फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें?

Game lovers हमेशा नई नई गेम search करते रहते हैं। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने खाली समय में गेम खेलना बहुत पसंद होता है। इंटरनेट पर बहुत सारी paid और फ्री गेम्स available होती है। 

फ्री फायर भी लोकप्रिय games में से एक है। पिछले कुछ समय में फ्री फायर गेम भारत में सबसे अधिक खेले जाने वाली games में से एक रही, परंतु अब इसे गूगल प्ले स्टोर से किसी कारण वश हटा दिया गया है। क्या आप भी फ्री फायर के बैन होने से परेशान है? क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें?

इस लेख के माध्यम से हम कुछ steps बताने वाले है जिनकी मदद से आप फ्री फायर गेम को बड़ी ही आसानी से install कर सकेंगे और इस game का आनंद ले सकेंगे। तो चलिए जानते हैं कि फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें। 

Free fire game क्या है? 

यह call off duty और pubg के जैसे ही action-adventure से भरे हुए एक ऑनलाइन multiplayer शूटिंग गेम है। फ्री फायर गेम एक तरह का battle ground game है जिसमें 50 लोगों को एक साथ एक island पर छोड़ दिया जाता है। वह सभी आ रही कठिनाइयों मे survive करने का प्रयास करते हैं और जो अंत तक survive कर जाता है, वही इस गेम का विजेता बन जाता है। 

यह केवल भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत popular है और इस बात का अंदाज़ा इस से लगाया जा सकता है कि फ्री फायर गेम को 500 मिलियन से भी अधिक लोगों ने प्ले स्टोर से download किया है। 

फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करें? (free fire game download kaise karen) 

अब जैसे कि आपने यह जान लिया है कि यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, इसीलिए फ्री फायर खेलने के लिए हम यहाँ पर कुछ websites के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप चंद मिनटों में ही इस गेम को download करके खेल सकते हैं, जो निम्न प्रकार से है:-

पहली website

  • फ्री फायर गेम को download करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाएं और यहां पर फ्री फायर गेम की official वेबसाइट ff garena visit करें। 
  • Ff garena सर्च करने पर जो सबसे पहला वेबसाइट दिखाई देगा उसी पर आपको click करना है। 
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप फ्री फायर की वेबसाइट पर पहुँच चुके हैं। 
  • इसके बाद आपको सामने दिखाई दे रहे download free fire के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • Download पर click करने के बाद एक pop up खुलेगा, जिसमे show हो रहे ok पर आपको क्लिक करना है। ओके पर click करते ही game की downloading शुरू हो जाएगी। 
  • डाउनलोड होने के बाद आप simply install बटन पर क्लिक करें और गेम का आनंद उठाएं। 

दूसरी website

  • गूगल पर या chrome पर फ्री फायर डाउनलोड लिखकर search करें। 
  • इसमें आपको एक website दिखाई देगी जिसमे free fire – battlegrounds 1.70.0 for android लिखा हुआ होगा। 
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आप direct डाउनलोड वाले पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आप को download के बटन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद यह डाउनलोड होना शुरू हो जाता है download पूरा होने पर आप इसे अपने फोन में install करें। 

Instagram से free fire game download कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप free fire game इंस्टाग्राम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। Instagram पर freefiresortsindia नाम से फ्री फायर का official पेज available है। इस पेज पर जा कर आप कुछ आसान steps से गेम को download कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से है:-

  • सबसे पहले अपने फोन में instagram app को open करें। 
  • इसके बाद freefireesportsindia लिख कर search करें। 
  • Screen पर दिख रहे पेज को open करके bio मे दिख रहे link पर click कर दे। 
  • इसके बाद आपके सामने एक popup show होगा। उसमे आपको ok पर click कर देना है। 
  • Click करने पर फ्री फायर गेम आपके फोन में download होना शुरू हो जाएगा। Downloading पुरा होने के बाद आप गेम को install कर लें। 

PC मे free fire download कैसे करें? 

यदि आप कंप्यूटर में फ्री फायर game खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करते हुए pc में free fire डाउनलोड कर सकते हैं:-

  • कंप्यूटर में गेम को download करने से पहले blue stacks को डाउनलोड कर ले और इसे install कर ले। 
  • इसके बाद गूगल पर sign in इन complete कर ले। 
  • Blue stacks के search bar मे free fire search करें। 
  • अब आपके सामने free fire show हो रहा होगा उस पर क्लिक कर ले। 
  • Download करने के बाद इसे install करें। 
  • अब आप फ्री फायर गेम खेल सकते हैं। 

FAQ

क्या free fire game paid है? 

नहीं, यह iOS और Android दोनों तरह के मोबाइल के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। 

क्या फ्री फायर गेम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है? 

नहीं

क्या यह गेम भारत में बैन है? 

हां

फ्री फायर गेम को कैसे डाउनलोड करें? 

ऊपर दिये गए लेख में यह जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। 

इस गेम को किस कंपनी के द्वारा लांच किया गया? 

सिंगापुर की कंपनी garena के द्वारा

Free fire game  किसके द्वारा बनाई गई है? 

111dots Studio के द्वारा

निष्कर्ष

दोस्तों, हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया है कि फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें। हमने बहुत सरल शब्दों में कुछ आसान steps की मदद से विस्तार पूर्वक बताने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि फ्री में free fire download kaise krain.

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इस गेम को डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो इस जानकारी को अपने जानकारो के साथ जरूर सांझा करें, ताकि वह भी इस game का आनंद उठाए। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या कोई भी सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Comment