Cryptocurrency kya hai: पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो cryptocurrency का जलवा सर चढ़ कर बोल रहा है, जिसका main कारण है high returns देना जी हां दोस्तो crypto currency एक ऐसा मार्केट है जहां पर हमे share market से कई गुना ज्यादा रिटर्न मिलते है, जिसके कारण इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग इन्वेस्ट करना पसंद भी करते है।
ऐसे में हमने ये सोचा की क्यों न आज के आर्टिकल में हम cryptocurrency से related संबंधित प्रश्नों पर discuss करे जैसे crypto currency kya hai, crypto me invest kaise kare, crypto kaam kaise krti Hai etc.
Cryptocurrency क्या है? (cryptocurrency kya hai)
Cryptocurrency एक प्रकार के Digital Currency है जिसमें लेन-देन को Verify किया जाता है। साथ ही इसका Record Centralized System के बजाय Decentralized System Cryptography का उपयोग करके रखा जाता है।
यह किसी भी लेनदेन को सत्यापित करने के लिए बैंकों पर निर्भर नहीं है। यह एक Peer-to-Peer system है. जो किसी को भी कहीं भी पैसा भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। क्रिप्टोकरेंसी को Virtual Currency भी कहा जाता है।
Cryptocurrency Blockchain टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है जो Cryptography द्वारा सुरक्षित है और इसे कॉपी नहीं किया जा सकता। इसे Digital Currency इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह भले ही एक प्रकार की मुद्रा है परंतु इसे छुआ या अनुभव नहीं किया जा सकता है। इसका लेनदेन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होता है।
जैसा कि हमने आपको बताया क्रिप्टोकरंसी Decentralized System पर काम करती है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है। इसलिए शुरुआत में Cryptocurrency को अवैध कहा गया था, परंतु बाद में ऐसे वैध मान लिया गया। दुनिया में सबसे पहली Cryptocurrency बिटकॉइन है, जिसे 2009 में लाया गया था। इसकी लोकप्रियता पूरे दुनिया में काफी बढ़ चुकी है।
Cryptocurrency Value कितनी है?
यदि हम बात करें Cryptocurrency Value की तो इसकी Value हमारी सोच से बहुत ही ज्यादा है। सबसे पहले हम आपको यह बता दे की Cryptocurrency भी अन्य देशों में चल रही Currency की तरह ही होती है और इसकी भी अपनी एक Value है। इसे भले ही नोट या सिक्कों के रूप में प्रिंट नहीं किया जा सकता पर फिर भी यह अपना एक Value लेकर चलती है।
Cryptocurrency के द्वारा भी आप फीड कर सकते हैं Invest कर सकते हैं समान खरीद सकते हैं इत्यादि परंतु इसे आप अपने जेब में या लॉकर में नहीं रख सकते। इसीलिए इसे Electric Money, Digital Money या Virtual Money भी कहा जाता है।
Cryptocurrency की Value Dollar से भी कई गुना ज्यादा है परंतु इसकी Value हमेशा स्थिर नहीं होती है यानी कि Cryptocurrency की Value में उतार-चढ़ाव आता रहता है और इसकी कीमत हमेशा बदलती रहती है।
Cryptocurrency कैसे काम करती है?
Cryptocurrency एक Distributed public ledger के आधार पर चलती है जिसे Blockchain कहा जाता है। इसमें Cryptocurrency रखने वाले लोगों का सभी लेनदेन का Record भी रखा जाता है।
Cryptocurrency को Mining नामक प्रक्रिया के माध्यम से Generate किया जाता है। यह काफी मुश्किल प्रक्रिया होती है जिसे एक अच्छे Software computer System पर कुछ Mathematical Puzzel को हल करके Cryptocurrency को बनाया जाता है। और जो भी Crypto Mining करते हैं, उन्हें Crypto Miners कहा जाता है।
Cryptocurrency में कोई भी Transaction होता है तो उसकी जानकारी Blockchain में रजिस्टर हो जाती है। यानी कि वह एक ब्लॉक में चली जाती है और इस ब्लॉक को Miners Security और Encryption के माध्यम से सुरक्षित रखते हैं। इसकी सिक्योरिटी को बरकरार रखने के लिए Miners सबसे पहले Cryptographic Puzzle को Solve करते हैं और ब्लॉक के लिए Hash ढूंढते हैं।
जब Miners को Hash मिल जाता है तो वह ब्लॉक को सुरक्षित कर देते हैं और उसे Blockchain में जोड़ देते हैं। अब Blockchain Network में कुछ अन्य Nodes मौजूद होते हैं जो कि उस ब्लाक को Verify करते हैं। Verify की इस प्रक्रिया को Consensus कहा जाता है।
जब Consensus द्वारा यह पता चल जाता है कि ब्लॉक secure है तो जिन Miners द्वारा उसे Secure किया जाता है उसे यह बोर्ड के रूप में Crypto Coins दिया जाता है। इससे Proof of work कहा जाता है।
इसके अंतर्गत किसी भी लेनदेन को सत्यापित करने के लिए Encryption का उपयोग किया जाता है। यानी कि एक अच्छी कोडिंग वाले Public ledger का इस्तेमाल किया जाता है। Encryption का उपयोग करके Cryptocurrency के लेनदेन को सत्यापित करने का उद्देश्य Cryptocurrency की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
Cryptocurrency Market क्या होता है?
