ना।
  • पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी डालें। फिर उसमें पेस्ट के गाढ़ा होने के हिसाब से दूध डाल दे।
  • अब उस पेस्ट को अपने चेहरे पर चारों तरफ अच्छी तरह से लगा ले केवल अपने आंखों को और होठों को छोड़कर पेस्ट को पूरे चेहरे पर सही ढंग से लगाएं।
  • पेस्ट को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर रखें और फिर उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें इस तरह आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आएगा।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 दिन या हफ्ते में एक दिन किया जा सकता है।
  1. अपने चेहरे पर नींबू का रस लगाएं

अपनी त्वचा का रंग गोरा बनाने के लिए नींबू का रस काफी कारगर साबित हो सकता है। नींबू के रस का इस्तेमाल कई समय से लोग अपने चेहरे को गोरा करने के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। 

नींबू में थोड़ी मात्रा में एसिड मौजूद होता है, जिससे यह हमारे चेहरे के लिए ब्लीच का काम करता है। 

इस तरह जो जिसकी skin Dark होती है वह उनके Dark Cells को Exfoliate करता है और उसे खत्म करने की कोशिश करता है।

  • नींबू का रस चेहरे पर लगाने के लिए एक भाग नींबू का रस थोड़े से पानी में मिलाएं।
  • नींबू का रस और पानी मिलाने आने के बाद एक रोटी का टुकड़ा ले और उसकी मदद से नींबू और पानी के मिश्रण को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे फैलाएं।
  • अब 15 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रखें और फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो दें।
  • इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में 2-3 बार दोहराए। ध्यान रहे कि अपने चेहरे पर ज्यादा नींबू का उपयोग ना करें क्योंकि इससे चेहरा खराब भी हो सकता है और आपकी त्वचा शुष्क हो सकती है।
  • पानी से अपने चेहरे को धो लेने के बाद अपने चेहरे पर Moisturizer क्रीम लगाएं जिसकी मदद से आपका चेहरा नरम रहे।
  • जिनका चेहरा ज्यादा Soft है वह नींबू का रस और पानी के मिश्रण को Avoid करें। क्योंकि इससे उनका चेहरा सूख सकता है।
  1. दही और शहद का मास्क लगाएं

हमेशा गोरा होने का उपाय का यह तीसरा नुस्खा है। जो लोग अपनी ब्लैक स्किन को वाइट करना चाहते हैं वह इस नुस्खे का उपयोग कर सकते हैं।

दही एक ऐसा तत्व है जिसमें Anti-bacterial तत्व पाए जाते हैं। इसलिए या तो जागो धीरे-धीरे गोरा करते हैं। दही और शहद का मास्क लगाने से आपको तीन से चार हफ्तों में अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। दूध हमारे चेहरे को मशवरा इस करती है। जिससे कि हमारा चेहरा हमेशा नाम रहता है।

  • सबसे पहले दही ले और ध्यान रखें की दही मीठी ना हो।
  • अगर नहीं मैं शहद मिलाएं। आप चाहे तो इसमें एवोकाडो को भी मैश करके उपयोग कर सकते हैं या फिर एलोवेरा का use भी कर सकते हैं। यानी कि आप इन तीनों में से किसी भी एक चीज को दही के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
  • अब कॉटन की मदद से या अपने हाथों की मदद से मास्को को अपनी आंखों और अपने होंठ को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • अब 15 मिनट तक ऐसे अपने चेहरे पर लगे रहने दे और पानी से मुंह धो ले।

Gora hone ka tarika

अभी हमने यहां पर कुछ देसी नुस्खे देखें, जिनका उपयोग करके आप अपना चेहरा गोरा बना सकते हैं। अब हम यहां पर कुछ और गोरे होने के तरीके के बारे में जानेंगे और कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग करके आप गोरा हो सकते हैं।

  1. रोज चेहरे को भाप दें

अगर आपका चेहरा रोजाना काम करने से काला पड़ गया है और आपकी skin थोड़ी Dark हो गई है तो आप रोजाना भाप ले इसकी मदद से आप के चेहरे के Darkness खत्म होगी।

