डॉक्टर कैसे बने (Doctor kaise bane)

अधिकतर भारतीय parents चाहते हैं, कि उनके बच्चे बड़े होकर या तो engineer line में जाए या फिर medical line में जाएं और doctor बने। लेकिन doctor बनने के लिए सही दिशा मार्गदर्शन होना अति आवश्यक होता है। क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको entrance exam pass out करना होता है और तब जाकर आपका admission किसी medical college में हो पाता है। लेकिन entrance exam निकालने या देने के पीछे भी कई बातें होती हैं जिनके बारे में छात्रों को जानना बहुत जरूरी है।

तो यदि आप भी एक डॉक्टर बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम यहां डॉक्टर कैसे बने (Doctor kaise bane), डॉक्टर बनने के लिए अनिवार्य skills, योग्यता आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है। तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं – 

डॉक्टर क्यों बनें? (Doctor kyu bane) 

दोस्तों 12वीं के बाद career options में medical field एक ऐसी field है जिसमें scope काफी ज्यादा होते हैं। महामारी के दौर में भी हमने देखा कि doctor की महत्वता कितनी बढ़ गई है। कोरोना काल के बाद भारत में अच्छे doctors की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। आज के समय में लोगों को अलग-अलग तरह की बीमारी हो रही हैं जिसके चलते medical की branches में scope और भी गहरा होता जा रहा है। 

पढ़ाई के चलते ही doctor अपनी रुचि के अनुसार अपने विषय का चुनाव कर सकता है। medical की पढ़ाई के साथ-साथ doctors को यह भी decide करना होता है कि वह किस specific field के doctor बनना चाहते हैं। doctor के भी कई तरह के प्रकार होते हैं,  जो कि निम्नलिखित हैं –

पीडियाट्रिशन (Pediatrician)

गाइनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) 

साइकेट्रिस्ट (Psychiatrist)

डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) 

कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist)

वेटेरिनेरियन (Veterinarian)

न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist)

थेरेपिस्ट (Therapist) 

साइकोलोजिस्ट (Psychologist)

ऑडिओलॉजिस्ट (Audiologist)

डेंटिस्ट (Dentist)

एलर्जिस्ट (Allergist) 

एंडोक्रिनोलोजिस्ट 

यहां पर हमने आपको केवल कुछ मुख्य doctors के प्रकार के बारे में बताया है। इसके अलावा भी कई तरह के doctors पाए जाते हैं।

Doctor बनने के लिए अनिवार्य skills 

Doctor बनने के लिए न केवल MBBS की पढ़ाई में अव्वल होना बल्कि communication skills में भी अव्वल होना अति अनिवार्य होता है, क्योंकि doctor बनने पर एक doctor को मरीज का इलाज करने के साथ-साथ उसके साथ personal relation भी बनाना चाहिए जिससे कि मरीज को safe feel हो और वह अपनी तबीयत को लेकर ज्यादा घबराए नहीं। 

एक Doctor में निम्नलिखित skills अवश्य होनी चाहिए–

Decision making skills 

कई बार emergency के वक्त doctors को कम समय में गंभीर फैसले लेने पड़ जाते हैं। doctor का यह फैसला जहां एक तरफ मरीज की जान बचा सकता है तो वहीं दूसरी तरफ मरीज को जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है। यही कारण है कि एक doctor को decision making skill में भी महारत हासिल होना चाहिए।

Emotional intelligence 

एक doctor के profession मैं कई बार ऐसे मौके आते हैं जब उन्हें Emotional intelligence को ऊपर रखकर मरीज के भावों को समझना होता है। एक doctor के पास कई बार ऐसे cases आ जाते हैं जहां पर भावुकता काफी बढ़ जाती है।

Problem solving skills 

कई बार मरीज को एक से ज्यादा बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मरीज का इलाज करना काफी कठिन हो जाता है इलाज करने की जटिल प्रक्रिया को problem solving skills से जोड़कर देखा जाता है। जो कि एक doctor को महत्व पूर्ण रूप से आना चाहिए।