अक्सर लोग पूछते हैं Cryptocurrency कहाँ से खरीदें? तो हम आपको बता दें कि Cryptocurrency, Crypto Market से खरीदी जाती है। Crypto Market वह Market होता है जहां पर सभी Cryptocurrencies की Trading की जाती है। Cryptocurrency Market को Cryptocurrency Exchange, Digital Currency Exchange, Coin Market, Crypto Market भी कहा जाता है।
ज्यादातर लोग Cryptocurrency Market को Cryptocurrency Exchange कहते हैं। Cryptocurency Exchange के माध्यम से Cryptocurrency में निवेश किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जो क्रिप्टो Exchange द्वारा Cryptocurrency खरीदना चाहता है वह क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य Digital पेमेंट द्वारा ही निवेश कर सकता है।
कुछ Top Cryptocurrency Exchange की लिस्ट इस प्रकार है -:
Top Cryptocurrency Exchange (US) | Top Indian Cryptocurrency Indian |
Binance | CoinSwitch |
Coinbase | WazirX |
Bitfinex | Coin DCX |
Kraken | Uncoin |
Bithumb | |
Bitstamp | |
Bitflyer | |
Cucoin | |
Crypto.com |
इसके अलावा कुछ भारतीय Cryptocurrency Exchange की लिस्ट इस प्रकार है जहां पर आप INR यानी रुपए के माध्यम से क्रिप्टो कॉइंस में Invest कर सकते हैं।
Cryptocurrency के प्रकार
कई लोग Cryptocurrency Examples के बारे में भी जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे की दुनिया में कई प्रकार के Cryptocurrency उपलब्ध है या यूं कहें कि हजारों Cryptocurrency उपलब्ध है। परंतु हम यहां आपको कुछ Popular Cryptocurrency और भरोसेमंद क्रिप्टो के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
- Bitcoin
Bitcoin सबसे पहले Cryptocurrency है जिसे 2009 में लाया गया था। बिटकॉइन का पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Trading किया जाता है। बिटकॉइन की शुरुआत सतोशी नाकामोतो द्वारा की गई थी। आज के समय में बिटकॉइन सबसे महंगी Digital Currency है और Bitcoin Price सभी Cryptocurrency के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
- Ethereum
Ethereum दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Cryptocurrency है जिसे 2015 में शुरू किया गया था। एथेरियम एक Blockchain प्लेटफार्म है जो कि अपनी खुद की Cryptocurrency बनाता है इसे Ether भी कहा जाता है। Ethereum को दुनिया का एक्टिव रीयूज्ड Blockchain नेटवर्क (Active Reused Blockchain Network) कहा जाता है।
- Light coin
Light coin, Currency Bitcoin की तरह ही काम करती है, परंतु यह कुछ नए Innovation को Develop कर रही है और तेजी से आगे बढ़ रही है। Light coin अपने ग्राहकों को सबसे तेजी से भुगतान करने और सबसे ज्यादा लेनदेन करने की अनुमति भी प्रदान करती है। Light coin Cryptographic प्लेटफार्म पर आधारित एक पियर पियर Cryptocurrency है। इसकी शुरुआत 2011 में की गई थी। इसके अलावा लाइट कॉइन Secure hash Algorithm को छोड़कर Scrypt Algorithm का उपयोग करती है। जिसके कारण लाइट कॉइन में सबसे तेजी से लेनदेन करना संभव है।
- Ripple
Ripple एक Distributed System है जिससे 2012 में लॉन्च किया गया था। इसका उपयोग केवल Cryptocurrency के लेनदेन को ही नहीं बल्कि अलग प्रकार के लेन-देन को भी ट्रैक करने के लिए किया जाता है। Ripple एक Cryptocurrency होने के साथ-साथ Cryptocurrency Exchange के रूप में भी कार्य करती है।
- COSMOS
Cosmos एक प्रकार का Blockchain नेटवर्क है, जिससे Internet of Blockchain भी कहा जाता है। Cosmos अलग-अलग प्रकार के Blockchain नेटवर्क को आपस में जोड़ने का कार्य करता है और उनके बीच कम्युनिकेशन स्थापित करता है। इसका उद्देश्य Blockchain नेटवर्क्स के बीच Transaction, Communication और Data sharing करने में मदद करना है।
- Crypto Token
कई लोगों को क्रिप्टो कॉइन और क्रिप्टो टोकन में Confusion होता है क्योंकि यह दोनों ही एक समान दिखती है। परंतु इसमें कुछ अंतर होता है। Crypto coin को Mining के द्वारा बनाया जाता है, परंतु टोकन को Mine नहीं किया जाता।
Crypto Coin Blockchain से Linked होते हैं, परंतु Crypto token Blockchain से Linked नहीं होते।
Cryptocurrency के क्या फायदे हैं?
