Cricketer Kaise Bane – क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पढ़ता है।

क्या आप भी भविष्य में क्रिकेटर बनना चाहते है? यदि हां तो समझ लें कि यह लेख बिल्कुल आपके लिए ही है क्योंकि हम यहां आपको क्रिकेटर बनने के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। दरसल क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। खासतौर पर युवाओं में इस खेल का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है। 

इतना ही नहीं कई लोग तो बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन एक सक्सेसफुल क्रिकेटर बनना कोई आसान काम नहीं होता, इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर लोग एक बेहतरीन क्रिकेटर बन पाते हैं। आज हम यहां क्रिकेटर कैसे बने, क्रिकेटर बनने में कितना खर्च आता है या क्रिकेटर बनने की सही उम्र क्या होती है आदि के बारे में चर्चा करेंगे। तो आइये बिना देर किए इस लेख को शुरू करते है।

क्रिकेटर कौन होता है?

जो व्यक्ति क्रिकेट खेलता है उसे ही क्रिकेटर कहा जाता है। यानी कि खेल के मैदान में उतर कर जो लोग बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग करते हैं वह क्रिकेटर कहलाते हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए जरूरी Skills

भारत में क्रिकेटर कैसे बने जानने से पहले यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि क्रिकेटर के अंदर कौन-कौन से स्किल्स होनी चाहिए।

  1. अधिक से अधिक अभ्यास करने की क्षमता एक क्रिकेटर के अंदर होनी चाहिए। क्योंकि बिना अभ्यास के कोई भी व्यक्ति एक प्रोफेशनल क्रिकेटर नहीं बन सकता है। अभ्यास ही एक कुंजी है, जो किसी भी व्यक्ति के अंदर की क्षमताओं को निखार सकती है। 
  1. क्रिकेट की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। यदि आप एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि क्रिकेट के Rules and Regulations क्या है। क्रिकेट में किस-किस तरह के Kits या Vocabulary का उपयोग किया जाता है।
  1. क्रिकेटर बनने के लिए आपको किसी एक स्किल्स में माहिर होना होगा। जैसे- आप बल्लेबाजी करना चाहते हैं या गेंदबाजी करना चाहते हैं तो यह पहचानना सबसे ज्यादा जरूरी है। ताकि आप अपने उस स्किल्स को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करें।

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

क्रिकेटर बनने की उम्र बचपन से ही शुरू हो जाती है। आप साथ से 8 वर्ष की उम्र में ही यह निर्णय ले सकते हैं कि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं और उस हिसाब से क्रिकेट एकेडमी भी ज्वाइन कर सकते हैं।

बहुत ही कम उम्र में क्रिकेटर बनने का निर्णय लेना ज्यादा सही होता है ताकि आप क्रिकेटर बनने की ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर पाए और अधिक से अधिक अनुभव प्राप्त कर पाए। 10 साल से 17 साल के बीच में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं तो आपको क्रिकेट के Under-19 मैच को भी खेलने का मौका मिलेगा।

क्रिकेटर कैसे बने? (cricketer kaise bane)

एक प्रोफेशनल Cricketer in hindi बनने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं, जिससे आप अपने क्रिकेटर बनने की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं Cricketer Banne Ke Liye Kya Kare या Cricket Me Kaise Jaye तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -:

  1. क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लें

क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लेना क्रिकेटर बनने का एक पहला कदम होगा। आप अपने लिए एक अच्छा क्रिकेट अकादमी ढूंढ सकते हैं और उससे जुड़ सकते हैं। क्रिकेट एकेडमी से जुड़कर आप अपने खेल की बारीकियों को समझ पाएंगे और क्रिकेट के खेल में आप की पकड़ भी मजबूत होगी। 

यदि आप क्रिकेट एकेडमी से जोड़ते हैं तो आपको अपनी इसके इसके बारे में भी पता चलेगा और कमजोरियों के बारे में भी पता चलेगा जिससे आप अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं और इसमें क्रिकेट एकेडमी के कोच आपकी मदद करेंगे। 

यदि आपका यह प्रश्न है कि विराट कोहली क्रिकेटर कैसे बने? तो हम आपको बता दें कि विराट कोहली ने भी क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करके क्रिकेट सीखा था।

  1. कोच को चुने 

आप चाहे तो अपने लिए एक अच्छे कोच का चुनाव भी कर सकते हैं जो कि रिटायर्ड कोच हो या आपके जिले में बच्चों को क्रिकेट सिखाते हो। एक अच्छा कुछ ही होता है जो अपने खिलाड़ियों के कमजोरी और ताकत को पहचानता है और उसे सुधारने में भी मदद करता है। 

कई ऐसे कुछ होते हैं जो रिटायर हो जाते हैं और खुद की एकेडमी खोल लेते हैं तो आप ऐसे कुछ को ढूंढ सकते हैं और उनके एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं। 

  1. एक प्रोफेशनल क्रिकेट टीम के साथ जुड़े

एक प्रोफेशनल क्रिकेटर इन हिंदी बनने के लिए आपको यह भी जरूरी है कि आप एक प्रोफेशनल क्रिकेट टीम के साथ भी जुड़े जो कई समय से क्रिकेट खेलने का अभ्यास कर रहे हैं। 

कई कॉलेज में अक्सर क्रिकेट टीम होती है तो आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और उनकी टीम के साथ जोड़कर क्रिकेट खेलने का अभ्यास कर सकते हैं। ऐसे आपको कई प्राइवेट क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने का भी मौका मिलेगा और आपका अभ्यास अच्छा होगा।

  1. अलग-अलग टूर्नामेंट खेले

अब जब आप क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से कुछ समय अच्छे क्रिकेट खेलना सीख जाते हैं और प्रोफेशनल टीम के साथ जुड़ने के बाद आपको कई बारीकियों के बारे में पता चलता है तो आप कुछ समय बाद टूर्नामेंट खेलना शुरू कर दे। 

आप सबसे पहले अपने राज्य के अलग-अलग जिलों के टूर्नामेंट खेले। उसके बाद अपने स्टेट लेवल के टूर्नामेंट खेले इसी तरह धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए आप अलग अलग तरीके के टूर्नामेंट खेलते हैं। इसके अलावा और कुछ प्राइवेट तरह के टूर्नामेंट भी खेले।

अलग-अलग टूर्नामेंट खेलते हुए आपको रणजी ट्रॉफी के साथ भी जुड़ने का मौका मिल जाता है। इस तरह आप अपनी क्रिकेट के खेल को बेहतर बनाते जाए।

  1. फिटनेस का भी ध्यान दें

क्रिकेट में सिलेक्शन करने के लिए आपको यह भी जरूरी है कि आप अपनी फिटनेस का भी ध्यान दे। आप जितने ही ज्यादा फिट रहेंगे और अंदर से स्वस्थ रहेंगे आपकी टीचर झेलने की कैपेसिटी उतनी ही अच्छी होगी। 

इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर पाने में भी सक्षम होंगे। Daily Workout करके और अच्छी Diet को अपनाकर आप अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकते हैं।

IPL 2023 Schedule with Venue

क्रिकेट में सिलेक्शन कैसे होता है?

क्रिकेट में नेशनल टीम के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कुछ अलग तरीके से किया जाता है। हम यहां पर आपको क्रिकेट का सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं -: 

  • इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में पहुंचने के लिए आपको कई तरह के टेस्ट को पार करना होता है। इसमें आपकी कुछ ट्रायल यह जाते हैं जिसके बेसिस पर आपको परखा जाता है।
  • सबसे पहले आपने DDCA से संबंधित जिस क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन किया था उसके द्वारा कुछ टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं जिसमें आप को खेलने का मौका मिलता है। 
  • इन टूर्नामेंट्स को खेलने के बाद आपका सिलेक्शन Under 15 में किया जाता है। केवल Under फिफ्टीन ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के उम्र के हिसाब से भी बहस बनाए गए हैं जैसे Under 16, Under 17, Under 18, Under 19।
  • इसके अलावा आप नेशनल क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट भर्ती फॉर्म को भर कर भी नेशनल क्रिकेट टीम में जॉइनिंग कर सकते हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी कई बार एक सेमिनार का आयोजन करती है जहां पर वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर युवाओं के मैच को पर रखती है। इस तरह आप क्रिकेट भर्ती फॉर्म को भर सकते हैं और उस सेमिनार के ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। 
  • यदि आपका इन सभी में से किसी भी एक बैच में सिलेक्शन हो जाता है तो आपको नेशनल क्रिकेट टीम में जाने का एक अच्छा मौका मिल सकता है। 
  • अभी अभी आपका Under-19 तक के किसी भी बैंच में सिलेक्शन हो जाता है तो आपको रणजी या IPL टीम में जाने का मौका मिल सकता है।

क्रिकेट अकादमी कैसे चुने?