Communication skills 

Communication skills अपनी बात कहने के लिए तथा दूसरों की बातें समझने के लिए अति आवश्यक होती हैं. एक doctor को लगातार अपने मरीज के साथ communicate करना होता है। मरीज की सेहत के बारे में doctor को मरीज के साथ communicate करना होता है। एक doctor को मरीज की समस्या ठीक तरीके से समझ नहीं चाहिए तथा उसकी सेहत के बारे में जानकारी इस प्रकार से बतानी चाहिए कि उसे अचानक घबराहट ना हो।

Attention to detail skill

एक doctor को हर detail पर ध्यान देना चाहिए। अस्पताल जैसी बड़ी जगह में अक्सर लापरवाही के किस्से सामने आते हैं। एक छोटी सी गलती मरीज को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए doctor को हर बारी detail पर नजर रखनी चाहिए।

एक doctor की भूमिकाएं और ज़िम्मेदारिया

दोस्तों doctor होना एक noble profession है। समाज में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में doctors को संपूर्ण इज्जत की नजरों से देखा जाता है। कई लोग तो यह भी मानते हैं की doctors भगवान का रूप होते हैं जो कि लोगों को जीवन दान देते हैं। Doctors को समाज में एक example set करना चाहिए और अच्छा व्यक्तित्व रखकर ही अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। एक doctor की निम्नलिखित भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होती हैं –

  • एक doctor की सबसे पहली है जिम्मेदारी यह होती है कि वह मरीज की की बात को ध्यान पूर्वक सुने और उसका diagnosis करके उसकी समस्या की जड़ को पकड़े।
  • मरीज की समस्या का पता लगाने के लिए उसके सभी physical test अच्छे से किए जाने चाहिए।
  • मरीज को बीमारी से निजात दिलाने के लिए उसके health status को ध्यान में रखकर दवाइयों का prescription देना चाहिए।

डॉक्टर कैसे बने? (Doctor kaise bane)

doctor बनने का सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन doctor बनना आसान नहीं है। इसके लिए छात्रों को अत्यंत dedication के साथ पढ़ाई करनी होती है। और इतना ही नहीं doctor की पढ़ाई करने में भी काफी समय लगता है जब तक छात्रों को सब्र रखना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए। 

कई लोगों को लगता है, कि doctor बनने की शुरुआत MBBS करने से शुरू होती है लेकिन सत्य तो यह है कि जो छात्र doctor बनना चाहते हैं उन्हें दसवीं कक्षा से ही doctor बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि एक average student medical field में कदम नहीं रख सकता। यदि आप वाकई में doctor बनना चाहते हैं और seriously MBBS करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको MBBS करने की step by step guide दी है –

  • 10वीं पास कर लेने के बाद 11वीं कक्षा में आपको science stream लेनी होगी। यदि आप ग्यारहवीं biology subject से करते हैं तो और भी अच्छा होगा।
  • इसके बाद आपको कोशिश करनी है कि 12वीं में आप अच्छे से अच्छे नंबर के साथ पास करें। MBBS को डॉक्टरी का basic course माना गया है, जिसकी अवधि 5 वर्ष की होती है। भारत में degree चुनने के निर्णय के बाद आपको एक entrance exam भी देना अनिवार्य होता है जिनमे से कुछ के नाम इस प्रकार हैं :- NEET, AIIMS और JIPMER MBBS एग्ज़ाम इत्यादि शामिल है। 
  • केवल NEET की exam पास कर के और MBBS की degree पाकर ही कोई doctor नहीं बन जाता। बल्कि doctor बनने के लिए स्वयं को register करवाना भी अनिवार्य है जिसके बाद आपको इस बात का certification मिल जाता है, कि आप एक doctor बनने के लायक हैं।
  • अगले चरण में आपको उच्च डिग्री का चुनाव करना होता है। इसमें आपको अपनी पसंद अनुसार विकल्प चुनकर doctor of medicine या MD degree के लिए apply कर सकतें हैं। इस पड़ाव में आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं जैसे कि – Cardiology, Neurology, Gynecology आदि।
  • इन सब के बाद आप किसी अस्पताल में कार्य कर सकते हैं या फिर स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकते हैं। यह अंतिम चरण होता है जिसमें आप संपूर्ण रूप से doctor बन जाते हैं। आप चाहे तो किसी सरकारी या private अस्पताल में doctor बन सकते हैं या फिर आप स्वयं का clinic खोल सकते हैं। 

डॉक्टर बनने की योग्यता (Eligibility criteria)

MBBS करने के लिए universities में admission लेने के लिए eligibility criteria निम्नलिखित है –

  • आपकी बारहवीं science background से होना अनिवार्य है जिसमें biology, physics, chemistry, maths आदि अनिवार्य रूप से शामिल होनी चाहिए। 
  • यदि आप graduation कर चुके हैं तो आपके पास bachelor degree होना अनिवार्य है।
  • Top universities में admission पाने के लिए आपको medical exam देना होता है। अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह के medical entrance exam होते हैं जैसे कि भारत के लिए NEET, United Kingdom के लिए BMAT  या UCAT, United States के लिए MCAT आदि।

यहां पर हमने आपको केवल basic मापदंडों के बारे में जानकारी दी है। यदि आप और गहराई से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि university की official website में जाकर अवश्य check कर लें।

भारत की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी (Top Medical university in India)

यदि आप भी MBBS करना चाहते हैं, तो आपको भारत की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको MBBS करने के लिए भारत के टॉप इंस्टिट्यूशन के नाम बता रहे हैं,  जिन्हें NIRF रैंकिंग में सबसे अव्वल दर्जा मिला है। आइए जानते हैं, वह यूनिवर्सिटीज कौन से हैं – 

  • All India Institute of Medical Science
  • Christian Medical College Vellore
  • National Institute of Mental Health and neuroscience
  • Aligarh Muslim University
  • King George Medical University
  • Banaras Hindu University
  • Amrita Vidya Vidyapeeth
  • Saint John Medical College
  • Kasturba Medical College Manipal
  • Institute of liver and boileri Science

डॉक्टर का वेतन (Doctor ki Salary) 

दोस्तों medical field में doctor के experience और कार्यकाल के साथ उसकी salary भी बढ़ती जाती है। जो doctor जितना ज्यादा experienced और skilled रहेगा उसकी salary भी उतनी ज्यादा होगी। इसके अलावा salary इस बात पर भी निर्भर करती है कि doctor किस अस्पताल में या फिर किस company में कार्य कर रहा है।

Experience (वर्ष) Average शुरुआती salary (INR) सैलरी स्केल-अप (INR) 
0-6 साल4 to 6 लाख सालाना7 to 10 लाख सालाना
6-12 साल8 to 10 लाख सालाना10 to 12 लाख सालाना
12-20 साल12 to 15 लाख सालाना15 to 25 लाख सालाना

विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर कैसे बने?

आप निम्नलिखित क्षेत्रों में doctor बनकर नाम और पैसा कमा सकते हैं –

आर्मी में डॉक्टर  (Army doctor)

Army में doctor बनने के लिए आप MBBS करने के बाद army join कर सकते हैं या फिर army की प्रतिष्ठित university AFMC (armed forces medical College) में डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकते हैं। 

RMP डॉक्टर 

RMP doctor का full form होता है registerd medical practitioner doctor । यह बनने के लिए आपको कुछ वर्षों का experience होना आवश्यक होता है। यदि आप RMP doctor बनना चाहते हैं तो इसमें आपको registration करवाना होता है जिसके लिए आपके पास एलोपैथिक, यूनानी, होम्योपैथी या आयुर्वेदिक संबंधित चिकित्सा ज्ञान में आवश्यक योग्यता होनी चाहिए।

आयुर्वेदिक डॉक्टर  (Ayurvedic doctor)

आज के समय में आयुर्वेद चिकित्सा की मांग बहुत बढ़ गई है। ऐसे में इस field में डॉक्टरों की मांग भी काफी बढ़ गई है। वर्तमान में ऐसे कई सारी प्रतिष्ठित university है जो कि आयुर्वेद चिकित्सा की पढ़ाई को काफी बढ़ावा दे रही है।

होम्योपैथी डॉक्टर  (Homeopathy doctor)

होम्योपैथी medical की एक ऐसी branch है जिसमें इलाज में अधिक समय लगता है परंतु बीमारी को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया जाता है। होम्योपैथी में भी आज के समय में scopes और opportunities काफी बढ़ गए हैं। 

Top medical courses

12वीं के बाद छात्रों के पास courses चुनने की wide variety होती है जो कि निम्नलिखित है–

  • MBBS
  • BDS (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी)
  • BHMS (बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • Nursing नर्सिंग
  • Dietician डाइटीशियन
  • Phisiotherapy फिज़ियोथेरेपी
  • वेटेरिनरी कोर्सिज़
  • क्लिनिकल साइकोलॉजी
  • हैल्थ इंस्पेक्शन
  • फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
  • हॉस्पिटल मैनेजमेंट
  • रिसर्च अपोर्चुनिटीज़

Top medical courses (NEET exam के बिना)

यदि NEET का exam दिए बिना आप doctor बनना चाहते हैं,  तो आप निम्नलिखित medical courses choose कर सकते हैं –

  • बायोटेक्नोलॉजिस्ट  (Biotechnology)
  • बायो मेडिकल  इंजीनियर (Bio medical engineer)
  • माइक्रो- बॉयोलिस्ट (Microbialist)
  • बीएसई एनेस्थेसिया (BSc anaesthesia)
  • साइकोलॉजिस्ट (Psychologist)
  • फिज़ियोथेरेपी (Physiotherapy)
  • मेडिकल केमिस्ट्री (Medical chemistry)
  • बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Bachelor of occupational therapy)
  • बीएसई माइक्रोबॉयोलॉजी (BSc microbiology)
  • मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन कोर्स (Medical transcription course)
  • बीएसई कार्डियोलॉजी/ बीएसई कार्डियक टेक्नोलॉजी (BSc cardiology / BSc cardiac technologi)
  • BSc इन पैरा मेडिकल टेक्नोलॉजी (BSc in paramedical Technology)
  • बीएसई ऑडियोलॉजी /बैचलर इन ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी (BSc audiology / Bachelor in audiology or speech therapy)
  • बीएसई इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (BSc in medical imaging Technology)
  • बीएसई एग्रीकल्चरल साइंस (Bsc agriculture science)
  • बैचलर ऑफ़ नैचरोपैथी एंड योगिक साईंसिज़ (Bachelor of Naturopathy and yogik sciences) 
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोटेक्नॉलॉजी (Bachelor of Science in biotechnology)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन बॉयोकेमिस्ट्री (Bachelor of Science in biochemistry)
  • बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन बायो मेडिकल इंजीनियरिंग (Bachelor of Technology in biomedical engineering)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबॉयोलॉजी (Bachelor of Science in microbiology) 
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डिएक टेक्नोलॉजी (Bachelor of Science in cardiac Technology)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियोवैस्क्युलर टेक्नोलॉजी (Bachelor of Science in cardiovascular Technology)
  • बैचलर ऑफ़ परफ्यूशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of perfusion Technology)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन कार्डियो-पल्मनरी परफ़्युज़न टेक्नोलॉजी (Bachelor of Science in cardio pulmonary perfusion Technology)
  • बैचलर ऑफ़ रेस्पिरेटरी थेरेपी (Bachelor of recipiratory therapy)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स Bachelor of science in nutrition and dietix)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन जेनेटिक्स (Bachelor of Science in genetics)

FAQ

डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET की तैयारी करें।

कितने साल का एमबीबीएस होता है?

एमबीबीएस करने के लिए छात्रों को तकरीबन 5 साल का समय लगता है।

डॉक्टर बनने में कितना खर्च आता है?

सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज से मेडिकल करने के खर्चे अलग-अलग आते हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनते हैं तो आपको 500000 से लेकर 1000000 तक का खर्च आ सकता है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस article में हमने आपको बताया कि डॉक्टर कैसे बने (Doctor kaise bane)  एक doctor को न केवल पढ़ाई में बल्कि communication skills तथा personal development के क्षेत्र में भी लगातार अग्रसर होते रहना चाहिए और समाज के सामने एक ideal example set करना चाहिए। क्योंकि doctor ही एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को influence कर सकता है।

यदि आप मेहनती हैं और अपने doctor बनने के सपने को लेकर serious हैं तो आप अवश्य ही मुश्किल से मुश्किल exam पास कर सकते हैं। यदि आपको हमारा आज यह article पसंद आया है तो इसे share अवश्य करें। 

Leave a Comment