अक्सर लोग Cryptocurrency में निवेश करने से पहले यह देखते हैं कि Cryptocurrency में निवेश क्यों करें? या Cryptocurrency का भविष्य क्या है? तो चलिए हम आपको कुछ Cryptocurrency Benefits के बारे में बताते हैं ताकि आप यह समझ पाए कि Cryptocurrency में निवेश करके आपको क्या फायदा हो सकता है।
- Cryptocurrency निजी और सुरक्षित होती है जो केवल Blockchain Technology के आधार पर कार्य करती है। यह Users के Data और Information को सुरक्षित रखती है।
- Cryptocurrency Decentralized और पारदर्शी होती है जिसके कारण इस पर भरोसा करना बहुत ही आसान होता है। Cryptocurrency पर डाटा सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध होता है और Tamper proof भी होता है।
- Cryptocurrency में लेनदेन करने के लिए किसी भी बैंक की आवश्यकता नहीं पड़ती है। और इसे रखने के लिए हमें केवल एक Digital Wallet की आवश्यकता होती है। इसीलिए इसके चोरी का भी डर नहीं होता।
Cryptocurrency के नुकसान
जहां पर Cryptocurrency के कुछ फायदे हैं तो वही Cryptocurrency के कुछ नुकसान भी हैं। तो चलिए उसके कुछ नुकसान को समझते हैं।
- Crypto Currency में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, क्योंकि इसके कीमतों में हमेशा उतार-चढ़ाव आती रहती है। और इसके कारण कई लोगों को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
- Crypto Currency सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं की जाती है, जिसके कारण इससे कुछ हद तक असुरक्षित भी माना जा सकता है।
- Cryptocurrency Digital Currency है, जिसके कारण इसके Hack होने का भी डर है। एक बार एथेरियम Cryptocurrency Hack हो चुकी है।
- Cryptocurrency का उपयोग Illegal Trading करने के लिए भी किया जा सकता है, जिससे देश में Illegal कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।
- Cryptocurrency के लेन-देन में बहुत ही देरी होती है, क्योंकि Blockchain Technology के माध्यम से इसे Verify करने में काफी समय लग जाता है। यह Cryptocurrency को काफी कमजोर बनाती है।
Cryptocurrency भारत में वैध है या नहीं?
अब यदि हम बात करें भारत में Cryptocurrency की तो इस पर भारत में काफी समय से वहस छिड़ा हुआ है। 2022 के बजट में Cryptocurrency को कुछ हद तक मान्यता मिली है। बजट में Finance Minister द्वारा Digital संपत्तियों के लेनदेन पर 30% का कर लगाया गया है। जिससे किया साबित होता है कि भारत भी Cryptocurrency के समर्थन में है।
हालांकि कई लोग यह भी पूछते हैं कि क्या Cryptocurrency Legal है, तो हम आपको बता दें कि कई देशों में इसे मान्यता मिली है इसलिए यह उन देशों के लिए Legal है, परंतु कुछ देशों द्वारा इसे मान्यता प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए उन देशों में Cryptocurrency अवैध माना जाता है।
भारत मैं भी RBI द्वारा Digital Currency लांच किया जाने वाला है, और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि RBI Digital Currency लांच होने के बाद Cryptocurrency को भारत में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
FAQ’s
भारत के Cryptocurrency कौन सी है?
भारत द्वारा अभी तक कोई भी Cryptocurrency लांच नहीं की गई है। जितने भी Cryptocurrency है, वह केवल विदेशियों द्वारा लांच की गई है।
भारतीय रुपए में एक Cryptocurrency का मूल्य क्या है?
रुपए में एक Cryptocurrency का मूल्य ₹1.10 है।
Cryptocurrency में निवेश कैसे करें?
क्रिप्टो Exchange द्वारा Cryptocurrency में निवेश किया जा सकता है। हमने इस लेख में कुछ अच्छे भारतीय क्रिप्टो Exchange के बारे में जानकारी दी है जिसका उपयोग आप Cryptocurrency में निवेश करने के लिए कर सकते हैं।
Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए?
Cryptocurrency में निवेश करके या माइनिंग करके Cryptocurrency से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Cryptocurrency कैसे बनाई जाती है?
Cryptocurrency Blockchain नेटवर्क का उपयोग करके बनाई जाती है। इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक बताया है कि क्रिप्टोकरंसी कैसे काम करती है?
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि cryptocurrency kya hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Cryptocurrency से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल पाई होगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।