लगभग सभी राज्यों में कोई ना कोई क्रिकेट एकेडमी जरूर होती है। क्योंकि आज के समय में क्रिकेट इतना लोकप्रिय हो चुका है कि कई लोग हैं जो क्रिकेट एकेडमी से जुड़ना चाहते हैं जिसके लिए क्रिकेट एकेडमी भी अलग-अलग जगहों पर खोली जा रही है।

  • सबसे पहले आप गूगल के माध्यम से अपने शहर या राज्य के क्रिकेट अकादमी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • उसके बाद आप यह देखेगी क्या वह क्रिकेट अकादमी क्रिकेट क्लब के DDCA से संबंधित है या नहीं।
  • यह चेक कर लेने के बाद आप उस क्रिकेट अकादमी के बैकग्राउंड के बारे में भी जानकारियां प्राप्त करें। जैसे कि उस क्रिकेट अकादमी की कुछ के बारे में जाने। इसके बाद अलग-अलग खिलाड़ियों की Review भी पढ़ें।
  • यह सारी जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद जो भी क्रिकेट अकादमी आप को सबसे बेहतर लगती है, आप उस क्रिकेट अकादमी में प्रवेश ले सकते हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?

यदि हम बात करें क्रिकेटर बनने की तो इसमें आपका कोई भी पैसा नहीं लगता है। और ना ही किसी टूर्नामेंट के खेलने पर कोई पैसा लगता है। 

यह आपके Skill पर निर्भर करता है कि आपको टूर्नामेंट में भाग लेने दिया जाएगा या नहीं। परंतु यदि आप क्रिकेट एकेडमी में प्रवेश लेते हैं तो आपको वहां पर क्रिकेट सीखने का पैसा लगता है। 

कई बड़े-बड़े शहरों जैसे – मुंबई, बेंगलुरु, इत्यादि में क्रिकेट अकादमी की 1 महीने की फीस 3000 रुपए से ₹5000 के बीच में होती है। और इन एकेडमी में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपए से ₹1500 का रजिस्ट्रेशन फीस लगता है। 

प्रोफेशनल क्रिकेटर इन हिंदी बनने के लिए आसान टिप्स

यदि आप जानना चाहते हैं कि क्रिकेटर कैसे बन सकते हैं या Cricketer banne ka tarika क्या है तो आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स को फॉलो करके आप बिना अकैडमी केवी क्रिकेटर बन सकते हैं।

  1. यदि आप 18 साल के बाद क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो आप नियमित तौर पर क्रिकेट की 8 से 10 घंटे की अभ्यास जरूर करें। इस खेल में अधिक समय तक खेलते रहने के लिए आपके शरीर के अंदर फुर्ती होना आवश्यक है। इसलिए जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतनी ही जल्दी आप क्रिकेटर बन पाएंगे।
  1. रोजाना क्रिकेट खेलते समय अपनी कमियों को ऑब्जर्व करें और रोज बेहतर बनने का प्रयास करें फुल शो रोज दोबारा उन्हें गलतियों को ना दोहराएं और प्रैक्टिस करते रहें।
  1. यदि आप स्टूडेंट हैं तो आप रोजाना शाम को अपनी पढ़ाई के बाद क्रिकेट की प्रैक्टिस कर सकते हैं और इसका आप चाहे तो 5 से 6 घंटे रोजाना क्रिकेट खेल सकते हैं।
  1. यदि आपने अभी-अभी ही लेकर खेलना शुरू किया है तो आप सबसे पहले टीवी या इंटरनेट के माध्यम से क्रिकेट के नियमों को समझे और क्रिकेट के खेल को समझें पुलिस टावर पर उसके बाद रोजाना कुछ समय तक प्रैक्टिस करते रहे धीरे-धीरे आपको क्रिकेट से संबंधित सभी बेसिक जानकारी हो जाएगी और आप के खेल में भी सुधार होगा

FAQ’s

मुझे क्रिकेटर बनना है क्या करूं?

यदि आप क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप कठिन परिश्रम करें। क्रिकेटर बनने के लिए आपको किसी तरह से डिग्री की आवश्यकता नहीं है बस आप एक अच्छी क्रिकेट अकादमी में जाकर अपने इस केस को बढ़ा सकते हैं।

क्रिकेटर की सैलरी कितनी होती है?

सबसे Lower पोजीशन के क्रिकेटर के साल की सैलरी एक करोड़ से तीन करोड़ के बीच होती है।

क्या मैं 16 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर सकता हूं?

जी हां, आप किसी भी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं, हालांकि आप ध्यान रखें कि आपकी उम्र 20 साल से अधिक ना हो।

दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेटर कौन है?

अभी तक दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी है।

जिला स्तर पर क्रिकेट कैसे खेले?

जिला स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए सबसे पहले आप क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करें और अपने खेल को बेहतर बनाएं। उसके बाद आप अलग-अलग टूर्नामेंट में भाग ले और जिले के स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट को भी खेले।

अंतिम विचार

आज के इस लेख में हमने जाना कि cricketer kaise bane? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको क्रिकेट में कैरियर बनाने का तरीका पता चल पाया होगा। 

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

Leave a Comment