  1. मुल्तानी मिट्टी लगाएं

यदि आप हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते हैं तो आपके चेहरे पर जो मृत कोशिकाएं होती हैं, वे निकल जाती हैं। और इससे आपका चेहरे पर निखार आ जाता है। प्राचीन समय से ही मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अपने चेहरे को गोरा करने के लिए लोगों द्वारा किया जाता है।

  1. गुलाब की पंखुड़ियों से चेहरे पर मसाज करें

गुलाब की पंखुड़ियां हमारे चेहरे को गुलाबी रंग प्रदान करती हैं। आप गुलाब की पंखुड़ियों को बारीक पीसकर उसमें शहद और नींबू मिला ले। और उसे अपनी उंगलियों के मदद से अपने चेहरे पर मसाज करते रहे। इससे आपकी त्वचा गोरी होगी और रूखापन भी दूर होगा।

  1. गुलाब जल का उपयोग करें

आप रोजाना अपने चेहरे को सुबह-शाम गुलाब जल से साफ करें। आप एक रुई ले और उस में गुलाब जल डाले। गुलाब जल डालने के बाद उसे अपने चेहरे पर लगाए और पूरे चेहरे को साफ करें। ध्यान रखें कि चेहरे के साथ-साथ गले को भी साफ करें।

  1. टमाटर की प्यूरी लगाएं

आप अपने चेहरे पर टमाटर की प्यूरी भी लगा सकते हैं और उसे अपने चेहरे पर 10 मिनट तक रखें। इससे आपके चेहरे पर काफी ज्यादा निखार देखने को मिलेगा। क्योंकि टमाटर में भी कुछ हद तक एसिड पाया जाता है जो कि हमारे Dark cells को खत्म करता है और skin को गोरा करता है।

काला चेहरा साफ करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • अक्सर लोग जब अपने चेहरे को गोरा और सुंदर बनाते हैं तो वह कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं और कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं। इसलिए अपने चेहरे को साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।
  • ध्यान रखें कि अपने चेहरे पर किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स का उपयोग ना करें। जैसे अपने चेहरे को साफ करने के लिए ब्लीच या किसी तरह के क्लीनिंग उत्पादों का उपयोग ना करें। क्योंकि यह आपके चेहरे को कुछ समय तक तो गोरा रखती है लेकिन कुछ दिनों बाद आपका चेहरा फिर से साबला बना देती है।
  • कई लोग चेहरे का कालापन दूर करने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं। और इन मेक अ प्रोजेक्ट में कई तरह के केमिकल भी मिले होते हैं। समय के लिए होते हैं। इसलिए कोशिश यही करें कि आप कम से कम मेकअप का उपयोग करें और अपने चेहरे को प्राकृतिक तरह से सुंदर बनाए।

पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय क्या है?

यदि आप चाहते हैं कि पूरे शरीर को गोरा करें तो आपको अपने गोरी त्वचा के लिए आदतों को बदलना होगा। आप नीचे दिए गए कुछ आदतों को अपने दैनिक जीवन में ला सकते हैं। जो कि इस प्रकार हैं -:

  1. अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें।

क्या को एक्सफोलिएट करने का अर्थ है कि अपनी त्वचा का मसाज करना। एक्सफोलिएशन से त्वचा के Dead skin Cells खत्म हो जाते हैं और जो हमारी Skin dull दिख रही होती है उसमें चमक आ जाता है। इसलिए अपनी त्वचा को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करते रहे।

Exfoliate करने के लिए सबसे पहले अपने स्किन को गिला करें या फिर आप अपने चेहरे पर किसी चीज का पेस्ट भी लगा सकते हैं और अपनी उंगलियों के मदद से उसे सरकुलेशन मोशन में घुमाएं। 

इसी तरह अपने चेहरे पर पूरी तरह उंगलियों को सरकुलेशन मोशन में घुमाते रहे और 10 मिनट तक यह प्रक्रिया करते रहे। के बाद अपने चेहरे को धो लें इस तरह आपका चेहरा बहुत ही सुंदर दिखेगा।

  1. हमेशा त्वचा में नमी बनाए रखें।

त्वचा में नमी बनाए  रखना बहुत ही जरूरी है यदि आपका चेहरा सूखा है तो उस पर Dead skin Cells जल्दी पनपते हैं। और यदि आपका चेहरा नाम रहेगा तो Dark and dead के निर्माण को रोकेगा। इसके लिए आप रोजाना नहाने के बाद अपने पूरे बॉडी पर Moisturizer लगाएं, इसकी मदद से आपका चेहरा और बॉडी हमेशा Moisturize रहेगी और पूरे शरीर को गोरा बनाएगी।

  1. रोजाना 7 से 8 लीटर पानी पिए।

यदि आप पूरे शरीर को गोरा करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर की सारी गंदगी या बाहर निकलती है और इसकी के डेड सेल्स भी मर जाते हैं। इस तरह से आपकी पूरी शरीर पर निखार आ जाता है।

  1. Sunscreen का इस्तेमाल करें

आजकल लोगों को काम के कारण धूप मैं निकलने की जरूरत पड़ती है। इसलिए जब भी आप धूप में निकले तो अपने पूरे शरीर पर Sunscreen जरूर लगा लें। आप अपने चेहरे पर Sunscreen लगा सकते हैं और चाहे तो पूरी बॉडी को कपड़ों से कवर कर सकते हैं। इस तरह आपके शरीर पर धूप नहीं पड़ेगी और आपका चेहरा और पूरी बॉडी गोरी दिखेगी।

गोरा रंग पाने के कुछ आसान उपाय

हम आपको यहां पर गोरा रंग पाने के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिसका उपयोग आप रोजाना कर सकते हैं।

  • आप अपने चेहरे पर गर्मियों के समय रोजाना बर्फ से मसाज कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर हमेशा नमी बनी रहेगी और बर्फ चेहरे पर निखार लाएगा।
  • आप बादाम का पेड़ अपने चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे को तुरंत गोरा बना सकते हैं।
  • रोजाना 8 से 10 लीटर पानी पिए। कई लोग जो पूछते हैं कि क्या पीने से गोरे होते हैं तो हम आपको बता दें कि पानी पीने से गोरा हुआ जा सकता है।
  • जब भी आप नींबू अपने चेहरे पर लगाएं तो नींबू लगा कर बाहर ना जाए क्योंकि सूरज की किरणें और नींबू से आपका चेहरा जल सकता है।
  • जब भी आप अपने चेहरे पर किसी भी चीज का मास्क लगाए तो अब अपनी आंखों पर खीरा रखने। इससे आपके चेहरे को काफी आराम मिलेगा और Dark सर्कल्स भी दूर होंगे।
  • गोरा और साफ रंग पाने के लिए आप रोजाना अपने चेहरे पर मलाई लगा सकते हैं। इससे आपका चेहरा हमेशा मर्सराइज्ड रहेगा।

FAQ

रातों-रात गोरा होने का उपाय क्या है?

रातो रात गोरा नहीं हुआ जा सकता है। लेकिन हां आप मेकअप के द्वारा कुछ समय के लिए गोरे देख सकते हैं।

क्या खाने से रंग गोरा होता है?

हरी सब्जियां और फल खाने से चेहरे पर निखार आता है।

रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

रात को सोते समय चेहरे को गुलाब जल से साफ करके सोए।

गोरे होने का साबुन कौन सा है?

ऐसे कई साबुन है जो शरीर को गोरा बनाने का दावा करते हैं। जैसे संतूर, डव, पीयर्स इत्यादि

अंतिम विचार

इस लेख में हमने जाना कि gora kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए घरेलू उपचार के मदद से आप अपने चेहरे पर निखार ला पाएंगे और गोरे हो पाएंगे। 

यदि आपको आज का यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी साझा करें। अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment