बैंक मैनेजर कैसे बने? (Bank manager kaise bane)

Bank manager होना आज के समय में सबसे उत्तम career options में से एक है। यह नौकरी न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व की सबसे लोकप्रिय jobs में से एक है। भारत में bank की नौकरी करने का scope काफी अधिक है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत में कुल 34 राष्ट्रीय bank हैं, जिनमें से 12 सरकारी और 22 private banks हैं।

इसके लोकप्रिय होने का एक बड़ा कारण यह भी है, कि इसमें salary अन्य professions के मुकाबले ज़्यादा मिलती है। यह ध्यान भी उनमें से हैं जो बैंक में मैनेजर का पोस्ट पाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हम यहां बैंक मैनेजर कैसे बने (Bank manager kaise bane) बैंक मैनेजर बनने की योग्यता, उनकी जिम्मेदारियां आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो आइए फिर बिना वक्त बर्बाद किए इस लेख को शुरू करते हैं –

Bank manager कौन होते हैं?

Bank manager की post एक प्रतिष्ठित post होती है जहां पर आपको bank के day to day operations पर नजर रखनी होती है और इस बात का ख्याल रखना होता है कि plans को ठीक तरह से implement किया जाए और execute किया जाए। एक bank manager के pass किसी भी एक branch की संपूर्ण जिम्मेदारी होती है जिस पर वह अपना नियंत्रण रख सकते हैं और महत्वपूर्ण फैसले अपने level पर ले सकते हैं। 

Bank manager के काम और जिम्मेदारियां

दोस्तों यदि आप bank manager बनना चाहते हैं तो इसमें आप को salary के साथ साथ अधिक जिम्मेदारियों को भी संभालना होगा। एक bank manager के काम और जिम्मेदारियां कुछ निम्नलिखित प्रकार से है –

  • ग्राहकों के लिए आकर्षक सेवाओं को विकसित करना तथा उन्हें execute करना।
  • bank के कर्मचारियों को lead करना तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर ध्यान देना और bank कर्मचारियों की परेशानियों को सुलझाना।
  • इस बात को सुनिश्चित करना कि bank के सभी records तथा bank statements ठीक तरह से बने हों।
  • Operation logistics तथा उत्तम रणनीति बनाना जिससे कि bank सफलता की राह पर अग्रसर होता रहे। 
  • bank operations से संबंधित database विकसित करना।
  • वार्षिक संचालन (operations) और व्यय/ खर्चे (expenditure) बजट तैयार करना।
  • दिन भर के लेनदेन के हिसाब का record रखना।

Bank manager के लिए आवश्यक कौशल

Bank manager बनने के लिए निम्नलिखित skills होना आवश्यक है –

  • नेतृत्व कौशल (leadership qualities)
  • जवाबदेही (accountability)
  • सहयोग (cooperation) 
  • सांख्यिकीय विश्लेषण
  • व्यवसाय प्रबंधन कौशल (business management skills)
  • ग्राहक सेवा कौशल (customer service skills) 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स (communication skills)

Bank manager के प्रकार

एक bank में अलग-अलग प्रकार के manager मौजूद होते हैं। नीचे हमने आपको मुख्य manager के बारे में बताया है। आइए जानते हैं bank manager के प्रकार के बारे में –

Branch Manager 

Bank manager Bank की किसी भी एक branch का प्रमुख होता है और वह अपनी branch से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले ले सकता है। एक bank manager शाखा से संबंधित कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है जिसमें कर्मचारियों तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्य पर नजर रखना, LOC पर ध्यान रखना, marketing करना, ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखना, और इस बात का ध्यान रखना की शाखा अपने लक्ष्य तथा उद्देश्यों को समय पर पूरा कर रही है या नहीं। 

Service Manager 

service manager का कार्य यह होता है कि bank द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी service एस ग्राहकों तक सुविधाजनक रूप से पहुंचे। वह यह भी सुनिश्चित करते हैं कि bank तथा ग्राहकों द्वारा सभी महत्वपूर्ण नियमों का पालन किया जाए। Service manager ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाए रखने उनकी परेशानी खत्म करने तथा चिंताओं को दूर करने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होते हैं।

Senior bank Manager 

Senior bank manager Bank के वरिष्ठ प्रबंधक होते हैं। यह bank की hiring process तथा अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर ध्यान देते हैं। इसके अलावा यह bank कर्मियों के लिए प्रशिक्षण, coaching, विकास और प्रेरणा प्रदान करते हैं और पूर्वानुमान, वित्तीय उद्देश्यों और व्यावसायिक योजनाओं को विकसित करते हैं। 

Junior bank Manager 

junior bank manager, senior bank manager के supervisor के रूप में कार्य करता है। उनका कार्य होता है कि प्रबंधकीय गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करना और ऐसी रणनीति विकसित करना जिससे कि ग्राहक को तथा bank का अधिक से अधिक फायदा हो। उनका कार्य होता है कि bank के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए संभव रणनीति का विकास किया जाए। 

Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

Students paise kaise kamaye?

बैंक मैनेजर कैसे बने? (Bank manager kaise bane) 

bank manager कैसे बने यह जानने के लिए नीचे दिखाई गई step by step guide को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Basic शिक्षा प्राप्त करें

सबसे पहले आपको अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करनी होगी। आप दसवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ pass करें और फिर 12वीं कक्षा में किसी भी stream के साथ board exam clear करें। Commerce लेकर 12th pass करना bank manager बनने के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। 12वीं कर लेने के बाद आवश्यक है कि आपके pass finance या संबंधित विषय में bachelors की degree हो। आप चाहें तो bachelor of commerce (B Com) या bachelor of business association (BBA) कर सकते हैं। 

Banking में अनुभव प्राप्त करें

college पूरा हो जाने के बाद आप banking में नौकरी करके अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। private banks तथा government sector banks में प्रवेश स्तर पर banking की नौकरियां उपलब्ध कराई जाती हैं। हालांकि इन दोनों क्षेत्रों में भर्ती करने की प्रक्रिया अलग होती है। यदि आप government bank से अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको banking कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा देनी होगी। यदि आप ही परीक्षा pass कर लेते हैं तो आप परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO), विशेषज्ञ अधिकारी या clerk के रूप में bank में नौकरी पा सकते हैं। इस तरह से कम से कम 3 वर्ष के अनुभव के बाद आप bank manager बनने के लायक हो जाते हैं।

Masters degree प्राप्त करें

अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद आपको master degree प्राप्त करनी होगी। आप किसी भी reputed college द्वारा finance या business administration में master degree पूरी कर सकते हैं। 

अधिकतर private banks तथा private college आपस में गठजोड़ करके रखते हैं। इस तरह से देश के प्रतिष्ठित colleges सीधे bank manager पदों में भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों का चयन campus interview आयोजित करके करते हैं। 

Banking courses

bank manager बनने के लिए आप निम्नलिखित courses opt कर सकते हैं –

Bachelor of Business Administration (BBA) 

Bachelor of Commerce (B Com)

Master of Commerce (M Com) 

Master of Business Administration (MBA)

Bank manager बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

Bank manager बनने के लिए steps कुछ इस प्रकार है–

परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) 

सरकारी बैंकों में भर्ती आमतौर पर 3 चरणों में पूरी की जाती है जिसमें अन्य परीक्षाओं की तरह है pre, Mains तथा interview शामिल होता है। परीक्षा pass करने वाले उम्मीदवारों की shortlist प्रत्येक चरण के बाद बनाई जाती है तथा अंतिम list, merit list होती है जो कि interview के बाद जारी की जाती है। इसका weightage कुछ इस प्रकार होता है – 80% लिखित test & 20% interview की होती है। 

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam)

यह banking की परीक्षा का सबसे प्रथम चरण होता है जहां पर उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान और current affairs, सामान्य english, गणित, logical reasoning से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। यदि आप prelims की परीक्षा pass कर लेते हैं तो भी आपको Mains परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। Prelims की परीक्षा में negative marking नहीं होती। 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 

Mains की परीक्षा prelims की परीक्षा से कुछ अधिक कठिन होती है। यहां पर उम्मीदवारों से तीन अलग-अलग श्रेणियों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। Mains की परीक्षा का pattern कुछ इस प्रकार है –

मात्रात्मक रुझान 35

तार्किक विचार 35

अंग्रेजी भाषा 30

Mains की परीक्षा में आप को ध्यान पूर्वक सवालों के जवाब देने होते हैं क्योंकि इसमें negative marking की जाती है।

साक्षात्कार (Interview)

Bank manager बनने के लिए तीसरा और मुख्य चरण interview होता है। सफलतापूर्वक prelims तथा Mains की परीक्षा pass करने के बाद ही आपको interview के लिए बुलाया जाता है। interview में pass होने के लिए आपको मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान तथा तार्किक शक्ति पर जोर देने की आवश्यकता होती है। राजनीति, सामाजिक, भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार, बाजार, कृषि, वित्त, पुरस्कार, भारत का संविधान, media, खेल, भारतीय रिजर्व bank और banking से संबंधित वर्तमान में चल रही घटनाओं के बारे में पूछ सकते हैं।

Group Discussion (GD)

यह bank manager बनने के लिए सबसे अंतिम चरण होता है जहां पर आपको एक विषय दिया जाता है और उस विषय पर आपको अपने विचार गहराई से प्रकट करने होते हैं। आपके विचारों को ध्यान में रखते हुए ही आप का मूल्यांकन किया जाता है और आपको bank manager की post दी जाती है। 

FAQ 

बैंक मैनेजर कैसे बनते हैं ?

एक बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू पास करनी होती है और सबसे आखिर में ग्रुप डिस्कशन होता है

बैंकिंग की परीक्षा देने के लिए कितनी पढ़ाई करनी आवश्यक है?

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद आप बैंकिंग के परीक्षा में बैठ सकते हैं।

बैंक मैनेजर के कितने प्रकार होते हैं ? 

मुख्यता बैंक मैनेजर की चार प्रकार होते हैं ब्रांच मैनेजर सर्विस मैनेजर सीनियर मैनेजर और जूनियर बैंक मैनेजर।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट बैंक मैनेजर कैसे बने (Bank manager kaise bane) यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको बताया कि आप bank manager बनने की तैयारी कैसे कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस article में बताई गई हर एक बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी।

यदि आपको यह article पसंद आया है तो इसे share अवश्य करें। यदि आपके मन में bank manager कैसे बने? इससे संबंधित सवाल अभी भी बाकी है तो हमें comment section द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment